मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है.
एक्सप्रेसवेज के किनारे उद्योगों की बहार
एक्सप्रेसवेज को सुलभ परिवहन के साथ ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित कर रही है योगी सरकार.
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत अब तक योगी सरकार ने 3827 हेक्टेयर भूमि क्रय की, जो परियोजना के लिए अनुमोदित भूमि का करीब 70 प्रतिशत.
गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भूमि क्रय और अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी.
औद्योगिक गलियारों में वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, दवा और आईटी जैसे उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा.
भूमि क्रय और अधिग्रहण पर योगी सरकार ने अब तक 5500 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की है, इसमें स्टांप शुल्क और निबंधन शुल्क भी सम्मिलित.
भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 20 हजार भूस्वामियों को दिया गया मुआवजा.
ये कॉरिडोर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका.
पहाड़ों पर पड़ रही तपती गर्मी से राहत के आसार.
आज से पहाड़ों पर बदलेगा मौसम का मिजाज.
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला और ऊना में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी किया अलर्ट.
40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी तेज़ हवाएं.
राज्य के जिला बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों समेत की इलाकों में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अजनाला सीमा पर पहुंचकर देश में आए संकट के दौरान सीमा की सख्ती से सुरक्षा करने वाले बीएसएफ अधिकारियों और जवानों का धन्यवाद किया. आज सीमा चौकी शाहपुर पहुंचकर जवानों को मिठाई और फलों की टोकरियां भेंट करते हुए कैबिनेट मंत्री ने पंजाब की ओर से सुरक्षा बलों का धन्यवाद किया. आज सेना से प्राप्त समाचार कि पाकिस्तान ने श्री दरबार साहिब को निशाना बनाया है, के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बहुत घटिया सोच का परिचय दिया है, जिन्होंने इतने बड़े धार्मिक स्थल पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को हवा में ही राख कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है और भविष्य में जब भी उन्हें हमारी जरूरत होगी तो हम पंजाब सरकार और किसानों की तरफ से हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने सीमा पर कंटीली तार की बाड़ के पार खेती कर रहे किसानों की परेशानियों को बीएसएफ अधिकारियों के साथ साझा करते हुए कल से किसानों के लिए गेट खोलने की घोषणा की. धालीवाल ने कहा कि अब हमारे किसान कल से सामान्य रूप से अपने खेतों पर आ सकेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पूसा परिसर, दिल्ली में किया किसानों से संवाद.
सिंधु जल संधि के संबंध में मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर किया किसानों से संवाद.
कृषि मंत्री ने किसानों से कहा, सिंधु जल संधि, देश के साथ अन्याय. पंडित नेहरू ने पाकिस्तान को दिया था, पैसा और पानी.
कृषि मंत्री ने कहा, उस समय 83 करोड़ रुपये और 80 परसेंट पानी पाकिस्तान को दिया. जल विशेषज्ञों ने किया था विरोध, पंडित नेहरू ने संधि के लिए किया था विवश. अपने किसानों का पेट काटकर हम उनको पानी दे रहे, जो आतंकियों को पैदा करने के लिए जवाबदार. हमें गर्व है हमारी सेना पर, उनके शौर्य और पराक्रम पर. हमारी सेना ने तुर्किए, चीन के ड्रोन और मिसाइलों को खिलौनों की तरह मार गिराया. पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों के मलबे से हमारे बच्चे खेल रहे हैं. तीन दिन में ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक अन्याय को समाप्त किया, उनका अभिनंदन. इस पानी का उपयोग अब हमारे देश और हमारे किसानों के हित में किया जाएगा.
चमोली में आफत की बारिश हो ही है. मूसलाधार बारिश के चलते पीपलकोटी मंगनी गदेरा में उफान आ गया है. यहां कई गाड़ियां फंस गई हैं. औली और जोशीमठ में भी बारिश का रौद्र अवतार दिखा है. मई के महीने में पहाड़ों में मूसलाधा बारिश का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि पीपलकोटी में खतरनाक बारिश के चलते यहां मंगनी गदेरा इतनी उफान पर आ गया, मानो कहीं ऊपरी जगहों पर बादल फट गया हो. पीपलकोटी में बद्रीनाथ मार्ग के समीप तीन गाड़ियां भी इस गधेरे में फंस गईं,
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनाज मंडी बनाई जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन महीनों के भीतर 1,450 ट्यूबवेल कनेक्शन उन किसानों को जारी किए जाएंगे, जिन्होंने पहले ही इसके लिए भुगतान जमा कर दिया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 2023 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों से जल्द से जल्द अपेक्षित राशि जमा करने का आग्रह किया.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को सिर कलम करने की धमकी पर अब उनके बड़े भाई और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नरेश टिकैत ने अपने अंदाज में कहा "क्या हम सिर कलम करने लायक हैं? ये कोई तालिबान नहीं जहां कोई भी कुछ भी बोल दे!" गुस्से से भरे नरेश टिकैत ने सवाल उठाया, "भगवान का काम अब इंसान करेगा? अगर हमने कुछ गलत कहा है तो सामने आकर बताओ, लेकिन मोदी सरकार में सिरफिरे ना सिर्फ धमकी दे रहे बल्कि किसान संगठनों को भी बदनाम कर रहे है."
आईएमडी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 22 मई तक आंधी और भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ और अनुकूल हवा पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रवेश से बारिश में वृद्धि होगी. आईएमडी के अनुसार 22 मई तक कई दिनों में उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, मालदा और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा, मुर्शिदाबाद, नादिया और पश्चिम बर्दवान सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में उत्तर बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी दिनाजपुर के जिला मुख्यालय रायगंज में 187 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण बंगाल के कैनिंग में इस अवधि के दौरान 53 मिमी बारिश दर्ज की गई.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ को लेकर व्यापक चर्चा हुई है. कृषि मंत्री ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वार्ता की और कहा कि उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ एक बहुत बड़ा प्रयास है. उनका कहना था कि साझा समन्वय के साथ एक दिशा में काम करने से खेती में चमत्कार हो सकता है.कृषि मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए ही विकसित कृषि संकल्प अभियान एक नई पहल है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की तरफ से राज्यों से ‘एक राष्ट्र. एक टीम, एक कृषि’ की धारणा से काम करने की अपील भी की गई है.
पुलवामा जिले में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के कारण कई घरों और बागों को भारी नुकसान हुआ है. कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
कानपुर चिड़ियाघर के अस्पताल क्षेत्र में दो बाघिन और तीन तेंदुए, (जहां 15 मई को शेर पटौदी की एवियन इन्फ्लूएंजा से मौत हो गई थी) ने खाना बंद कर दिया है और अस्वस्थ हैं. अभी तक गोरखपुर से आए शेर पटौदी, मोर और बतख की मौत हो चुकी है अब बीमारी बाकी जानवरों में भी बीमारी फैल रही है. इसके चलते चिड़ियाघर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और जांच के लिए कई जानवरों के सैंपल लिए गए हैं. स्थिति से अधिकारियों ने पुष्टि की कि एक काले हिरण ने भी अपना भोजन और पानी लेना बंद कर दिया है. पिछले सप्ताह, दो जानवरों- गोरखपुर चिड़ियाघर से गंभीर हालत में लाया गया एक शेर और एक स्वतंत्र रूप से घूमने वाला मोर- की कानपुर चिड़ियाघर में एवियन फ्लू के कारण मौत हो गई थी. बीमारी के लक्षण दिखाने वाले अधिक जानवरों की बिगड़ती हालत ने चिड़ियाघर के अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
(सिमर चावला का इनपुट)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीठापुर स्थित कृषि भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने खरीफ महाभियान-2025 से संबंधित 20 प्रचार वाहन तथा बीज वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया. यह प्रचार वाहन के तहत किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु 'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया. इसके माध्यम से कृषि संबंधी सभी जानकारी किसान पास बुक, बुक, पौधा संरक्षण, फसलों के बाजार मूल्य, मिट्टी की जाँच, मौसम की जानकारी एवं विभाग से संबंधित नवीनतम जानकारी किसानों को उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने 144.72 करोड़ रुपये की लागत से रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश और प्रदेश के साथ-साथ 70 अन्य देशों के क्रेता और विक्रेता शामिल हुए. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना लक्ष्य है.देश ही नहीं, दुनिया में प्रोसेसिंग सेक्टर की अनंत संभावनाएं हैं, लेकिन किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर बाजार नहीं मिल पाता है. इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. चिराग पासवान ने आगे कहा कि विकसित राज्यों की सूची में कई प्रदेश शामिल हो चुके हैं, लेकिन बिहार अब तक पीछे है. हालांकि अब डबल इंजन की सरकार के माध्यम से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैले रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना आवश्यक है और बिहार की बौद्धिक क्षमता की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती. उन्होंने वर्ल्ड फूड इंडिया के आगामी आयोजन (25 से 28 सितंबर) का भी जिक्र किया और सभी को इसमें आमंत्रित किया. इसके साथ ही, उन्होंने बिहार की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाने का संकेत भी दिया.कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में 93 प्रतिशत किसान लघु और सीमांत श्रेणी के हैं. कृषि रोडमैप के माध्यम से खेती में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं. अब समय आ गया है कि पारंपरिक खेती को उद्योग से जोड़ा जाए, जिससे किसान केवल उत्पादक न रहकर उद्यमी भी बन सकें.सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र कृषि है.अब एसएमएस के माध्यम से किसान अपने मोबाइल पर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. सीएम नीतीश कुमार यहां पर कृषि मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग करेंगे. सीएम नीतीश 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे. साथ ही वह राज्य के कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाएं का शुभारंभ करेंगे. इन 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों में 150 महिलाएं भी शामिल हैं. नीतीश कुमार भोजपुर जिले के आरा में 144.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना का कार्यारंभ करेंगे.
यूपी के पीलीभीत में बाघ के हमले में एक किसान की मौत की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि गन्ने के खेत मे पानी लगा रहे किसान को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने देर रात तक हंगामा काटा. साथ ही शव को भी पुलिस के हवाले नही किया. यह पिछले पांच दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है.बाघ लगातर तीन महीनों से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा है. यहां की पूरनपुर तहशील के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव चतीपुर निवासी किसान रामप्रसाद उर्फ प्रसादी (45) को गन्ने के खेत मे पानी लगाते समय बाघ ने हमला कर दबोच लिया. कुछ दूरी पर मौजूद बेटे ,भतीजे व ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ पीछे हट गया. लेकिन तब तक रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी.
मॉनसून के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा, अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
बिजनौर में खेत पर चारा लेने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला. गुलदार महिला का पूरा चेहरा और कंधा भी खा गया और शरीर को भी कई जगह से जख्मी कर दिया. गुलदार के लगातार हमलों से स्थानीय ग्रामीण और किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
आईएमडी ने भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते 20-22 मई तक गोवा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 23-24 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. पिछले दो-तीन दिनों से गोवा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. हालांकि, अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री के 'लैब टू लैंड' की अपील को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से 29 मई से 12 जून, 2025 तक प्री-खरीफ सीजन के दौरान 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' नामक एक राष्ट्रीय आउटरीच पहल शुरू की जा रही है. इस अभियान में 65,000 से अधिक गावों में वैज्ञानिक दल किसानो से सीधी वार्ता होगी. इस अभियान को 723 जिलों में चलाया जायेगा और हर जिले के लिए 3 टीमें होंगी. हर टीम में 4-5 विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नवोन्मेषी किसान आदि शामिल हैं. इस अभियान के दौरान 1.30 करोड़ से अधिक किसानों के साथ सीधा संवाद होगा. हर टीम रोजाना 3 पंचायतों में कार्यक्रम करेंगे जिसमे करीब 500-600 किसान भाग लेंगे. वीआईपी और जन प्रतिनिधि (मंत्री, सांसद, विधायक आदि) तथा केन्द्र और राज्य सरकारों के उच्च अधिकारी भी इस अभियान में भाग लेंगे. कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि 11 महीने लैब में एक महीने किसानों के साथ रहेंगे साइंटिस्ट और किसानों के लिए काम करेंगे. उन्होंने बताया कि देश के 18 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती करने का फैसला लिया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अभियान के बारे में कुछ खास बातें बताईं-
कृषि मंत्री के अनुसार हमारे पास 16 हजार वैज्ञानिक हैं. अभियान के लिए हम 2170 टीमें बनाएंगे. एक टीम में चार साइंटिस्ट होंगे. किसान वैज्ञानिकों से सलाह लेंगे और उस पर चर्चा करेंगे. ऐसे में किसान और विज्ञान दोनों जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र है एक राष्ट्रऔर एक कृषि एक टीम. जो समस्या है उसकी चर्चा के हिसाब से साइंटिस्ट रिसर्च करेंगे. किसान फायदे की खेती करें, सरकार इसी भाव से विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू कर रही है.
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विकसित भारत का अभियान चला रहे हैं. इसके लिए हमें विकसित कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण की जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए सरकार उत्पादकता बढ़ाने, उत्पादकता की लागत को कम करने, आपदा के दौरान मुआवजा देने, उत्पादकता की बेहतर दरें प्रदान करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है. उनका कहना है कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार के कई संगठन इस काम कर रहे हैं.
वडनेरे समिति की रिपोर्ट रद्द करने और दूसरी अध्ययन समिति नियुक्त करने की मांग को लेकर सांगली में अंकली पुल पर चक्काजाम किया गया है. किसान ने कहा है कि अगर सरकार सांगली, कोल्हापुर के बाढ़ प्रभावित किसानों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती है तो अगली बार वे हाइवे पर चक्काजाम प्रदर्शन करेंगे. जब से कर्नाटक सरकार ने अलमट्टी बांध का निर्माण किया है, तब से सांगली, कोल्हापुर और सतारा जिले हर साल बड़ी बाढ़ का सामना कर रहे हैं. वर्ष 1999 से लगातार बाढ़ आ रही है, जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों, किसानों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं सरकार को भी उनकी भरपाई के लिए हजारों करोड़ रुपए का प्रावधान करना पड़ रहा है. कर्नाटक सरकार ने अलमट्टी बांध की ऊंचाई 519 मीटर से बढ़ाकर 524 मीटर करने की योजना बनाई है. इसके कारण सांगली, कोल्हापुर और सतारा जिलों के अधिकांश हिस्से पानी में डूब जाएंगे. यह क्षेत्र 1999 से हर साल लगातार बाढ़ का सामना कर रहा है, जब अलमट्टी बांध की ऊंचाई 513 मीटर थी. इसलिए, यहां के नागरिक, किसान और व्यापारी आज अलमट्टी बांध के प्रस्तावित विस्तार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है. उन्होंने करीब चार घंटे तक चक्का जाम आंदोलन किया है. इस आंदोलन का नेतृत्व कोल्हापुर विधायक सतेज पाटिल, सांसद विशाल पाटिल, धैर्यशील माने, विधायक विश्वजीत कदम, प्रकाश अबितकर, प्रकाश अवाडे, राजू आवले और अरुण लाड ने किया. इस अवसर पर तीनों जिलों से बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित थे.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस हफ्ते में भारत के बड़े हिस्से में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और हाई अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसाार 18 मई से 24 मई के बीच देश के तटीय और पूर्वोत्तर दोनों क्षेत्रों में संभावित मौसम व्यवधान की उम्मीद है. कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल सहित पश्चिमी तट और प्रायद्वीपीय भारत के समीपवर्ती भागों में 18 मई से 24 मई तक तेज बारिश की आशंका है. इन क्षेत्रों में लगातार बारिश होगी जिससे स्थानीय स्तर पर बाढ़ और जलभराव की चिंता बढ़ जाएगी.
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. प्रदेश में आने वाले दिनों में आम जनता को भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मई तक बारिश हो सकती है. इसी क्रम में 19 मई यानी सोमवार को प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.
आज यानी 19 मई को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों से महत्वपूर्ण संवाद करने वाले हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित ICAR के पूसा परिसर में कृषि मंत्री किसानों से मुखातिब होंगे. बताया जा रहा है कि वह उत्तर भारत के किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ वार्ता में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान संगठन मौजूद रहेंगे. ये संगठन उन राज्यों से आते हैं जिन्हें सिंधु नदी के पानी का फायदा मिलता है.इस वार्ता में पाकिस्तान के साथ निरस्त की गई सिंधु जल संधि पर होगी चर्चा होगी. शिवराज सिंह किसानों को बताएंगे कि किस तरह से यह निर्णय उनके भले के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है. साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि कैसे इतिहास में कांग्रेस सरकारों के गलत फैसलों से उत्तर भारत के किसानों को नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री सिंधु जल संधि के कारण भारत को अभी तक हुए नुकसान पर भी चर्चा करने वाले हैं.
महाराष्ट्र में मॉनसून से पहले कई हिस्सों में असामान्य बारिश हो रही है. कई जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अब पुष्टि की है कि बारिश की गतिविधि में वृद्धि के साथ, मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं और मुंबई और महाराष्ट्र में मानसून जल्दी आ जाएगा.