खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. खरीफ सीजन में अच्छी खेती के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होती है. देश में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान धान, मक्का, सोयाबीन और कपास समेत अन्य सब्जियों और फसलों की खेती की तैयारियों में जुट गए हैं. देश के सभी राज्यों में अच्छी बारिश देखी जा रही है. वहीं कुछ राज्यों में बहुत ज्यादा बारिश की वजह से किसान मायूस हैं. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में मौसम से लेकर उन्नत खेती के लिए खाद से लेकर बीज तक की पूरी जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को गोवा में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसने 5 अगस्त तक गोवा के तट पर 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी मौसम का भी अनुमान जताया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. गुरुवार को, दक्षिण गोवा के क्यूपेम में 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी, इसके बाद वालपोई (उत्तरी गोवा) में 174.6 मिमी, सांगुएम (दक्षिण गोवा) में 166.6 मिमी और पोंडा में 140 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने कहा कि आईएमडी ने राज्य में दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें बुधवार रात से भारी बारिश हुई पोरीम विधायक देविया राणे ने विधानसभा में सत्तारी में बाढ़ का मुद्दा उठाया और कहा कि छात्रों की परीक्षाएं छूट गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और जल संसाधन मंत्री सुभाष शिरोडकर को लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. शिरोडकर ने सदन को बताया कि विभाग के इंजीनियर मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. राज्य शिक्षा निदेशक शैलेश झिंगाडे ने बताया कि शिक्षकों को छात्रों के घर पहुंचने तक उनकी देखभाल करने के लिए कहा गया है. झिंगाडे ने कहा कि जिन छात्रों की परीक्षाएं छूट गई हैं, उन्हें राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से इस पहाड़ी राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई और कई नदियां उफान पर आ गईं, अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है और छह घायल हैं. मृतकों में हरिद्वार में छह, टिहरी में तीन, देहरादून में दो और चमोली में एक की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अनुपूरक बजट का दिखावा और खराब बीज और बिजली कटौती से हुई फसल नुकसान पर भाजपा सरकार को घेरा है. अनुपूरक बजट पर बोलते हुए आराधना मिश्रा ने मांग की कि सूखा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए और उन्हें विशेष आर्थिक सहायता पैकेज भी सरकार दे, किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए जिनकी फसलें बिजली न होने की वजह से सिंचाई नहीं हो पाई, खराब बीज की वजह से पूरा उत्पादन नहीं हो पाया, उनको मुआवजा देने की बहुत जरुरत है, और उनका बिजली का बकाया भी माफ होना चाहिए,
दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट है. पुलिस ने इस बाबत सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं और हर तरफ चौकसी बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 15 अगस्त से ठीक पहले आतंकवादी गतिविधियों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरामोटर जैसे हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसमें हैंग ग्लाइडर, मानवरहित हवाई विमान जैसे खिलोने आदि, मानव रहित विमान प्रणाली, सूक्ष्म प्रकाश विमान, दूर से संचालित संचालित विमान, ड्रोन, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान क्वॉर्डकॉप्टर और पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से यह आर्डर जारी कर दिया गया है. ऑर्डर में बताया गया है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत नियम का उल्लंघन करने पर अपराध की श्रेणी में आएगा. यह रोक अगले 15 दिनों के लिए यानी 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगी.
(इनपुट- अरविंद ओझा)
उत्तराखंड के टिहरी और रुद्रप्रयाग ज़िलों में भारी बारिश से बने हालात पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि हमें मौसम विभाग से राज्य में 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट आया था. इस अलर्ट को देखते हुए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया. कल रात बारिश शुरू होने के बाद हमें विभिन्न इलाकों से भूस्खलन, चट्टानें गिरने आदि की खबरें मिलने लगीं. राहत और बचाव के लिए कई जगहों पर टीमें भेजी गईं. अब तक विभिन्न जिलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 गंभीर रूप से घायल हैं. सुबह तक केदारनाथ में लगभग 1000 लोग फंसे हुए थे और 800 लोग केदारनाथ के ट्रेक रूट पर फंसे थे. मौसम की चेतावनी के कारण हमने यात्रा को अगले दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. हमने यमुनोत्री और केदारनाथ ट्रेक मार्गों पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य सरकार ने वायुसेना की मदद ली है. एनडीआरएफ की 12 टीमें और एसडीआरएफ की 60 टीमें बचाव कार्य में जुटीं हैं.
सदन में यूपी के सीएम योगी ने कहा,'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं.' विधानसभा में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत समूचे विपक्ष को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रतिष्ठा ही हासिल करनी होती तो इससे ज्यादा प्रतिष्ठा उन्हें अपने मठ में मिल जाती. इसके साथ ही सीएम योगी ने बुलडोजर के एक्शन पर भी दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बुलडोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है.
2023 से 14 लाख से अधिक किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल माफ किए गए
हमने 1972 से लंबित सरयू नहर परियोजना को पूरा किया और 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई को सुदृढ़ किया
किसानों को ट्यूबवेल के लिए 60 हजार सोलर पैनल उपलब्ध कराए गए
बिजली ढांचे का संक्रमण काल, बड़े बदलाव हो रहे हैं, 46 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे खाता-खाता जैसी योजनाओं के जरिए जनता को बार-बार धोखा दे सकते हैं. मैं कह सकता हूं कि यह सरकार चलेगी, मजबूती से चलेगी और प्रदेश को बदलने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी... हमने कल की गोमती नगर की घटना में जवाबदेही भी तय की है... महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अगर कोई इससे खिलवाड़ करेगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
देश की गति के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है उत्तर प्रदेश.
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने एक ट्रिलियन डॉलर के संकल्प के लिए किए जा रहे प्रयासों का लेखा-जोखा दिया.
सीएम ने कहा- यह अनुपूरक बजट उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने की श्रृंखला का हिस्सा है.
महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिजवे के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, यह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने का बेहतरीन जरिया होगा.
बहुत जल्द जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी चालू होने जा रहा है, यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी बात होगी.
रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है यूपी, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हम खुद करने में सक्षम हुए : मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर सदन को किया संबोधित
- वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति के लिए लाया गया 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट
- मुख्य बजट की 44 फीसदी धनराशि हो चुकी है जारी, 20 फीसदी खर्च भी हुआ है
- पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए बढ़ाया गया बजट का आकार
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट का आकार हो गया है साढ़े सात लाख करोड़ रुपए
- 2015-16 के बजट के आकार से दोगुना हो चुका है प्रदेश का बजट
- यूपी की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ाया गया है प्रदेश के बजट का दायरा
- 11 विभाग के माध्यम से 196 योजना के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का डीबीटी के जरिए हुआ हस्तांतरण
- भारतीय रिजर्व बैंक की व्यवस्था के अनुरूप हम वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में कामयाब हुए
कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज केरल पहुंचे. दोनों नेता वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में बनाए गए विभिन्न राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां लैंडस्लाइड की वजह से चार गांव पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और अभी तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है.
राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे. पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं.
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति वाली अर्जी को खारिज कर दिया है. यह फैसला जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया है. (इनपुट- कुमार अभिषेक)
भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है. स्वप्निल ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए.
पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
पटना, 01 अगस्त 2024 :- पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 6.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमत 6.5 रुपये बढ़ाकर 1,652.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है. मुंबई में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 1,605 रुपये, कोलकाता में 1,764.50 रुपये और चेन्नई में 1,817 रुपये है. हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बिना बदले 803 रुपये बने हुए हैं.
बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में आई एक खराबी की वजह से दुनिया भर में बैंकों से लेकर शेयर बाजार तक में हाहाकार मच गया था, तो वहीं अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक (Cyber Attack) हुआ है और इसके चलते देश के करीब 300 छोटे बैंकों में काम-काज ठप हो गया है. रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की वजह से इन सैकड़ों बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल नजर आए. इंडिया टुडे पर छपी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सी-एज टेक्नोलॉजीस (C-Edge Technologies) कंपनी पर रैनसमवेयर अटैक किया गया. ये कंपनी देश के तमाम छोटे बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट सर्विस देती है. ऐसे में इस कंपनी पर हुए साइबर अटैक का सीधा असर इससे जुड़े लगभग 300 बैंकों पर पड़ा है. इससे जद में आए बैंकों के पेमेंट सिस्टम में भी खराबी देखने को मिली. हालांकि, सी-एज टेक्नोलॉजीस की ओर से इस Cyber Attack को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इस मामले पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार हृदयविदारक है.
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
NDRF, SDRF और राज्य प्रशासन की कई टीमें पूरी क्षमता के साथ राहत व बचाव कार्य में लगी हैं.
ईश्वर से सभी हिमाचलवासियों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना करती हूं.
कल बारिश के दौरान महिला से बदसुलूकी के मामले में DCP, Adl DCP, Acp को हटाया.
Dcp East प्रबल प्रताप सिंह को DCP 112
Adl DCP East अमित कुमावत को Adl DCP Hqrs
Acp गोमतीनगर अंशू जैन को Acp महिला अपराध सेल में ट्रांसफर किया गया
शशांक सिंह Dcp East
Pankaj Singh...Adl DCP east
राघवेंद्र सिंह...Acp गोमतीनगर बनाया गया
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत की सूचना है जहां प्रशासन पानी निकालने का काम कर रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में कोटे में कोटे को मंजूरी दे दी है. अदालत का कहना है कि कोटे में कोटा असमानता के खिलाफ नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की पीठ ने कहा है कि राज्य सरकार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों में सब कैटेगरी बना सकती है, जिससे मूल और जरूरतमंद कैटेगरी को आरक्षण का अधिक फायदा मिलेगा.
अदालत की सात जजों की बेंच ने 2004 में ईवी चिन्नैया मामले में दिए गए पांच जजों के फैसले को पलट दिया है. इस पीठ ने 2004 में दिये उस फैसले को दरकिनार दरकिनार कर दिया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसी/एसटी जनजातियों में सब कैटेगरी नहीं बनाई जा सकती है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला अतंर्गत रामपुर इलाके के समेज खड्ड में बादल फटने की घटना के बाद 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शिमला जिला प्रशासन ने 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश ने इस क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के झाकरी में समेज खड्ड में हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के पास बादल फटा है. शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यम और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार सुबह पांच कांवड़ यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई, जब उनका वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. पुलिस ने यह जानकारी दी। तीन अन्य घायल हो गए.
यह घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के तम तम टोला में सुबह करीब 3 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया.
बालूमाथ उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने पीटीआई-भाषा को बताया, "एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार उनके वाहन पर गिर गया. पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए." (पीटीआई)
लखनऊ में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का लखनऊ आगमन आज
:दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जयंत चौधरी
:शाम 4 बजे आईजीपी में कार्यक्रम में होंगे शामिल
:शाम 6 बजे सीएम योगी से मिलेंगे जयंत चौधरी
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मकान ढहने, इलाकों में बाढ़ आने और राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि चमोली जिले के देवचौली में एक मकान ढहने के बाद बुधवार शाम से एक महिला और एक बच्चा लापता हैं. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद हरिद्वार के खरखरी क्षेत्र में सुखी नदी के किनारे खड़े करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन बह गए. (पीटीआई)
लखनऊ में यूपी विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन
:आज सदन में अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
:जनहित के मुद्दे भी उठाएंगे विपक्ष के सदस्य
:जनहित के कई मुद्दे भी सदन में रखे जा सकते हैं
:विधानसभा सत्र में आज भी हंगामे के आसार
नई दिल्ली: सैन्य कर्मियों ने बुधवार को केरल के वायनाड जिले में खोज और बचाव अभियान तेज कर दिया, जहां भूस्खलन के कारण 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है. सेना ने कहा कि उसने 80 से अधिक शव बरामद किए हैं और लगभग 1,000 लोगों को बचाया है.
मंगलवार को भारी बारिश के कारण वायनाड के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 167 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए. 191 लोग लापता हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों के समन्वय के लिए कोझिकोड में कर्नाटक और केरल उप क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीटी मैथ्यू और ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन के नेतृत्व में एक कमांड और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को पुराने राजिंदर नगर में बाढ़ के कारण तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद नालियों की उचित सफाई, पंपों के संचालन, सड़क मरम्मत कार्य और बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियाती उपाय के लिए एक एसओपी जारी किया.
लोक निर्माण विभाग के एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया है कि नालों से निकाली गई गाद को अधिकतम दो घंटे के भीतर अधिकृत डम्पिंग ग्राउंड में तुरंत डाला जाना चाहिए, क्योंकि बारिश के दौरान गाद को सूखने के लिए सीमित समय मिलता है.
इस मानसून में दिल्ली में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण थोड़े समय में ही जलभराव हो गया. (पीटीआई)
देहरादून: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले में एक मकान ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र के एक गांव में बादल फटने के बाद एक परिवार लापता हो गया है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले में रुड़की के निकट भरपुर गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. (पीटीआई)
नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई, मयूर विहार में तीन घंटे में 119 मिमी बारिश दर्ज की गई, शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और शहर की सरकार ने 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मयूर विहार स्थित मौसम केंद्रों ने 119 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 77.5 मिमी, पूसा में 66.5 मिमी और पालम में 43.7 मिमी वर्षा दर्ज की. (पीटीआई)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शाम साढ़े सात बजे के बाद कम से कम 10 उड़ानों को हवाई अड्डे से डायवर्ट किया गया. इनमें से आठ को जयपुर और दो को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई. (पीटीआई)
उमस भरी गर्मी और खेती-किसानी के मौसम में जारी रखें पर्याप्त बिजली आपूर्ति: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विद्युत आपूर्ति, खाद आपूर्ति, नहरों में पानी और निराश्रित गोवंश को लेकर समीक्षा बैठक की
सीएम योगी ने कहा- सभी मंत्रिगण जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए एक समय नियत करें
बोले सीएम- ऊर्जा मंत्री के पास हर डिस्कॉम के हर दिन की स्थिति का हो पूरा विवरण, मांग-आपूर्ति पर बनाए रखें नजर
ऐसी योजना बनाएं कि प्रदेश में बारिश हो या न हो, लेकिन हर खेत को मिले पानी: योगी
बोले सीएम- जलाशयों में नहरों के माध्यम से पहुंचाएं पानी
प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के अनुसार समय से खाद प्राप्त हो: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा- खाद की कालाबाजारी और तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
गोबरधन योजना को पीपीपी मोड पर प्रदेश के सभी जनपदों में आगे बढ़ाएं: सीएम योगी (नवीन लाल सूरी का इनपुट)
नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी थम सी गई, जिससे शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए, प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और सड़कें नदियों में तब्दील हो जाने से लोग फंस गए.
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने उच्चतम 'लाल' चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को "चिंता के क्षेत्रों" की सूची में शामिल किया है मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया - आठ को जयपुर और दो को लखनऊ भेजा गया. एयरलाइनों ने और भी उड़ानों में व्यवधान की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी है. (पीटीआई)
नई दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के बाद शहर में गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज शाम को हुई भारी बारिश और कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे."
बारिश के कारण बुधवार शाम को सड़कों पर भारी जलभराव और यातायात बाधित हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई. (पीटीआई)