खेती-किसानी में मौसम की भूमिका महत्वपू्र्ण होती है. खरीफ सीजन में अच्छी खेती के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होती है. देश में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही खरीफ सीजन की शुरूआत हो चुकी है. किसान धान, मक्का, सोयाबीन और कपास समेत अन्य सब्जियों और फसलों की खेती की तैयारियों में जुट गए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मॉनसून का विस्तार अब पूरे देश में हो चुका है. अब पूरे देश में अच्छी बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम से लेकर उन्नत खेती के लिए खाद से लेकर बीज तक की पूरी जानकारी 'किसान तक' आपको दे रहा है. दूसरी ओर, किसान आंदोलन के पल-पल के अपडेट्स भी आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ सीजन में फसलों की खेती की पूरी जानकारी के साथ-साथ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी यहां आप पढ़ सकते हैं. नई सरकार किसानों पर खास फोकस कर रही और किसानों के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है. किसानों के लिए नई सरकार की नई योजनाएं क्या है इस पर आपको हम अपडेट्स देते रहेंगे. साथ ही मंडी भाव से लेकर कृषि की नई तकनीक तक की जानकारी आपको यहां पर मिलेगी. इस तरह की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें Agriculture News LIVE Updates...
यूपी के कौशांबी जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है. इस घटना में एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई. वहींं एक स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और अध्यापिका बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं. आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिजली गिरते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.एसडीएम सिराथू ने मौके पर अस्पताल पहुंच कर हाल चाल जाना. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
चंबा जिले के भरमौर इलाके में गुरुवार को लैंडस्लाइड की वजह से मणिमहेश डल झील का रास्ता बंद हो गया. गोइनाल्लाह और दोनाली के बीच हुई इस घटना का एक 19 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वैसे तो मणिमहेश यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलती है लेकिन श्रद्धालु और पर्यटक इन तारीखों के अलावा भी यात्रा करते हैं. प्रशासन ने लोगों से इस रास्ते से न जाने को कहा है और इस रास्ते पर सूचना बोर्ड भी लगाए हैं. राज्य के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की तरफ से बताया गया है कि पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद शिमला और मंडी में चार-चार और कांगड़ा में तीन सहित 12 सड़कें बंद हैं. पूरे राज्य में हल्की बारिश जारी है. 39 मिमी बारिश के साथ कसौली सबसे अधिक बारिश वाला राज्य रहा. उसके बाद धर्मशाला में 22.6 मिमी, पोंटा साहिब में 22 मिमी, नाहन में 13.2 मिमी, ओलिंडा में 8.4 मिमी, सराहन और डलहौजी में 6-6 मिमी और शिमला में 3.5 मिमी बारिश हुई. शिमला में मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने का अनुमान लगाते हुए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है.
स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी के जयपुर एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) जवान को थप्पड़ मारने की खबरें हैं. घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा जांच को लेकर हुए विवाद के दौरान सीआईएसएफ के एक जवान को थप्पड़ मारने के बाद स्पाइसजेट की एक कर्मचारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरतने पर 5 एडीएम एफआर और 5 आपदा विशेषज्ञ से जवाब-तलब किया है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने लापरवाह अधिकारियों से दो दिन में सफाई पेश करने के आदेश दिए हैं.अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो फिर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, प्रतापगढ़, सीतापुर, अंबेडकनगर और बलिया के अधिकारियों को तलब किया है.
यूपी के फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम, 4 महिलाएं सहित 6 की हुई मौत. तीन महिलाएं घायल. जिला अस्पताल में भर्ती, खेत में धान की रोपाई करते समय गिरी बिजली. कुरुस्तीकला में एक युवती समेत तीन महिलाओं की मौत, बरमतपुर में घर के बाहर खड़ी लड़की के ऊपर गिरी बिजली से हुई मौत. खागा तहसील के सुल्तानपुर गांव में खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली. मासूम सहित दो की हुई मौत. सूचना पर पहुंची राजस्व व पुलिस टीम जांच में जुटी.
नोएडा में चलती बस बनी आग का गोला.
बस में अचानक लगी भीषण आग, आसपास मचा हड़कंप.
बस चालक ने किसी तरह बस से कूदकर बचाई अपनी जान.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी.
दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे.
आग लगने से बस पूरी तरह जलकर हुई खाक.
घटना में नहीं हुई किसी प्रकार की जनहानि.
नोएडा के थाना सेक्टर 24 इलाके के सिटी सेंटर के पास हुई घटना. (भूपेंद्र चौधरी का इनपुट)
सीबीआई ने बिहार नीट पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना राकेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई को अदालत से रंजन की 10 दिनों की हिरासत मिली है. पटना और कोलकाता में उसके ठिकानों पर छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. राजीव रंजन उर्फ रॉकी का संबंध संजीव मुखिया से है. कथित तौर पर रॉकी ने ही पेपर लीक कराया और फिर उसे चिंटू को भेजा, जिसने छात्रों को हल किए गए उत्तरों के साथ पेपर बांटे और छापे गए (मुनीष पांडेय/श्रेया का इनपुट).
-नीट पेपर लीक पर फाइनल फैसले का इंतजार, अब 18 जुलाई को नई सुनवाई, आज सीबीआई ने सौंपी स्टेट्स रिपोर्ट, केंद्र का भी हलफनामा
-आम बजट पर मोदी सरकार की फाइनल तैयारी, वित्त मंत्री सीतारमण-आर्थिक विशेषज्ञों के साथ पीएम मोदी की बैठक
-बजट से पहले बिहार में उठी विशेष राज्य के दर्जे की मांग, जेडीयू के बाद जीतन मांझी की पार्टी ने उठाई आवाज, बीजेपी ने साधी चुप्पी-जवाब देने से बची रेणु देवी
-दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट पर AAP का बयान, प्रवर्तन निदेशालय का मकसद नेताओं को जेल में रखना, 45 करोड़ का नहीं दे सके हिसाब, चवन्नी भी नहीं हुआ बरामद
-कर्नाटक में एससी-एसटी के 14 हजार करोड़ से ज्यादा फंड को दूसरे खर्चे के लिए किया गया ट्रांसफर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राज्य सरकार से 7 दिन में मांगा जवाब (आजतक ब्यूरो)
बवाना में मुनक नहर टूटने की वजह से दिल्ली के कुछ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का प्रोडक्शन कम हुआ. आज रात तक सप्लाई नॉर्मल होने की संभावना है. दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने बवाना में जिस जगह मुनक नहर टूटी है, वहां का दौरा करने के बाद मामले में जांच करने का ऐलान किया है. (पंकज जैन का इनपुट)
दिल्ली सरकार ने 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों में बदलाव किया.
गाड़ियों के लिए नई प्रदूषण जांच दरें इस प्रकार हैं:
पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) दो पहिया और तीन पहिया गाड़ियों के लिए 80 रुपये.
पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी (जैव ईंधन सहित) चार पहिया और उससे ऊपर की गाड़ियों के लिए 110 रुपये.
डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए 140 रुपये.
2011 में दरें क्रमशः 60 रुपये, 80 रुपये और 100 रुपये थीं. इससे पहले, 2005 में दरों में बदलाव कर क्रमशः 35 रुपये, 45 रुपये और 60 रुपये किया गया था.
गोरखपुर के किसान करेंगे शिमला के सेब की खेती,
मोटी कमाई की तैयारी
मात्र दो साल में ही आ जाता है फल
शिमला का सेब अब पूरब की तराई में! (नवीन लाल सूरी का इनपुट)
गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा की 25 प्रतिशत बारिश ही हुई है. गुजरात में अब तक सीजन के लिए 223.37 मिमी वर्षा हुई है. इससे किसानों को राहत मिली है. सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में एक कैबिनेट बैठक में भाग लेने के बाद बताया कि 40.26 लाख हेक्टेयर भूमि में बुवाई की गतिविधियां पूरी हो चुकी हैं, जो गुजरात में कुल कृषि योग्य भूमि का 47.04 प्रतिशत है.
-खटीमा में बारिश के बाद बाढ़ के हालात, ड्रोन से ली गई तस्वीरों में कई एकड़ खेत दिखे जलमग्न.
-बिहार के सासाराम में तेज बारिश ने खोली जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल, सदर अस्पताल में पहुंचा बारिश का पानी.
-भारी बारिश से दिल्ली के द्वारका के एंटर रेड लाइट पर जलभराव, वॉटर लॉगिंग से वाहनों की रफ्तार थमी.
-वाराणसी में भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव, घुटने भर पानी में चलती दिखी गाड़ियां.
-गोरखपुर की राप्ति नदी का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, DM कृष्णा करुणेश ने बढ़ते जलस्तर का किया निरीक्षण.
-बिहार के बगहा में गंडक नदी में उफान से बिगड़े हालात, बाढ़ से लोग सड़कों पर रहने को मजबूर.
-बिहार के सासाराम में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुआ अस्पताल, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना.
-बिहार के शिवहर में लगातार बारिश के चलते उफान पर नदियां, बाढ़ जैसे बने हालात.
-बिहार के गोपालगंज में उफान पर गंडक नदी, बाढ़ के कारण कई सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में भरा पानी.
-बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा के गांव में कोसी नदी का तांडव, नदी के तेज बहाव के कारण टूटी पुलिया.
-हिमाचल के चंबा में दिखा कुदरत का कोहराम, देखते ही देखते हुई भयानक लैंडस्लाइड, तस्वीरें आईं सामने.
-चमोली के पातालगंगा में हुआ भयानक भूस्खलन, कैमरे में कैद हुआ बेहद खौफनाक मंजर.
-उत्तराखंड के काशीपुर में भारी बारिश के कारण हुआ जलभराव, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना.
-सिवनी में मूसलाधार बारिश से उफन पर नेवरी नदी ने मचाई तबाही, जलभराव के कारण कई एकड़ फ़सलें हुईं खराब.
-यूपी के शाहजहांपुर में दिखा बाढ़ का कहर, लोगों को बचाने के किए बुलानी पड़ी पीएसी.
इनेलो और बीएसपी ने गठबंधन की घोषणा की है. आगामी हरियाणा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. बीएसपी नेता आकाश आनंद ने कहा कि 6 जुलाई को अभय चौटाला और मायावती के बीच विस्तृत चर्चा हुई और सीटों पर बात हुई. 90 में से बीएसपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी पर इनेलो चुनाव लड़ेगी.
असम में बाढ़ की स्थिति में बुधवार को सुधार हुआ, हालांकि पांच और लोगों की मौत हो गई और 25 जिलों में 14 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. मंगलवार तक राज्य के 26 जिलों में लगभग 17.18 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, डिब्रूगढ़, धुबरी, दक्षिण सलमारा, धेमाजी और कछार जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही इस साल बाढ़, लैंडस्लाइड, तूफान और बिजली गिरने से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 100 हो गई है. (पीटीआई)
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 22 लोगों की जान चली गई है और 27 जून को मॉनसून आने के बाद से दो सप्ताह में राज्य को 172 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से आठ लोग डूब गए, छह ऊंचाई से गिर गए, चार बिजली के झटके से मारे गए और तीन सांप के काटने से मारे गए, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं. मंडी में पांच सड़कें, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बंद हैं. लाहौल और स्पीति जिले के लिंडूर गांव के निवासियों ने कहा उन्हें आशंका है कि भारी बारिश के दौरान 14 घर और 200 बीघा जमीन ढह सकती है.
-नेपाल में फिर से शुरू हुई तेज बारिश.
-बिहार पर एक बार फिर से बाढ़ संकट गहराया.
-गंडक नदी के जलस्तर में फिर से हुआ इजाफा.
-नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही है बारिश.
-वाल्मिकीनगर बैराज से एक बार फिर पानी का डिस्चार्ज बढ़ा
-बैराज से आज 2 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है.
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के अलग अलग क्षेत्रों में 30 से 50 एमएम प्रति घंटा की बारिश के अनुमान के मुताबिक येलो अलर्ट जारी किया है.
बीते 48 घंटों में बारिश में भारी गिरावट आई है। तेज़ बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 268 सड़कें बंद जिन्हें खोलने के लिए 241 मशीनों को लगाया है.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की आवश्यकता .. बिहार के पास प्राकृतिक संसाधनों की कमी है .. जो किसी ऐतिहासिक या भौगोलिक कारण से है , न कि बिहारवासियों की वजह से .. हमारे यहां न तो खदानें हैं, न ही समुद्री तट है .. कुछ राज्यों में सोने या हीरे की खदानें हैं, कुछ के पास लंबा समुद्री तट है .. यह उनकी सरकार या जनता की उपलब्धि नहीं, बल्कि भौगोलिक वरदान है .. हम देश के किसी भी राज्य के मुकाबले तेज़ गति से प्रगति कर रहे हैं .. हालांकि, इतनी प्रगति के बावजूद बिहार अभी भी पिछड़ा हुआ है .. यही कारण है कि हम विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं.. हमें और अधिक सहायता की आवश्यकता है ताकि हम अपने पिछड़ेपन को दूर कर सकें. (शुभम निराला का इनपुट)
नगांव, असम: एक स्थानीय निवासी, एम चौहान ने कहा कि "बाढ़ में घर का सारा सामान, कपड़े सब कुछ नष्ट हो गया. हमारा 15 सदस्यों का परिवार है और हम अब यहीं रह रहे हैं. बाढ़ के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.वहीं जखलाबंधा क्षेत्र की निवासी रीता साहनी और उनके परिवार के सदस्य ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ के पानी में उनके घर में बाढ़ आने के बाद पिछले 10 दिनों से एक तटबंध पर एक छोटे से अस्थायी तंबू में रह रहे हैं. (एएनआई)
मौसम विज्ञानी बीएस यादव ने मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात से सटे इलाकों में अच्छी बारिश हो रही थी, जो फिलहाल कम हो गई है. बारिश अब पूर्वोत्तर दिशा, रीवा, सतना की ओर मुड़ गई है. तापमान बढ़ रहा है. सिंगरौली, मऊगंज में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है." , सतना, मैहर, मेवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी और मुरैना में भारी बारिश हो सकती है, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. (पीटीआई)
रांची स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के बारिश के पैटर्न को देखें तो यह पूरी तरह से शिफ्ट हो गया है और किसानों को इस बदलाव को समझना होगा. एक दशक पहले तक 15 जून से 15 जुलाई तक धान की खेती करने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता था, लेकिन अब राज्य में किसान 15-20 अगस्त तक भी रोपाई करते हैं. इससे उपज में फर्क जरूर पड़ता है. पर अब किसानों को समझना होगा की मॉनसून 15 जून से नहीं आने वाला है. इसलिए उसी के हिसाब से खेती की तैयारी करनी होगी. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का ट्रेंड पूरी तरह से बदल चुका है. अभी सब्जी, मूंगफली, तिल और सूरगुजा की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छा समय है.
झारखंड के रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल एक जून से 10 जुलाई तक राज्य में 135.6 मिली मीटर बारिश हुई है. जबकि इस अवधि के दौरान सामान्य बारिश 285.6 मिली मीटर होनी चाहिए. इस तरह से 10 जुलाई तक राज्य में 53 फीसदी कम बारिश हुई है. झारखंड के 17 ऐसे जिले हैं जहां पर 53 फीसदी बारिश की कमी है. जबकि सात ऐसे जिले हैं जिनकी स्थिति और भी खराब है. इन जिलों में अब तक सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी ने आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों सहित उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधि में वृद्धि की भविष्यवाणी की है.
मध्य प्रदेश के सिवनी में आज नदी में आई बाढ़ से सैकड़ों एकड़ फ़सल ख़राब हो गई, कुरई ब्लॉक के बदलपार गांव में सुबह 4 घंटे हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नेवरी नदी में बाढ़ आ गई। नदी का बहाव इतना ज़्यादा था कि नदी के किनारे पर खेतों से होकर पानी बहता रहा और खेतों में लगी मक्के की फसल पूरी तरह ख़राब हो गई। नेवरी नदी बरसाती नदी है जिसमें सालभर पानी नहीं बहता लेकिन आज लगातार बारिश की वजह से उफ़ान आ गया। दोपहर तक नदी का पानी उतर गया लेकिन तब तक 9 गावों के सैकड़ों किसानों की फसल तबाह हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे कुरई के तहसीलदार शशांक मेश्राम ने बताया कि "क़रीब 9 गांवों में फसलों को नुक़सान की सूचना मिली है, पटवारी और कृषि विभाग का दल कल से सर्वे करेगा। 300 किसानों की 400 एकड़ फसल को नुक़सान पहुँचा है।" बादलपार, मोहगांव, तीतरी, सपापार, बुड्ढी समेत 9 गांवों में फसल को नुक़सान हुआ है।
मुंबई में अभी बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. मुंबई में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 12 जुलाई को भी राज्य में मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है.
जींद के तीन खरख बूरा, तारख और सफा खेड़ी गांव के किसानों ने खेतों में लगातार हो रही बिजली की कटौती के खिलाफ उचाना कलां कस्बे के पास पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. सभी किसान तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे, किसानों कहना है कि रोपाई के समय बिजली की कटौती होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो आंदोलन को और तेज करेंगे.
आटे-दाल का भाव तो आम लोगों को पता होगा मंत्री-अधिकारी तो अयोध्या में जमीनों का भाव पता करने में व्यस्त थे.
इस साल जनवरी से जून के बीच महाराष्ट्र के अमरावती प्रशासनिक संभाग के तहत पांच जिलों में 557 किसानों ने आत्महत्या की है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. अमरावती संभाग में पांच जिले अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल शामिल हैं. अमरावती डिविजन के आयुक्त द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में जनवरी से जून तक संभाग में कुल 557 किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें से सबसे अधिक 170 आत्महत्याएं अमरावती जिले में दर्ज की गईं, इसके बाद यवतमाल में 150, बुलढाणा में 111, अकोला में 92 और वाशिम में 34 किसानों ने आत्महत्या की.रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने 53 मामलों में मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान की है, जबकि 284 मामले जांच के लिए लंबित हैं.
झारखंड में इस बार फिर मॉनसून की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है. राज्य में अब तक सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि कई ऐसे जिलें हैं जहां पर 60 फीसदी से अधिक बारिश की कमी है.हालांकि मौसम विज्ञान के अपने अनुमान में कहा है कि एक दो दिनों में फिर से राज्य में बारिश की गतविधि में तेजी आने की संभावना है.