मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सोयाबीन, अरहर, तूअर, मसूर, उड़द, ऑयल सीड की किस्मों सहित दलहन और तिलहन के उत्पादन की दिशा में वृद्धि के लिए हमें और आगे कदम बढ़ाना होगा. चौहान ने यह भी कहा कि हमें माइनस 5 और प्लस 10 के फॉर्मूले को अपनाते हुए काम करना होगा. इस फॉर्मूले का मतलब है 5 मिलियन (50 लाख) हेक्टेयर चावल का एरिया कम करना है और 10 मिलियन (एक करोड़) टन चावल का उत्पादन उतने एरिया में ही बढ़ाना है. इस मकसद से काम करने से जो क्षेत्रफल बचेगा, उसमें दलहन और तिलहन की खेती पर जोर दिया जाएगा. चौहान ने कहा कि किसान भाई-बहनों खासतौर पर युवा किसान से अपील करती हूं कि उन्नत खेती के लिए सामने आए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि में रिसर्च को किसानों तक ले जाना होना. कृषि वैज्ञानिक और किसान एक हो जाएंगे तो चमत्कार हो जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि ये किस्में राष्ट्र में दूसरी हरित क्रांति का बिगुल बजाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी.' खाद्यान्न सुरक्षा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि भारत के पास किसी भी मुश्किल स्थिति के लिए पर्याप्त खाद्यान्न है. उनका कहना था कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लक्ष्य के साथ तेजी से काम चल रहा है.
पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को कहा कि उनका राज्य हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं छोड़ने देगा. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा सरकार पर इसे लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उनका यह बयान हरियाणा में एक सर्वदलीय बैठक के एक दिन बाद आया है जिसमें पंजाब सरकार से बिना शर्त पानी छोड़ने को कहा गया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पानी छोड़ने के निर्देश का पालन नहीं करना 'असंवैधानिक, अमानवीय' और संविधान के संघीय ढांचे पर हमला है. पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे का मुद्दा आप सरकार द्वारा अपने पड़ोसी राज्य को और पानी देने से इनकार करने और भाजपा सरकार के बयानों के साथ बढ़ गया है कि वह हरियाणा के 'पानी के उचित हिस्से' की रक्षा करेगी. पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री धालीवाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के पानी के हिस्से के लिए लड़ रहे हैं.
सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध के माध्यम से पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम नदी पर किशनगंगा बांध पर भी इसी तरह के उपायों की योजना बना रहा है. सूत्रों के अनुसार ये पनबिजली बांध - जम्मू के रामबन में बगलिहार और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा - भारत को पानी छोड़ने के समय को विनियमित करने की क्षमता प्रदान करते हैं. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमले में 26 लोगों, ज्यादातर पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का फैसला किया. विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है. बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का मुद्दा रहा है. पाकिस्तान ने अतीत में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग की है. किशनगंगा बांध को कानूनी और कूटनीतिक जांच का सामना करना पड़ा है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धान की 2 नई किस्मों को देश को समर्पित किया. 'डीआरआर धान 100 (कमला)' और 'पूसा डीएसटी राइस -1' दोनों किस्मों से 30 फीसदी ज्यादा उपज हासिल होगी. साथ ही फसल 20 दिन पहले आ जाएगी. ये दोनों जीनोम एडिटेड धान की किस्में हैं और इन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की तरफ से डेवलप किया गया है.
अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) गिरने की संभावना है.
गुजरात के बनासकांठा में देर रात तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ बेमौसम बारिश के कारण पालनपुर में हर जगह पानी ही पानी है. वहीं पालनपुर-अंबाजी राजमार्ग पर तीन से चार फीट पानी भर गया है.मुख्य राजमार्ग पर जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है जबकि कई छोटे वाहन पानी में फंस गए. वाहन चालक और स्थानीय लोग नाराज हैं क्योंकि सामान्य बारिश में भी राजमार्ग पर पानी भर जाता है. बेमौसम बारिश से किसानों को फसलों के नुकसान का डर सता रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पालनपुर, डीसा, दांतीवाड़ा, अमीरगढ़, वडगाम, धानेरा समेत जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई. देर रात पालनपुर में बेमौसम बारिश के साथ ओले भी गिरे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुपोषण से निपटने और राज्य के लिए एक स्वस्थ भविष्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना शुरू करने की घोषणा की है. बयान में कहा गया है कि इस योजना का मकसद कमजोर परिवारों को पौष्टिक भोजन और सहायता प्रदान करना है. बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान, आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में कुपोषण को दूर करने के लिए एक व्यापक रणनीति की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जो आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पौष्टिक सुबह का भोजन प्रदान करेगी.
दशकों के लंबे विवाद के बाद, आनुवंशिक रूप से संशोधित Genome-Edited धान की दो नई किस्में - 'डीआरआर धान 100 (कमला)' और 'पूसा डीएसटी राइस 1' -अब खेतों में उतरने के लिए तैयार हैं, भारत सरकार के सरल नियमों के तहत जैव सुरक्षा की हरी झंडी मिलने के बाद, ये जीनोम-एडिटेड किस्में आज कृषि मंत्री शिवराज सिह चौहान जारी करेगे.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इन किस्मों से अधिक उपज का दावा कर रहा है.
अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ स्थानों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) पर मध्यम गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश, 40-50 किमी/घंटा की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है.