खेती-किसानी में मौसम का अहम योगदान है. इसे देखते हुए मौसम की हर एक जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के से अधिक100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच किसान यूनियन के नेताओं में एलान किया है कि उनका आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है और आगे रणनीति बनाकर आंदोलन को और धार दी जाएगी. मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्से खासकर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. उन राज्यों में किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. कई हिस्सों में बारिश के कारण खेतों को काफी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं. हालांकि कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की बारिश भी देखी जा रही है. लेकिन अभी तक की कम बारिश से आम, लीची सहित कई खरीफ फसलों का नुकसान देखा जा रहा है. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मोदी का परिवार' नाम से हटाने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, 'चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है.' उन्होंने आगे लिखा है, 'हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से 'मोदी का परिवार' हटा दें. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है.'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि हालिया लोकसभा चुनावों में '400 पार' के नारे के बाद लोगों में संविधान बदलने और आरक्षण हटाने को लेकर आशंका थी. बीजेपी ने अपने एनडीए सहयोगियों सहित 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. मुंबई में कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की बैठक में शिंदे ने कहा, 'विपक्ष की तरफ से झूठे बयानों के कारण हमें कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ. हमें महाराष्ट्र में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.' शिंदे, जिनकी पार्टी शिवसेना ने राज्य की 49 लोकसभा सीटों में से सात पर जीत हासिल की, ने कहा, '400 पार के नारे के कारण लोगों को लगा कि संविधान बदलने और आरक्षण हटाने जैसे मुद्दों पर भविष्य में कुछ 'गड़बड़' हो सकती है. सीएसीपी केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है इसकी स्थापना 1965 में कृषि मूल्य आयोग के रूप में हुई थी और इसे 1985 में इसका वर्तमान नाम दिया गया.
उत्तर प्रदेश में कई जगह पर अधिकतम तापमान में इजाफा जारी है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही. वहीं उत्तरी तराई यानी गोरखपुर और बहराइच में कुछ स्थानों पर भीषण लू की स्थिति रही और दक्षिण में प्रयागराज में भी हालात ऐसे ही बने रहे. यहां पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने के कारण उपखंड के उत्तरी हिस्से में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति सीमित रही. बुंदेलखंड और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में लू की स्थिति नहीं रही. आने वाले 3-4 दिनों में मौजूदा स्थिति के समान या तापमान में वृद्धि की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट है और रात में भी तापमान से कोई राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.
बिहार में गंभीर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. 10 से 14 जून के बीच बिहार के ज्यादातर जिले एक्सट्रीम हीट वेव की चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में जाने से परहेज करने को कहा गया है. सलाह में कहा गया है कि बुजुर्ग और बच्चे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि 17 जून के आस पास प्रदेश में प्री मॉनसून आने की संभावना है. लिहाजा उसके बाद प्रदेश में हिट वेव से भी राहत मिलने की भी संभावना है.
-जीत के बाद रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-यूपी ने नफरत के खिलाफ किया वोट, प्रियंका बोलीं- देश को साफ सियासत पसंद
-ओडिशा में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी ने मोहन माझी के हाथ थमाई कमान, कल सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह, केवी सिंह देव और प्रभाती परीदा बनेंगे डिप्टी सीएम
-मंत्रालय बंटवारे के बाद फुल एक्शन में मोदी सरकार, दिग्गज मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, 100 दिन के एजेंडे पर शुरू हुआ कामकाज
-दिल्ली में पानी संकट के बीच बिजली भी गुल, आतिशी बोलीं-नेशनल पावर ग्रिड फेल, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार और जल बोर्ड पर लगाया पानी चोरी का आरोप
-अधर में लटके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों छात्र, NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, NTA से मांगा जवाब (आजतक ब्यूरो)
बिहार सहकारिता विभाग द्वारा अब प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक समितियों को मज़बूत करने के लिए राज्य के 39 प्रखंड में PVCS और संघ के सब्ज़ी बिक्री केंद्र के निर्माण के लिए स्थानीय नगर निकाय से संपर्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. वहीं अब जुलाई महीने से सहकारिता विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों के साथ बातचीत कर सहकारिता विभाग आगे की कार्य योजना तैयार करेगा. यह जानकारी सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दिया गया.साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के 4477 पैक्सों में कंप्यूटाराइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.जिसमें से 299 पैक्सों में कंप्यूटाराइजेशन का काम लाइव हो चुका है. (अंकित सिंह का इनपुट)
मोहन माझी ओडिशा के नए सीएम होंगे. ओडिशा में 2 डिप्टी सीएम होंगे. प्रवती परिदा और केवी सिंह ओडिशा के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई और अकेले शहर में दोपहर 3.30 बजे तक 48.77 मिमी बारिश दर्ज की गई. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे शहर में 1 जून से अब तक 141.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रकोष्ठ को जलभराव और पेड़ गिरने सहित बारिश से संबंधित घटनाओं के बारे में 23 शिकायतें मिलीं. अधिकारी ने आगे बताया कि ठाणे नगर निगम ने एक होर्डिंग ठेकेदार को एक होर्डिंग को तत्काल हटाने के लिए नोटिस जारी किया, जो पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे पर खतरनाक स्थिति में था. उन्होंने बताया कि नगर निगम को दोपहर में होर्डिंग के बारे में शिकायत मिली, जो एक आवासीय परिसर के पास खतरनाक स्थिति में लटका हुआ था. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और होर्डिंग को हटाने के लिए नोटिस जारी किए.
इस साल गुजरात में मॉनसून चार दिन पहले पहुंचा. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मंगलवार को गुजरात में जल्दी दस्तक दी और इसकी उत्तरी सीमा राज्य के दक्षिणी हिस्से में नवसारी जिले से गुजरी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. आईएमडी अहमदाबाद के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि आमतौर पर गुजरात में मॉनसून 15 जून तक पहुंचता है. उन्होंने कहा, ''अगले दो दिनों में सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.'' गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे समाप्त 24 घंटों में कई जिलों में अलग-अलग इलाकों में 1-40 मिमी बारिश हुई. एसईओसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान महिसागर जिले के संतरामपुर और पंचमहल के मोरवा हदफ में सबसे अधिक 40 और 27 मिमी बारिश हुई. आईएमडी पहले ही कह चुका है कि भारत में जून में सामान्य वर्षा (166.9 मिमी की दीर्घावधि औसत का 92-108 प्रतिशत) होने की संभावना है.
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही बड़े मंगल के अवसर पर आज हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भंडारा करवाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रसाद भी वितरित किया.
इस दौरान मंत्रीगण सुरेश खन्ना, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, धर्मवीर प्रजापति राकेश सचान नंद गोपाल नंदी अनिल राजभर, कपिल देव अग्रवाल, श्रीमती रजनी तिवारी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
संयुक्त किसान मोर्चे का एक केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल दिनांक 13 जून 2024 को लखीमपुर खीरी पहुंचेगी और वहां पर अजय मिश्रा देनी व अन्य आरोपियों के विरुद्ध चार किसने वह एक पत्रकार के जगन्य नरसंहार के मामले में चल रहे अभियोग का ताजा अवलोकन करेगा.
प्रतिनिधि मंडल खीरी के चार किसानों के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए फर्जी केस का भी अवलोकन करेगा और इन फंसाए गए किसानों व उनके परिजनों से बातचीत करेगा.
प्रतिनिधि मंडल शाम को एक आमसभा तथा पत्रकार वार्ता भी संबोधित करेगी.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं
1. श्री राकेश टिकट, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान युनियन।
2. श्री तेजेंद्र सिंह विर्क, अध्यक्ष, तेराई किसान संगठन।3. डॉ आशीष मित्तल महासचिव अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा।
4. श्री रमिंदर पटियाला, प्रेस प्रवक्ता, कीर्ति किसान यूनियन पंजाब।
5. श्री मुकुट सिंह, उप्र महासचिव, अखिल भारतीय किसान सभा।
6. श्री ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा।
7. श्री सोमपाल, उप्र उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन।
8. श्री विजय पाल, केंद्रीय सदस्य, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन।
9. श्री कमलेश यादव, अध्यक्ष, बीकेयू, श्रम शक्ति
पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती क्षेत्र, बिहार, झारखंड के कुछ भागों में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है. उत्तराखंड के कुछ भागों, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश में लू चलने की संभावना है.
बकरीद का त्योहार आने वाला है. बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार को
एक बकरे की बोली लगी, जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी. इसका वजन करीब 120 किलोग्राम है. छिंदवाड़ा के नईम ने इस बकरे को बेचा है. छिंदवाड़ा के नईम भाई ने बताया कि कुर्बान बकरे की कीमत एक लाख 25 हजार रखी थी लेकिन एक लाख रुपये में सौदा हो गया. नईम बकरों को पालने का शौक रखते हैं. नईम ने बताया कि बकरे की अच्छी देखभाल की. उसके खाना में पैष्टिक आहार दिया. बता दें कि नईम पांच साल तक केवल अपने घर के लिए बकरे पालते और कुर्बान करते थे. लेकिन अब बकरों का बिजनेस करने लगे हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर
संसद का विशेष सत्र 24 जून को संभावित
24 जून से 3 जुलाई तक चल सकता है सत्र
8 दिन का हो सकता है विशेष सत्र
नए सांसदों का शपथ ग्रहण 24 जून और 25 जून को हो सकता है
लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को संभावित
यूपी कैबिनेट में 41 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी,
नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी
ट्रांसफर पालिसी , अब किए जा सकेंगे तबादले,कुल 42 प्रस्ताव रखे गए थे कैबिनेट के सामने।
बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी
हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी लेगी सरकार, प्रस्ताव को दी मंजूरी
ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी, पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है
बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को दी मंजूरी
आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर, 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी (निर्मल यादव का इनपुट)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा होगा. बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसका स्थान तय किया जा रहा है. पटेल ने बताया कि किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस-AAP गठबंधन खत्म. इसके बारे में कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने साफ किया कि विधानसभा चुनाव में AAP के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे.
पेपर लीक के आरोपों के बीच नए सिरे से NEET-UG, 2024 परीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया.सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ऐसा लगता है कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए उसे एनटीए से जवाब की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. (एएनआई)
कामकाज संभालने के बाद अपने पहले बयान में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसान कल्याण के लिए काम हो रहा है और ग्रामीण विकास के काम भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं...निरंतरता है. पिछले 10 सालों में बेहतर काम हुए हैं और हमारे घोषणापत्र में भी, चाहे वो किसान कल्याण हो या ग्रामीण विकास, हमने इसके लिए रोडमैप तैयार किया है और हम इन कामों को आगे बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता और सरकार की प्राथमिकता किसान कल्याण है और इसीलिए आज उन्होंने पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं, आज कैबिनेट ने किसान सम्मान निधि जारी करने का जो फैसला लिया है..."(ANI)
-आज से पूरे एक्शन में टीम मोदी, जयशंकर-अश्विनी वैष्णव ने संभाला कामकाज, राजनाथ-अमित शाह भी थोड़ी देर में पहुंचेंगे मंत्रालय
-पदभार संभालते ही विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को कड़ी फटकार, बोले-अच्छे पड़ोसी की नीति सीमापार आतंक की नहीं हो सकती, चीन से समाधान पर जोर
-दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक, अटकी योजनाओं पर फैसले की उम्मीद, नतीजों पर भी बात
-चुनावी प्रचार में टूटी सीमा पर संघ प्रमुख ने जताई चिंता, बोले-युद्ध की तरह लड़ा गया चुनाव, झूठ का इस्तेमाल गलत
-नीट के नतीजों में धांधली पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मार्किंग में घोटाले का संगीन आरोप, सड़कों पर छात्रों का लगातार प्रदर्शन (आजतक)
अमरावती: जनसेना पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश विधानसभा में सदन का नेता चुना.
यह कदम एनडीए विधायकों की बैठक से पहले उठाया गया है जिसमें टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू को सदन में अपना नेता चुनने की बात कही गई है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि जनसेना तेनाली के विधायक एन मनोहर ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में पवन कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. (पीटीआई)
पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के साथ ही एनसीपी (सपा) अध्यक्ष शरद पवार ने जानना चाहा कि क्या उनके पास देश का नेतृत्व करने का जनादेश है.
उन्होंने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूक गई और केंद्र में नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगियों का समर्थन लेना पड़ा.
वरिष्ठ राजनेता पुणे से लगभग 125 किलोमीटर दूर अहमदनगर में राकांपा के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पार्टी सम्मेलन में बोल रहे थे, जहां नवनिर्वाचित पार्टी सांसदों को सम्मानित किया गया. (पीटीआई)
रांची: धन शोधन के एक मामले में जेल में बंद झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य मंत्रिमंडल और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लिखे पत्र में आलम ने कैबिनेट मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है.
आलम ने एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक अन्य पत्र में कहा, "मैं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से अपना इस्तीफा सौंपता हूं. मुझे सीएलपी नेता के रूप में काम करने और सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी रहूंगा." (पीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में धनोर के ग्रामीणों ने धान के मौसम की शुरुआत के लिए पारंपरिक बैल दौड़ का आयोजन किया। किसान और ग्रामीण दौड़ में भाग लेने के लिए एकत्र हुए, जहाँ बैल, अपने मालिकों द्वारा चलाए जा रहे थे, कीचड़ भरे खेतों में दौड़ रहे थे। यह आयोजन, जो स्थानीय परंपरा में गहराई से निहित है, एक उत्सव और कृषि मौसम की शुभ शुरुआत दोनों के रूप में कार्य करता है. (पीटीआई)
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ रहा है और आईएमडी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि "इस मानसून के समय से पहले आने के कारण, हम पिछले 2-3 दिनों के दौरान मुख्य रूप से महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा देख रहे हैं. हम बहुत भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं .इस क्षेत्र में, यानी दक्षिण और मध्य महाराष्ट्र में, यानी मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में, आज बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और फिर धीरे-धीरे कमी आएगी. (पीटीआई)
दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर जल संकट बना हुआ है और निवासियों को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली के लिए 137 क्यूसेक अधिशेष पानी जारी करने का निर्देश दिया था और हरियाणा सरकार से इसके प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा था.
सिंचाई विभाग, यमुनानगर के अधीक्षक अभियंता आरएस मित्तल ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और यूवाईआरबी (अपर यमुना रिवर बोर्ड) को निर्देश दिया है कि यूवाईआरबी के सदस्य यहां आएंगे और हिमाचल प्रदेश द्वारा दिल्ली के लिए छोड़े गए पानी को मापेंगे, और यदि उन्हें (अतिरिक्त पानी) मिलता है तो हरियाणा दिल्ली के लिए अतिरिक्त पीने का पानी जारी करेगा. यूवाईआरबी के सदस्य यहां आए और तीन दिनों तक रुके लेकिन हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा के लिए पांवटा साहिब से पानी नहीं छोड़ा. (एएनआई)
ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में मंगलवार तड़के आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक नगर निगम अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी राजू वारलीकर ने बताया कि आग सारावली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में तड़के करीब तीन बजे लगी.
उन्होंने बताया कि बीएनएमसी की दमकल टीमों के साथ-साथ ठाणे और कल्याण-डोंबिवली की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. (पीटीआई)
ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले और आस-पास के कई किसान गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं. गर्मी के कारण प्रमुख नहरों में पानी नहीं आ पा रहा है क्योंकि उनमें पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. आमतौर पर, केंद्रपाड़ा, पट्टामुंडई, जम्बू और मार्सघाई के किसान मई में नहरों के पानी का उपयोग गन्ना, जूट, ग्रीष्मकालीन धान (बियाली) और सब्जियों की खेती के लिए करते हैं. हालांकि कई नहरों में अभी मरम्मत का कार्य चल रहा है तो काफी धीमी गति से हो रहा है, इसके कारण किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. अधिकारियों का कहना है कि जुलाई के बाद नहरों में पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में वो किसान काफी परेशान हैं जिन्होंने गर्मा धान और गन्ने की खेती की है.
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं आने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए.
यहां रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में संगठन के 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीया' के समापन कार्यक्रम में आरएसएस प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों और समाज में संघर्ष अच्छा नहीं है.
भागवत ने देश के सभी समुदायों के बीच एकता पर जोर दिया और कहा कि देश में बहुत विविधता है, हालांकि लोग समझते हैं कि यह एक है और अलग नहीं है. (पीटीआई)
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 17.09 लाख से अधिक छोटे किसानों को 3,000 रुपये जारी करने का फैसला किया है. राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि लाभार्थी किसानों की सूची तैयार की जा रही है. यह राशि उन किसानों को मुआवजे के तौर पर दी जाएगी जो बारिश पर निर्भर है और नहरों के अंतिम छोर पर रहते हैं. जहां पर पानी की आपूर्ति की स्थिति खराब है. मंत्री ने कहा, "एनडीआरएफ ने 232 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो पर्याप्त नहीं है। इसलिए, हमने एसडीआरएफ से 232 करोड़ रुपये और जोड़े हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला वाराणसी दौरा होगा.काशी क्षेत्र भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि काशी क्षेत्र भाजपा किसान सम्मेलन के लिए स्थल का चयन करने पर काम कर रही है, जो रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा सकता है.
लातूर: सूखा सब्सिडी और अन्य राहत उपायों के वितरण में कथित देरी के विरोध में सैकड़ों किसानों ने रेनापुर तहसील में लातूर-अम्बेजोगाई राजमार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले शेतकारी संगठन के गजन बोलंगे ने संवाददाताओं को बताया कि रेनापुर तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है, लेकिन पात्र व्यक्तियों को अभी तक सब्सिडी और अन्य राहत नहीं मिली है, जबकि उन सभी ने अपना (केवाईसी) विवरण भर दिया है. उन्होंने कहा, "70 प्रतिशत से अधिक पात्र किसानों को सूखा सब्सिडी या अन्य प्रकार की राहत नहीं मिली है. हम इस पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण चाहते हैं. अधिकारियों को बैंकों के प्रबंधन से पूछना चाहिए कि यह पैसा हमारे खातों में क्यों नहीं जमा किया गया है. हम मदद के लिए प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की फसल बीमा सब्सिडी की भी मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को आगामी मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
बयान के अनुसार, बैठक में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, डीडीए, छावनी बोर्ड, एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं.
सरकारी बयान में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में मानसून के लिए अपने विभागों की तैयारियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा दोनों मंत्रियों को मानसून के दौरान संभावित समस्याओं से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी. (पीटीआई)
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश): पुलिस ने बताया कि सोमवार को यहां श्रीराम नगर चौराहे अंडरपास के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब अमित मिश्रा (32) अपनी पत्नी अनीता (30) के साथ उघरपुर स्थित अपने ससुराल से बस्ती लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि उनकी गाड़ी को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिस पर तीन युवक - सूरज (25), दिलीप (21) और स्वराज (19) सवार थे. (पीटीआई)
झारखंड के कई जिले में अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में है. इन जिलों में हीट वेव का असर देखा जा रहा है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है पर दिन चढ़ते ही तेज धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है.