Agriculture News Update: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, जुलाना से विनेश फोगाट मैदान में

क‍िसान तक Delhi | Sep 6, 2024, 10:44 PM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के अनुसार, आज देश में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा सकती है. हालांकि कई राज्यों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी भागों, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं आंध्र् प्रदेश ,तेलंगाना और मराठवाड़ा में बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम के अलावा आप इस लाइव अपडेट्स में किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आज आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी भागों, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. इधर खेती-किसानी की बात करें तो पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शंभू बॉर्डर पर गतिरोध खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार और किसानों के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अब तक कुछ फैसला नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक तटस्थ किमिटी गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. हरियाणा में एक चरण में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. मौसम के साथ खेती-किसानी की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव अपडेट्स...    

Sep 6, 2024, 10:16 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्‍ट जारी, जुलाना से विनेश फोगाट मैदान में

Posted by :- Bajpai

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, जुलाना से विनेश फोगाट को मैदान में उतारा. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. 

Sep 6, 2024, 9:43 PM (8 महीने पहले)

बजरंग पूनिया बने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

Posted by :- Bajpai

बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रेसलर पूनिया और विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ज्‍वॉइन की है. जहां फोगाट के चुनाव लड़ने की अटकले हैं तो पूनिया फिलहाल चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं. 

Sep 6, 2024, 8:12 PM (8 महीने पहले)

बाड़मेर में पशुपालकों को 5 दिन तक दी गई ट्रेनिंग, बताई गईं एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी

Posted by :- Bajpai

वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के संयुक्त तत्वावधान में “उन्नत पशुपालन तकनीक” विषय पर हनुमानगढ़ जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के पशुपालकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. समापन सत्र में मुख्य अतिथि कैलाश जाजड़ा, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, बीकानेर ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालकों को प्रशिक्षण के दौरान जो उन्नत पशुपालन की तकनीके सिखी है उनकों कृषि  एवं पशुप्रबंधन हेतु क्रियान्वयन करें तभी इन तकनीकों एवं नवाचारों का समुचित लाभ मिल पायेगा. पशुपालकों को गांव में दूसरे किसानों को भी सिखे हुए ज्ञान को प्रसारित करना चाहिए ताकि पूरे गांव का विकास हो सके. प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि टेक्नोलॉजी के युग में पशुपालन के क्षेत्र में परम्परागत तरिकों के साथ-साथ तकनीकी का उपभोग जरूरी हो गया है ताकि उत्पादन अधिक प्राप्त कर सके. 

Sep 6, 2024, 7:57 PM (8 महीने पहले)

हाथरस में रोडवेज बस ने मारी मैक्स लोडर को टक्कर, 12 लोगों की मौत

Posted by :- Bajpai

हाथरस में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की हुई मौत. मृतकों की संख्या बढ़ने की जताई जा रही है आशंका. तेरहवीं का भोज खाकर वापस लौट रहे मैक्स लोडर सवारों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर.  सासनी के मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे मैक्स लोडर सवार लोग. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग भी हुए घायल. हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी. थाना चंदपा क्षेत्र आगरा अलीगढ़ बाईपास स्थित मीतई गांव की घटना. 

Sep 6, 2024, 7:29 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा कांग्रेस ने BJP पर हमला करने के लिए हरियाणवी शैली का गीत जारी किया

Posted by :- Bajpai

हरियाणा कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करने के लिए हरियाणवी शैली का गीत जारी किया.  भाजपा ने झूठी कसमें खाईं, जो पूरी नहीं हुईं और अब जवाबदेही से भाग रही है. हरियाणा कांग्रेस ने राज्य में भाजपा के 10 साल के शासन की आलोचना करते हुए एक गीत जारी किया. गीत में दावा किया गया है कि भाजपा ने झूठी कसमें खाईं, जो पूरी नहीं हुईं और अब वह कांग्रेस के "हरियाणा मांगे हिसाब" से भाग रही है. वीडियो में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तहत बेरोजगारी, किसान संकट, भ्रष्टाचार और पहलवानों के साथ अन्याय जैसे मुद्दों को उजागर किया है. पार्टी यह भी दावा करती है कि लोग 10 साल से भाजपा के झूठे वादों को पूरा करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वे अब पार्टी का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं.  यह गीत भाजपा की विफलताओं को उजागर करने और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन जुटाने के कांग्रेस के प्रयासों का हिस्सा है. 

Sep 6, 2024, 7:00 PM (8 महीने पहले)

बंगाल में 9 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान, डिप्रेशन का दिखेगा असर

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में 9 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान जताया है, क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र गहराकर डिप्रेशन में बदल जाएगा. इसमें कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ने और बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में डिप्रेशन में तब्दील होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि 9 और 10 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

Sep 6, 2024, 6:23 PM (8 महीने पहले)

हरियाणा में जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश फोगाट

Posted by :- Bajpai

पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना से चुनाव लड़ सकती हैं. विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर ग्रामीणों ने बताया कैसा माहौल. गांव बलाली के ग्रामीण बोले, बबीता ने गलत पार्टी चुनी. लोगों ने कहा, विनेश बेटी ने कांग्रेस जॉइन करके सही किया. ग्रामीण विनेश को अपने गृह क्षेत्र बाढड़ा से चुनाव लड़वाना चाहते हैं. कहा, विनेश अपने क्षेत्र से चुनाव लड़े और जनसमस्याओं का समाधान करे. बाढड़ा में विनेश मैदान में आएगी तो जीत का रिकार्ड बनेगा.

Sep 6, 2024, 5:46 PM (8 महीने पहले)

खेती और मेडिसन के लिए भांग को लीगल करेगी हिमाचल सरकार 

Posted by :- Bajpai

 हिमाचल प्रदेश की सरकार जल्‍द ही भांग को कानूनी दर्जा देने वाली है. राज्‍य में एक SoP तैयार किया जाएगा और जल्द ही लोगों के लिए भांग की खेती के बिजनेस की शुरुआत होगी. राज्‍य के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि भांग नशा नहीं है ना ही इससे नशा बढ़ेगा बल्कि इससे राज्‍य का रेवन्यू जरूर. उन्‍होंने दावा किया कि इसके कदम से पहले हिमाचल की सरकार ने जनता की राय जानी है और वह इसके पक्ष में है. जगत सिंह नेगी विधान सभा की सर्वदलीय कमेटी जो भांग की खेती पर बनाई गई उसके मुखिया हैं और उन्‍होंने शुक्रवार को विधानसभा में कमेटी की रिपोर्ट सौंपी है. 

Sep 6, 2024, 5:01 PM (8 महीने पहले)

प्रवीण कुमार ने पैरालिंपिक ऊंची कूद श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता

Posted by :- Pawan kumar

भारत के प्रवीण कुमार ने पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की टी64 ऊंची कूद श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. यह भारत का छठा स्वर्ण पदक है और पैरालिंपिक इतिहास में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्वर्ण पदक है.

Sep 6, 2024, 4:57 PM (8 महीने पहले)

मुंबई के लोअर परेल में टाइम्स टावर बिल्डिंग में आग

Posted by :- Pawan kumar

मुंबई के लोअर परेल स्थित टाइम्स टावर नामक कॉमर्शियल इमारत में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. राहत की बात रही कि हादसे के वक़्त सभी ऑफिस बंद थे, इसलिए किसी के घायल या फंसे होने की खबर नहीं है. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. आग कैसे लगी इसकी जांच स्थानिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम करेगी.

Sep 6, 2024, 4:08 PM (8 महीने पहले)

यूपी के बहराइच में आठ साल के बच्चे पर भेड़िये का हमला

Posted by :- Pawan kumar

यूपी के बहराइच में महसी तहसील में अपने घर के बाहर खेलते समय भेड़िये ने आठ वर्षीय एक लड़के पर हमला कर दिया.
एक सरकारी डॉक्टर ने बताया कि लड़के को चेहरे सहित कई जगहों पर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं. नवीनतम हमला गुरुवार शाम महसी तहसील के गोलवा गांव में हुआ - यह एक ग्रामीण क्षेत्र है जो शहर के थोड़ा करीब है लेकिन पिछले सभी हमलों के क्षेत्रों से दूर है.

Sep 6, 2024, 3:46 PM (8 महीने पहले)

गोरखपुर में बनेगा फॉरेस्ट्री कॉलेज : मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar

वन विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप चलेंगे डिग्री, डिप्लोमा कोर्स, युवाओं को मिलेगी नौकरी

प्रकृति पर्यावरण की कीमत पर होने वाला विकास क्षणिक और खतरनाक : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने किया दुनिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन

गिद्धराज जटायु के रामायणकालीन स्मरण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम बनेगा ये केंद्र : सीएम योगी

गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में बना है जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र

Sep 6, 2024, 2:48 PM (8 महीने पहले)

पीएम मोदी ने 'जल संचय जन भागीदारी पहल' का शुभारंभ किया

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'जल संचय जन भागीदारी पहल' का शुभारंभ किया. उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमेशा दूरदर्शी और व्यापक दृष्टिकोण रखने वाले देश को पूरी दुनिया के लिए जल संकट से निपटने और समाधान खोजने के लिए आगे खड़े होने की जरूरत है. संस्कृत की एक पंक्ति का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि सभी जीव जल से उत्पन्न हुए हैं और उनका जीवन उसी पर निर्भर करता है. इसलिए जल दान और दूसरों के लिए पानी बचाना सबसे बड़ा दान है और यही बात रहीम दास ने भी कही थी. जिस देश की सोच और दृष्टिकोण अतीत से ही दूरदर्शी और व्यापक रहा हो, उसे जल संकट का समाधान खोजने के लिए दुनिया में आगे खड़े होने की जरूरत है.

Sep 6, 2024, 2:04 PM (8 महीने पहले)

तेलंगाना में जमकर बरस रही आसमानी आफत

Posted by :- Pawan kumar

-विजयवाड़ा में जारी बाढ़ का प्रकोप, कई इलाके सैलाब में डूबे, ड्रोन तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर.
-तेलंगाना में जमकर बरस रही आसमानी आफत, भद्राचलम में बढ़ा गोदावरी नदी का जलस्तर.
-विजयवाड़ा बाढ़ का जायजा लेने गए सीएम नायडू के करीब से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन, अचानक से आई ट्रेन के बाद सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट.
-मुजफ्फरपुर में करोड़ों की लागत से बना सरकारी अस्पताल बन गया भूत बंगला, आजतक नहीं हुआ उद्घाटन.
-भारत-नेपाल सरहद पर दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते करना चाह रहे थे घुसपैठ.(आजतक ब्यूरो)

Sep 6, 2024, 1:26 PM (8 महीने पहले)

कृषि मंत्री ने किया आंध्र प्रदेश का दौरा, कहां हरसंभव किसानों की करेंगे मदद

Posted by :- Pawan kumar

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मैंने अपने किसान भाइयों के खेतों को देखा और नुकसान का आकलन किया. किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. केला, हल्दी, धान और सब्जी की फसलों को 100 परसेंट नुकसान हुआ है. पीएम के निर्देश पर यहां के सीएम संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं. केंद्र सीएम एन चंद्रबाबू नायडू के साथ सहयोग करेगा. राज्य में 3400 करोड़ रुपये से अधिक के एसडीआरएफ फंड का इस्तेमाल प्रभावितों को तत्काल राहत देने के लिए किया जाएगा. पिछली राज्य सरकार ने राज्य में फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया. बुड़मेरु पुल पास के इलाकों में अवैध खनन के कारण ढह गया."कृ

Sep 6, 2024, 1:11 PM (8 महीने पहले)

अब आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे, दो बार गलती हो गई-नीतीश का बयान

Posted by :- Pawan kumar

नीतीश कुमार का बड़ा बयान. हम दो बार उन लोगों के साथ चले गए (RJD), गलती हुई. अब वह कभी नहीं होगा. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने मिलकर बिहार में सारा काम किया है.

Sep 6, 2024, 12:46 PM (8 महीने पहले)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत.

Posted by :- Pawan kumar

कोर्ट ने 'कमल' का चिन्ह पार्टी के प्रतीक के रूप में आवंटित करने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सिर्फ अपने लिए नाम और प्रसिद्धि चाहते हैं. जरा अपनी याचिका देखें. आपने किस राहत का दावा किया है?
याचिकाकर्ता का तर्क है कि देश का राष्ट्रीय पुष्प कमल है. लिहाजा बीजेपी को ये पार्टी प्रतीक और चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करना गैर कानूनी है. लिहाजा भारतीय जनप्रतिनिधित्व अधिनियम यानी आरपी एक्ट 1951 के तहत पंजीकृत राजनीतिक दल को मिलने वाले लाभ पाने की हकदार नहीं है. (संजय शर्मा का इनपुट)

Sep 6, 2024, 12:39 PM (8 महीने पहले)

बीजद ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए पार्टी नेता सुजीत कुमार को निष्कासित कर दिया.

Posted by :- Pawan kumar

बीजद ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए पार्टी नेता सुजीत कुमार को निष्कासित कर दिया.

उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया है.

Sep 6, 2024, 12:15 PM (8 महीने पहले)

हम यह न सोचें कि हम भगवान बन गए हैंः मोहन भागवत

Posted by :- Pawan kumar

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा, कुछ लोग सोचते हैं कि हमें सुलगने के बजाय बिजली की तरह चमकना चाहिए. लेकिन बिजली गिरने के बाद पहले से भी ज्यादा अंधेरा हो जाता है. इसलिए कार्यकर्ताओं को बिजली नहीं बल्कि दीये की तरह जलना चाहिए. जब आवश्यक हो तब चमकें. लेकिन ध्यान रखें कि जब यह चमकेगा तो आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा. मोहन भागवत ने सलाह दी कि विचार की गहराई काम की ऊंचाई को बढ़ाती है. हम भगवान बनेंगे या नहीं, ये तो लोग तय करेंगे. भागवत ने सलाह दी कि हम यह न सोचें कि हम भगवान बन गए हैं. (ओमकार वाबले का इनपुट)

Sep 6, 2024, 11:57 AM (8 महीने पहले)

कोलकाता कांड में पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर शिकंजा

Posted by :- Pawan kumar

-कोलकाता कांड में पूर्व प्रिंसिपल संदीष घोष पर शिकंजा- घर और रिश्तेदारों तक पर ईडी के छापे- मां ने लिखी चिट्ठी- अस्पताल में सबूत मिटाने की कोशिश
-बीजेपी की लिस्ट पर तूफान के बाद कांग्रेस की बारी-आज सीईसी बैठक में नामों पर मंथन- बोले विज- देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं विनेश
-कश्मीर फतह के लिए बीजेपी के वादों-दावों का पिटारा-अमित शाह आज जारी करेंगे घोषणा पत्र- जम्मू में रैली और नेताओं की नाराजगी को लेकर बात
-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर यूपी में शोले-मारे गए मंगेश यादव के घर एसपी नेताओं के जाने को बीजेपी ने ठहराया अपराध का साथ- जाति पर अखिलेश ने घेरा
-शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण पर गहराई सियासत-गिरिराज का सवाल- राहुल अपने मंत्री की बात सुनेंगे या रोहिंग्या के बनेंगे रक्षक- लोगों का विरोध (आजतक ब्यूरो)

Sep 6, 2024, 11:53 AM (8 महीने पहले)

सुबह बरेली की डेलापीर फल मंडी में लगी आग

Posted by :- Pawan kumar

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित डेलापीर फल मंडी में आज सुबह आग लग गई. पूरे मंडी में आग की लपटें दिखाई दे रही थी. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तबतक बहुत नुकसान हो चुका था.

Sep 6, 2024, 11:36 AM (8 महीने पहले)

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज कांग्रेस में होंगे शामिल

Posted by :- Pawan kumar

पहलवान बजरंग पुनिया दोपहर 1:30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इन दोनों के चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं.

Sep 6, 2024, 11:13 AM (8 महीने पहले)

बहराइच में वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए ;n 'ऑपरेशन भेड़िया'

Posted by :- Pawan kumar

बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच में वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' जारी है।

 

Sep 6, 2024, 10:42 AM (8 महीने पहले)

मेरठ के मवाना तहसील में रोते-गिड़गिड़ाते हुए किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

Posted by :- Pawan kumar

मेरठ के मवाना तहसील में एक किसान ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. किसान का नाम इलम सिंह  हैं। जो जमीन को दाखिल-खारिज कराने के सिलसिले में 6 महीने से तहसील के चक्कर काट रहे हैं। इनका काम इसलिये अटका पड़ा है कि इनके पास चढ़ावा चढ़ाने की हैसियत नहीं है।

प्रदेश की किसी तहसील या सरकारी दफ्तर में चढ़ावा चढ़ाए बगैर कोई सुनवाई नहीं होती है।

'सत्ताभोगी' राज में 'भ्रष्टाचार ही सदाचार' बन गया है। यहां जब तक अधिकारियों, बाबुओं और चपरासियों की जेब में दाम नहीं जाता तब तक उनसे कोई काम नहीं हो पाता। सामने वाला फरियादी जिये या मरे इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस उनका हिस्सा मिलना चाहिए।

 

Sep 6, 2024, 10:26 AM (8 महीने पहले)

दिल्ली में सड़कों पर पानी भरने के कारण जाम की स्थिति

Posted by :- Pawan kumar
Sep 6, 2024, 10:11 AM (8 महीने पहले)

दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

Posted by :- Pawan kumar
Sep 6, 2024, 9:50 AM (8 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ से हुए नुकसान का होगा आकलन

Posted by :- Pawan kumar

गृह मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों का गठन किया है जो बाढ़ से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए जल्द ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए गृह मंत्रालय को सिफारिशें करेंगी..." केंद्र सरकार राहत कार्यों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राज्य सरकारों को सभी अपेक्षित और समय पर सहायता प्रदान कर रही है. और बचाव प्रयास। 1 सितंबर की रात को जब भारी बारिश हुई, केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के तहत, राज्य सरकारों को उनके बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए अतिरिक्त एनडीआरएफ टीमों और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को जुटाया गया। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के तहत, विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम कल रात विजयवाड़ा में तैनात की गई है. बाढ़ प्रबंधन, जलाशय प्रबंधन, बांध सुरक्षा के मुद्दों का मौके पर आकलन करने और बाढ़ से तत्काल राहत के लिए सिफारिशें करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए. इस टीम का नेतृत्व मैं कर रहा हूं और इसमें एनडीएमए, एनडीआरएफ, केंद्रीय जल आयोग और राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के सदस्य विशेषज्ञ हैं... 

Sep 6, 2024, 9:47 AM (8 महीने पहले)

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार ने दी बाढ़ प्रभावित राज्यों में चलाए जा रहे राहत बचाव कार्य की जानकारी

Posted by :- Pawan kumar

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति पर, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों ने अब तक आंध्र प्रदेश में 350 लोगों को बचाया है और लगभग 15,000 लोगों को निकाला है और तेलंगाना में उन्होंने 68 लोगों को बचाया है और लगभग 3200 लोगों को निकाला है. उन्होंने कई प्रभावित लोगों को अस्पताल से पहले उपचार भी प्रदान किया है और फंसे हुए परिवारों को भोजन और राहत सामग्री वितरित करने में स्थानीय प्रशासन की सहायता कर रहे हैं. भारतीय वायुसेना और नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने 65 उड़ानें भरी हैं और आंध्र प्रदेश में प्रभावित लोगों तक लगभग 71,000 किलोग्राम भोजन और राहत सामग्री पहुंचाई गई है...

Sep 6, 2024, 9:25 AM (8 महीने पहले)

मुंबई की सात मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई

Posted by :- Pawan kumar

मुंबई: मुंबई में शुक्रवार को एक सात मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई.

अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल इलाके के कमला मिल परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई.

अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने इसे स्तर 2 (गंभीर) आग घोषित कर दिया है और आठ दमकल गाड़ियां तथा अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर भेज दिए हैं. (पीटीआई)

Sep 6, 2024, 9:01 AM (8 महीने पहले)

बहराइच में भेड़िये के हमले में 10 वर्ष का बच्चा घायल

Posted by :- Pawan kumar
Sep 6, 2024, 8:47 AM (8 महीने पहले)

आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावि क्षेत्रों  का हवाई सर्वेक्षण करेंगे कृषि मंत्री

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह आज आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में प्रभावित किसानों से बातचीत करेंगे. वह तेलंगाना के खम्मम में प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंग. बाद में वह हैदराबाद में तेलंगाना के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. (

 

Sep 6, 2024, 8:34 AM (8 महीने पहले)

दिल्ली के कई क्षेत्रं में हुई झमाझम बारिश

Posted by :- Pawan kumar
Sep 6, 2024, 8:23 AM (8 महीने पहले)

विजयवाड़ा में बुडामेरु में दरारों को भरने के लिए सेना की मदद ली जा रही है: आंध्र के मुख्यमंत्री

Posted by :- Pawan kumar

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कहा कि विजयवाड़ा में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुदमेरु नदी में आई दरारों को भरने के लिए सेना की टीमों को बुलाया जा रहा है.

विजयवाड़ा में एनटीआर जिला कलेक्ट्रेट में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि चौहान को इस आपदा के बारे में अवगत करा दिया गया है। नायडू के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे.

इससे पहले दिन में चौहान ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. (पीटीआई)

Sep 6, 2024, 8:17 AM (8 महीने पहले)

दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश

Posted by :- Pawan kumar
Sep 6, 2024, 8:03 AM (8 महीने पहले)

उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Pawan kumar

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान और उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Sep 6, 2024, 7:53 AM (8 महीने पहले)

आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

Posted by :- Pawan kumar

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी भागों, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश  होने के आसार हैं.

Sep 6, 2024, 7:46 AM (8 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश में बाढ़ के कारण 1.8 लाख हेक्टेयर में फसलें बर्बाद: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Pawan kumar

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में बाढ़ से 1.8 लाख हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई हैं और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया.

बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आए चौहान ने कहा, "फसलों को बहुत नुकसान हुआ है... यहां फूलों की खेती होती है, हल्दी की खेती होती है, सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि आकलन प्रक्रिया शुरू हो गई है और एनडीआरएफ की टीमें तथा कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि "नुकसान का आकलन कार्य पूरा होने के बाद केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी. (पीटीआई)

Sep 6, 2024, 7:41 AM (8 महीने पहले)

झारखंड में आज बारिश की संभावना

Posted by :- Pawan kumar

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखाई देने वाला है. इसके प्रभाव से राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है इस समय यह लो प्रेशर एरिया आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगले दो दिनों के बाद यह उत्तर की तरफ बढ़ेगा. मौसम वैज्ञाविक अभिषेक आनंद ने कहा कि मानसून ट्रफ इस वक्त सूरतगढ़, रोहतक, ओराई, मांडला से होते हुए आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.इलके प्रभाव से आज कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने के लिए मिल सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है.