Agriculture News Update: अकोला में बेमौसमी बारिश और तूफान से नींबू की फसल चौपट 

क‍िसान तक Delhi | Apr 11, 2024, 10:17 PM IST

देश में में गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. इससे हीट वेव की स्थिति बन रही है. वहीं रबी फसलों की कटाई के बाद किसान जायद फसलों की खेती कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें जायद फसलों की खेती करने के बारे में पूरी जानकारी चाहिए होती है. वहीं गर्मी के कारण मवेशियों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है. इन सबके बीच कई राज्यों में लगातार बारिश की खबरे भी आ रही है. इधर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है जबकि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है और सभी नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

खेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन (Farmers Protest)  अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. इधर देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024)  के प्रसार का शोर जोर पकड़ता जा रहा है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे कर रहे हैं. वही अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति है जबकि कई राज्यों में बारिश की स्थिति देखी जा रही है. किसान रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई करने के बाद जायद फसलों की रोपाई कर रहे हैं. इस मौसम (Weather News) में सब्जियों की खेती अधिक की जाती है. इसके साथ ही इस बढ़ती गर्मी में मवेशियों का खास खयाल रखना पड़ता है. खेती बारे से लेकर पशुपालन तक और खेती कैसे करें इस सवाल के जबाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की हलचल और किसानों के आदोंलन की LIVE Updates के लिए पढ़ते रहें किसान तक...

Apr 11, 2024, 9:42 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी में शामिल होने वालों का डीएनए टेस्‍ट कराया जाए...सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान

Posted by :- Bajpai

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी 'पंजाब की आवाज' है. बादल राज्य भाजपा कार्यकारी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सुमरिन्दर सिंह सिरा को शिरोमणि अकाली दल में शामिल करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. बादल ने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'भाजपा में शामिल होने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए.' उनका यह बयान पार्टी के नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू के दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के कुछ घंटों बाद आया है. 

Apr 11, 2024, 9:38 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्‍ट्र के अकोला में बेमौसमी बारिश और तूफान से नींबू की फसल चौपट 

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के अकोला में पिछले दो दिनों से बेमौसमी बारिश और तूफानी हवा जारी है. इस वजह से लेमन सिटी कही जाने वाले अकोला में नींबू के बाग ध्वस्त हो गए हैं और किसानो की सालों की मेहनत पर पानी फिर गया है. तेज हवा की वजह से नींबू के पेड़ जमीन से ही उखड़कर नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है और वो अब सरकार की ओर मुआवजे की आस लगाए ह‍ुए हैं.  
 

Apr 11, 2024, 8:47 PM (एक वर्ष पहले)

फंड की कमी के चलते कांग्रेस को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना! 

Posted by :- Bajpai

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना था कि इसकी मुख्‍य वजह केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से आया वित्‍तीय संकट है. एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि पार्टी चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और विपक्षी गठबंधन अपनी प्रगति को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद  स्पष्‍ट और ठोस बहुमत हासिल करेगा.  रमेश ने कहा कि हमारे लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश की गई है. उनका कहना था कि कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए और सार्वजनिक धन से हासिल 300 करोड़ रुपये की राशि पीएम ने चुरा ली. 

Apr 11, 2024, 7:39 PM (एक वर्ष पहले)

योगी आदित्यनाथ कल पश्चिमी यूपी में करेंगे फिर से प्रचार

Posted by :- Ravi Singh

योगी आदित्यनाथ कल पश्चिमी यूपी में करेंगे फिर से प्रचार.
दोपहर 12.30 बजे कैराना के गंगोह सहारनपुर में सीएम योगी की जनसभा.
दोपहर 1.45 बजे सहारनपुर के ननौत रोड, बड़गांव, देवबंद में जनसभा.

Apr 11, 2024, 7:28 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Posted by :- Ravi Singh

मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के साथ 17 अप्रैल तक राज्य में बारिश की भी भविष्यवाणी की है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के आने के कारण इस सप्ताह के अंत में उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 13 से 15 अप्रैल के बीच तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं.

Apr 11, 2024, 7:05 PM (एक वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में आग, सामान जलकर राख

Posted by :- Ravi Singh

गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं भी तेजी से सामने आने लगती हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी से सामने आया है जहां एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सोसायटी के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी लेकिन दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही सोसायटी के लोगों और मेंटेनेंस की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि पूरा सामान जलकर राख हो गया.

Apr 11, 2024, 6:22 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने भदोही से काटा सांसद रमेश बिंद का टिकट

Posted by :- Ravi Singh

बीजेपी ने भदोही सीट से डॉ विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है. वह अभी निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक हैं. भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट कट गया है. भदोही से इंडिया गठबंधन की तरफ से TMC के कैंडिडेट ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं. भदोही लोकसभा में भदोही की तीन विधानसभा और प्रयागराज की दो विधानसभा क्षेत्र शामिल है.

Apr 11, 2024, 6:13 PM (एक वर्ष पहले)

कमल को भी खिलने के लिए पानी की जरूरत होती है-जयंत चौधरी

Posted by :- Ravi Singh

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "हमारा चुनाव चिह्न 'हैंडपंप' है और बीजेपी का चुनाव चिह्न 'कमल' है...कमल को भी खिलने के लिए पानी की जरूरत होती है...यह (साइकिल) हाथ से फिसल रही है.''

Apr 11, 2024, 6:04 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान के चुनावी रणभूमि में राहुल गांधी ने ठोकी ताल, 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Ravi Singh

-देवभूमि से देश के दुश्मनों को पीएम की चेतावनी, कहा-अब हम घर में घुसकर करते हैं आतंकियों का खात्मा-दोहराया विकसित भारत का संकल्प-मंदिर और विकास के बहाने विपक्ष पर वार

-राजस्थान के चुनावी रणभूमि में राहुल गांधी ने ठोकी ताल, अनूपगढ़ में बोले-बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है जनता-MSP को लेकर केंद्र पर फिर निशाना

-दिल्ली के पूर्व मंत्री आनंद ने आप नेताओं पर किया प्रहार, बोले-ED नहीं सरकार में भ्रष्टाचार के चलते दिया इस्तीफा-सौरभ पर वार-कहा-दलित ना ही कमजोर है और ना ही बेचारा

-चुनावी महासमर में उतरा लालू परिवार का पीएम पर सीधा हमला, पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही मीसा का कड़ा बयान-सत्ता में आया गठबंधन तो जेल जाएंगे पीएम और उनके मंत्री

-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत-स्कूल पर एफआईआऱ दर्ज-हिरासत में प्रिंसिपल (आजतक ब्यूरो)

Apr 11, 2024, 5:32 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल में 13-15 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी की संभावना

Posted by :- Ravi Singh

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि 13, 14 और 15 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम कार्यालय ने 13 और 14 अप्रैल को सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि के साथ तूफान के लिए "ऑरेंज" अलर्ट भी जारी किया.

Apr 11, 2024, 5:09 PM (एक वर्ष पहले)

बदायूं में कल से नामांकन शुरू लेकिन मैदान में केवल बीजेपी के ही प्रत्याशी

Posted by :- Ravi Singh

कल से तीसरे चरण के नामांकन शुरू हो जाएंगे, लेकिन बदायूं में अभी तक बीजेपी प्रत्याशी के अलावा किसी की स्थिति स्पष्ट नहीं है. शिवपाल यादव द्वारा लगातार अपनी दावेदारी को मना करते-करते अब उनकी तस्वीर धुंधली हो गई है. वहीं दूसरी तरफ बीएसपी अपना प्रत्याशी ही चयन नहीं कर पाई है.

Apr 11, 2024, 5:01 PM (एक वर्ष पहले)

भोपाल में कोडिया सोसायटी में उपार्जन का गेहूं भीगा

Posted by :- Pawan kumar

भोपालः कोडिया सोसायटी में उपार्जन का गेहूं भीगा.

बड़ी लापरवाही आई सामने, वेयर हाउस होने के बाद भी खुले में कई जा रही तुलाई.

तुलाई केंद्र के पास ही में खाली है वेयरहाउस.

वेयरहाउस को अधिकारियों ने अभी तक नहीं दी स्टोरेज की परमिशन.

स्टोरेज की परमिशन नहीं होने की वजह से वेयरहाउस के बाहर ही सोसाइटी द्वारा की जा रही थी खरीद.

भोपाल में खुले में की जा रही खरीद वहीं कई वेयरहाउस पड़े हैं खाली.

पहले से बारिश की संभावना के बाद भी अनाज खाली गोदाम में क्यों नहीं किया गया शिफ्ट, उठ रहे हैं सवाल?

अधिकारियों की मनमानी की वजह से सरकार और वेयरहाउस संचालकों को हो रहा नुकसान.

 

Apr 11, 2024, 4:50 PM (एक वर्ष पहले)

परिवारवाद पर घिरे आरजेडी का पीएम मोदी पर बौखलाहट भरा हमला

Posted by :- Pawan kumar

-ऋषिकेश से पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर धुआंधार वार, बोले-देश के लिए विनाशक भ्रष्टाचार...परिवारवाद पर भी तीखे हमले
-ईद के पाक मौके पर भी ममता बनर्जी का चुनावी राग, बोलीं-सीएए-एनआरसी-सिविल कोड लागू होने का सवाल ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की दंगे पर जनाजा निकालने की चेतावनी
-चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर निशाना, बोले-पड़ोसी से नहीं संभलता है तो हमें बताएं..दहशतगर्दों से निपट लेंगे
-परिवारवाद पर घिरे आरजेडी का पीएम मोदी पर बौखलाहट भरा हमला, मीसा बोलीं-सत्ता में आए तो पीएम जेल में होंगे...शत्रुघ्न सिन्हा का बयान को समर्थन
-हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत..स्कूल पर एफआईआऱ दर्ज...हिरासत में प्रिंसिपल (आज तक ब्यूरो)

Apr 11, 2024, 4:37 PM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रीय भरोसे की गारंटी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैंः अनुराग ठाकुर

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि  ''नेशनल क्रश तो बहुत होंगे, लेकिन राष्ट्रीय भरोसे की गारंटी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैं. ये वो भरोसा है जो देश की जनता को पीएम मोदी पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नहीं लिया'' 2001 से 2024 तक 1 दिन की भी छुट्टी, वो देश के ईमानदार सेवक हैं, उन्होंने अपने जीवन का हर पल देश के विकास के लिए बिताया...''(एएनआई)

Apr 11, 2024, 4:08 PM (एक वर्ष पहले)

एक झटके में हिंदुस्तान से गरीबी मिटा देंगेः राहुल गांधी

Posted by :- Pawan kumar

अनूपगढ़, राजस्थान: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ने कहा कि "...कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी...अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं लाइन फिर हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) खटखट खटखट आता रहेगा और एक झटका से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. (एएनआई)
 

Apr 11, 2024, 3:50 PM (एक वर्ष पहले)

CBI ने भी के. कविता को किया गिरफ्तार

Posted by :- Pawan kumar

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के बाद CBI ने भी के. कविता को किया गिरफ्तार. दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति और मनी लॉन्ड्रिंग के कथित घोटाला मामले में CBI ने किया गिरफ्तार.
पहले ED ने इस मामले में कविता को गिरफ्तार किया था.
ED की हिरासत के बाद वो न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल मे बंद थीं.
भारत राष्ट्र समिति की नेता और राज्य सभा सांसद कल्वकुंतलम कविता गुरुवार को तिहाड़ जेल में ही रहेगी. (संजय शर्मा का इनपुट)

Apr 11, 2024, 3:23 PM (एक वर्ष पहले)

मीसा भारती के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Posted by :- Pawan kumar

RJD नेता डॉ मीसा भारती की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो पहले उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे क्या सोचते हैं? जब तक 2029 तय नहीं हो जाता, 2029 के बाद क्या होगा, यह हम देखेंगे .इनका (आरजेडी) चारा घोटाला जैसा घोटाला है, इन्होंने कागज के टुकड़े पर सड़क बना दी और इसे कभी जमीन पर लागू नहीं किया....

Apr 11, 2024, 3:09 PM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल सरकार पर एलजी का नया एक्शन

Posted by :- Pawan kumar

-ऋषिकेश से पीएम मोदी का भ्रष्टाचार पर धुआंधार वार, बोले-देश के लिए विनाशक भ्रष्टाचार...परिवारवाद पर भी तीखे हमले
-ईद के पाक मौके पर भी ममता बनर्जी का चुनावी राग, बोलीं-सीएए-एनआरसी-सिविल कोड लागू होने का सवाल ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की दंगे पर जनाजा निकालने की चेतावनी
-चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर निशाना, बोले-पड़ोसी से नहीं संभलता है तो हमें बताएं..दहशतगर्दों से निपट लेंगे
-केजरीवाल सरकार पर एलजी का नया एक्शन, निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटाया..सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए भी 15 अप्रैल तक इंतजार
-ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत..कई बच्चे घायल (आज तक ब्यूरो)

Apr 11, 2024, 2:58 PM (एक वर्ष पहले)

भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैंः राहुल गांधी

Posted by :- Pawan kumar

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बीकानेर में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि "सबसे अमीर 22 लोगों के पास उतना ही पैसा है जितना भारत के 70,000 करोड़ लोगों के पास है. किसान एमएसपी मांग रहे हैं, युवा रोजगार मांग रहे हैं, महिलाएं महंगाई से राहत मांग रही हैं. पीएम मोदी किसानों को आतंकवादी कहकर सीधे एमएसपी देने से इनकार कर देते हैं." भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 2:39 PM (एक वर्ष पहले)

अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस छोड़ी थीः रोहन गुप्ता

Posted by :- Pawan kumar

बीजेपी में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस छोड़ी थी. वहां मुझे हर रोज़ अपमानित किया जाता था. सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है. जिनके नाम में राम हैं वो हर रोज़ राम के ख़िलाफ़ बोलने और सनातन के ख़िलाफ़ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे. मेरे बीमार पिता के कहने पर मैंने चुनाव लड़ने से मना किया था. मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं. मैंने कई बार ख़ुद बीजेपी की वाशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी शर्ट बिल्कुल बेदाग़ है.

Apr 11, 2024, 2:21 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड में आकर पुरानी यादें तजा हो जाती हैः पीएम मोदी

Posted by :- Pawan kumar

ऋषिकेश में पीएम मोदी ने कहा, मैं उत्तराखंड आता हूं तो आपसे आशीर्वाद मांगने के साथ ही आप परिवारजनों के साथ पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं. हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन की है, यात्रा की है, यात्रा धामों की है. ऋषिकेश तो आस-पास के कई राज्यों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है.

पीएम ने कहा. उत्तराखंड के युवाओं ने एक हजार से अधिक स्टार्ट अप रजिस्ट्रर किए हैं. इन बातों से गर्व होता है. पिछले वर्ष करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए आए. पिछले वर्ष 55 लाख से अधिक यात्रियों ने उत्तराखंड की यात्रा की. यमुनोत्री, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब के लिए रोप-वे सेवा शुरू हो जाएगी. चारधाम परियोजना के तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को लगभग 900 किमी लंबे हाईवे से जोड़ा जा रहा है.

Apr 11, 2024, 1:36 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी

Posted by :- Pawan kumar

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी किया गया. चुनावी आचार संहिता और धारा 144 उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है. बिना अनुमति के बीजेपी सांसद ने निकाला था गाड़ियों का काफिला. जगह-जगह लोगों द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर किया गया था स्वागत. करनैलगंज, कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में निकाला गया था कई गाड़ियों का काफिला.

Apr 11, 2024, 1:10 PM (एक वर्ष पहले)

तीसरे चरण के मतदान के लिए 12 अप्रैल को जारी होगा नोटिफिकेशन

Posted by :- Pawan kumar

12 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. निर्वाचन आयोग में संयुक्त सचिव अनुज चांडक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी अब पहले के बजाय तीसरे चरण में होगा मतदान. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल को होगी. इसके अगले दिन 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रैल को नाम वापस लेने की प्रकिया होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी. 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. 4 जून को सभी सात चरणों की मतगणना की जाएगी. तीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों के साथ मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन से स्थगित हुआ मतदान भी होगा. (संजय शर्मा का इनपुट)

Apr 11, 2024, 1:03 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी में शामिल होने पर ओडिशा में अयोग्य घोषित किए गए दो बीजेडी विधायक

Posted by :- Pawan kumar

बीजू जनता दल के दो विधायकों, अरबिंद धाली और प्रेमानंद नायक को हाल ही में चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया. (पीटीआई)
 

Apr 11, 2024, 12:40 PM (एक वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया हैः आतिशी, आप नेता

Posted by :- Pawan kumar

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "दिल्ली में हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें किस लिए गिरफ्तार किया गया है? क्योंकि वह मुफ्त बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा और मोहल्ला क्लिनिक देते हैं. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोग नाराज हैं...सब जानते हैं कि राज कुमार आनंद ने इस्तीफा क्यों दिया था? नवंबर में उनके आवास पर 23 घंटे तक छापेमारी हुई थी...उन पर ईडी का काफी दबाव था...''

Apr 11, 2024, 12:16 PM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में भूख हड़ताल पर बैठे 40 नारियल किसान

Posted by :- Pawan kumar

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 40 नारियल किसान भूख हड़ताल बैठ गए हैं. यह हड़ताल अविनाशीपलायम शहर में की जा रही है. किसानों की शिकायत है कि किसी भी पार्टी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी और उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया. किसानों की शिकायत है कि चुनावी वादे किए जाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता. किसानों का धरना इस बात को लेकर है कि राशन वितरण में पाम तेल क्यों दिया जा रहा है. किसानों ने राशन में पाम तेल देने का विरोध किया है. इसी मुद्दे पर किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं.

Apr 11, 2024, 11:52 AM (एक वर्ष पहले)

RJD सांसद डॉ. मीसा भारती का पीएम मोदी पर आरोप

Posted by :- Pawan kumar

RJD सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा, ''...हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण दिखता है...वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं...अगर इस देश के लोग इंडिया अलायंस को (सरकार बनाने का) मौका दें, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे..."

Apr 11, 2024, 11:39 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल सरकार पर एलजी का नया एक्शन

Posted by :- Pawan kumar

-केजरीवाल सरकार पर एलजी का नया एक्शन, निजी सचिव विभव कुमार को पद से हटाया, सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के लिए भी 15 अप्रैल तक इंतजार
-प्रचार युद्ध में आज जबरदस्त गरमागरमी, उत्तराखंड के पौड़ी में पीएम मोदी की रैली, राजस्थान में भी पीएम-राहुल गांधी की जनसभा, मध्यप्रदेश में अमित शाह का मोर्चा
-ईद के पाक मौके पर भी ममता बनर्जी का चुनावी राग, बोलीं-सीएए-एनसीआर-सिविल कोड लागू होने का सवाल ही नहीं, अभिषेक बनर्जी की दंगे पर जनाजा निकालने की धमकी
-लखनऊ में ईद पर सियासी नेताओं का जमघट, एक साथ अखिलेश और यूपी सरकार के मंत्रियों का जश्न, गले मिलकर बधाइयां
-ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, छुट्टी के दिन स्कूल बस का हादसा, 6 मासूमों की मौत..कई बच्चे घायल (आज तक ब्यूरो)

Apr 11, 2024, 11:27 AM (एक वर्ष पहले)

नागपुर में पीएम ने चुनावी संबोधन के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना

Posted by :- Pawan kumar

-नागपुर में पीएम ने चुनावी संबोधन के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना- तीसरी बार जीत से लोकतंत्र पर खतरा वाले बयान पर किया पलटवार.

-वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पीएम का कांग्रेस पर जोरदार हमला, बोले - ये कांग्रेस है जिसने एक देश एक संविधान लागू नहीं होने दिया.

-पीएम मोदी ने एक अमेरिकी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में LAC सीमा विवाद पर कही बड़ी बात, चीन के साथ रिश्ते अहम

-पीएम मोदी ने इंटरव्यू में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया, बोले- भगवान राम का अपनी जन्मभूमि पर वापस लौटने देश के लिए ऐतिहासिक क्षण था.

-लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता के सवालों का भी पीएम ने दिया जवाब, बोले -सिर्फ हमारे संविधान में नहीं, भारत के जीन में है लोकतंत्र. (आज तक ब्यूरो)

Apr 11, 2024, 10:54 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने समाज सुधारक फुले को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रख्यात समाज सुधारक ज्योतिराव फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन अन्याय से लड़ने और समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया और उनके विचार लाखों लोगों को ताकत देते हैं.

मोदी ने एक्स पर कहा, "आज, हम महान महात्मा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं. एक दूरदर्शी समाज सुधारक जिन्होंने अपना जीवन अन्याय से लड़ने और समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया, उनके विचार लाखों लोगों को ताकत देते हैं."

उन्होंने कहा, "शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अथक प्रयासों ने समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी है. आज गरीबों और हाशिये पर मौजूद लोगों को सशक्त बनाने के उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है." (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 10:43 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी से जारी किया सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र

Posted by :- Pawan kumar

गंगटोकः सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी घोषणापत्र जारी होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं, "पिछली सरकारें अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं. लेकिन जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने कहा "लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट एंड एक्ट फर्स्ट" (एएनआई)

Apr 11, 2024, 10:34 AM (एक वर्ष पहले)

तना छेकद कीट के नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप लगाएं किसान

Posted by :- Pawan kumar

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आईएमडी ने कृषि सलाह जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि तना छेदक का नियंत्रण के लिए गर्मियों में धान उगाने वाले किसानों को खेत के पास फेरोमोन ट्रैप और लाइट ट्रैप लगाने की सलाह दी जाती है. 
 

Apr 11, 2024, 10:21 AM (एक वर्ष पहले)

ऋषिकेश में चल रही पीएम मोदी के रैली की तैयारी

Posted by :- Pawan kumar
Apr 11, 2024, 9:58 AM (एक वर्ष पहले)

मेघालय: चुनाव आयोग ने आचार संहित 'उल्लंघन' के लिए विपक्षी वीपीपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Posted by :- Pawan kumar

शिलांग: चुनाव आयोग ने मेघालय में वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी को उसके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन पर नारे लगाकर सत्तारूढ़ एनपीपी के लोकसभा चुनाव अभियान को बाधित करने का आरोप था। कई स्थानों पर सार्वजनिक बैठकों के दौरान.

शिलांग संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एससी साधु ने एनपीपी उम्मीदवार अम्पारीन लिंगदोह के चुनाव एजेंट द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद वीपीपी प्रमुख अर्देंट बसियावमोइट को एक और नोटिस जारी किया कि विपक्षी दल सोशल मीडिया का उपयोग करके "फर्जी खबरें फैला रहा था"

बसियावमोइत को 12 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया कि आदर्श आचार संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 9:47 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी पर अखिलेश यादव का आरोप

Posted by :- Pawan kumar

लखनऊ, यूपी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "...भाजपा झूठ का सहारा ले रही है. वे झूठे वादे करते हैं...सपा का विजन डॉक्यूमेंट किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी का आश्वासन देता है..." (नवीन सूरी का इनपुट)

Apr 11, 2024, 9:32 AM (एक वर्ष पहले)

 तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी टीडीपी

Posted by :- Pawan kumar

हैदराबाद: तेलुगू देशम पार्टी ने तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और यहां संकटग्रस्त पार्टी ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि राज्य में किसे समर्थन दिया जाए, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हालांकि यह पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में एनडीए का हिस्सा है.

हालांकि, टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने कहा कि टीडीपी इस साल जून या जुलाई में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी फिर से शुरू करेगी.

"हालांकि हम एनडीए का हिस्सा हैं, हम तेलंगाना में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. तेलंगाना में आगामी चुनावों में किसे समर्थन देना है इसका निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.अभी तक, इस पर कोई निर्देश नहीं है. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 9:15 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट पर बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग शुरू

Posted by :- Pawan kumar

अगरतला: त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र और रामनगर विधानसभा सीट के निवासियों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए होम वोटिंग बुधवार को शुरू हो गई.

त्रिपुरा पश्चिम में 14.61 लाख पात्र मतदाताओं में से 4,581 दिव्यांग और बुजुर्ग व्यक्तियों ने घर पर मतदान सहायता का अनुरोध किया है.

रामनगर विधानसभा सीट त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 9:04 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब में कम हो रहा कपास की खेती का एरिया

Posted by :- Pawan kumar

पंजाब में कपास का एरिया लगातार घट रहा है. इसे देखते हुए पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और राज्य के कृषि विभाग ने जरूरी निर्देश जारी किया है. यहां के फील्ड अधिकारियों को कहा गया है कि वे किसानों के पास जाएं और उन्हें कॉटन की खेती के लिए प्रेरित करें. इसके लिए जागरुकता कैंप चलाने और छोटी बैठकें करने की भी सलाह दी गई है. किसानों को कहा गया है कि कपास की अधिक उपज लेने के लिए घटिया बीजों की खरीदारी से बचें.

Apr 11, 2024, 8:53 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ शराब मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का बयान 

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले में एक पूर्व आईएएस अधिकारी और उसके बेटे के खिलाफ ईडी के मामले को खारिज करना उसके रुख की पुष्टि है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है और इस बात पर जोर दिया.

पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले "बेशर्मी से झूठ फैलाया" लेकिन पूरा मामला "राजनीति से प्रेरित" था.

एआईसीसी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आरोप लगाया कि एजेंसी की कार्रवाई "दुर्भावनापूर्ण" थी और समान अवसर के सभी मानदंडों के खिलाफ थी. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 8:33 AM (एक वर्ष पहले)

शुभकरण सिंह मौत मामले की जांच में पैनल ने मांगा छह महीने का समय

Posted by :- Pawan kumar

युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच कर रही कमेटी अपना काम पूरा करने के लिए छह महीने का वक्त मांगा है. अपनी अंतरिम रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कमेटी ने छह हफ्ते का समय मांगा है. 21 साल के शुभकरण सिंह की मौत 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान हो गई थी. इस बॉर्डर पर एमएसपी गारंटी को लेकर आंदोलन चल रहा है. कोर्ट के निर्देश पर एक पैनल इस घटना की जांच कर रहा है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैनल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम रिपोर्ट के लिए छह हफ्ते और फाइनल रिपोर्ट के लिए छह महीने का समय मांगा है.

Apr 11, 2024, 8:17 AM (एक वर्ष पहले)

सीएए पर लोगों को गुमराह कर रही ममता बनर्जीः अमित शाह

Posted by :- Pawan kumar

बालुरघाट (डब्ल्यूबी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए पर लोगों को "गुमराह" करने और वोट बैंक की राजनीति के लिए "घुसपैठियों को लाल कालीन का स्वागत" करने का आरोप लगाया, इस बात पर जोर दिया कि शरणार्थियों को नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहिए बिना किसी आशंका के. 

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद बंगाल में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने "भूपतिनगर बम विस्फोट मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश" और एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए टीएमसी सरकार की आलोचना की, (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 7:57 AM (एक वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए मनोहर लाल खट्टर का विरोध करने जा रहे किसान नेता

Posted by :- Pawan kumar

हिसार में पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. ये किसान नेता पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर में अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे थे. सभी किसान नेता कैमरी गांव में जा रहे थे जहां खट्टर को एक जनसभा में आना था. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें दिलबाग सिंह हूडा, सोंबिर पिलानिया, राजीव मलिक, सूबे सिंह बूरा, रमेश मिरका, विजय जागलान, सतपाल शर्मा और शमसेर लडवा शामिल हैं. किसान नेताओं का कहना है कि वे खट्टर से पूछना चाह रहे थे कि अभी तक एमएसपी का मु्द्दा क्यों नहीं सुलझाया गया. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.

Apr 11, 2024, 7:40 AM (एक वर्ष पहले)

भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय के चांसलर के लिए मोदी सही विकल्प: स्टालिन

Posted by :- Pawan kumar

थेनी (तमिलनाडु): तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी पार्टी द्रमुक पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी "भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय के चांसलर" बनने के लिए सही व्यक्ति होंगे.

राज्य में वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री के आरोप का जवाब देते हुए डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कहा, "अगर भ्रष्टाचार के लिए एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाना है, तो मोदी इसके चांसलर बनने के लिए सही व्यक्ति होंगे."

उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा“कोई पूछ सकता है क्यों. इसका उत्तर चुनावी बांड से लेकर पीएम केयर्स फंड और भाजपा के दागी नेताओं के भगवाकरण की 'वॉशिंग मशीन' तक है, भाजपा भ्रष्ट है,'' (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 7:26 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल, प्रियंका अगले सप्ताह असम में प्रचार करेंगे

Posted by :- Pawan kumar

जोरहाट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वंद्रा विपक्षी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए अगले सप्ताह असम का दौरा करेंगे.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वाड्रा 16 अप्रैल को असम के जोरहाट और त्रिपुरा में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे.

जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस ने लोकसभा में अपने उपनेता गौरव गोगोई को नामांकित किया है, जो भाजपा के मौजूदा सांसद टोपोन कुमार गोगोई से मुकाबला करेंगे.(पीटीआई)

Apr 11, 2024, 7:16 AM (एक वर्ष पहले)

संविधान बदलने के इंडिया गठबंधन के आरोपों पर पीएम मोदी का पटलवार

Posted by :- Pawan kumar

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय गठबंधन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि अगर वह तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान बदल दिया जाएगा और इस निरंतर आख्यान से पता चलता है कि विपक्षी गुट नए विचारों के "दिवालियापन" का सामना कर रहा है.

महाराष्ट्र की नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटों से सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में नागपुर जिले के कन्हान शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि मुख्य संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की आत्मा उन्हें अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के लिए आशीर्वाद दे रही होगी, जिसने प्रावधान किया था जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था. 

मोदी ने कहा कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान भी यह आरोप लगाया गया था कि संविधान बदल दिया जाएगा. (पीटीआई)

Apr 11, 2024, 7:00 AM (एक वर्ष पहले)

झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश

Posted by :- Pawan kumar

झारखंड के गुमला, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला- खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.