Agriculture News: विकसित भारत के निर्माण के लिए जनता को लड़ना पड़ेगा, पदयात्रा में बोले शिवराज

क‍िसान तक May 26, 2025, Updated May 26, 2025, 7:37 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

May 26, 2025, 7:37 PM (2 दिन पहले)

विकसित भारत के निर्माण के लिए जनता को लड़ना पड़ेगा, पदयात्रा में बोले शिवराज

Posted by :- Ravi Singh

अपनी पदयात्रा के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मित्रों, ये विकास यात्रा एक संकल्प है प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत का निर्माण और विकसित भारत के निर्माण के लिए जनता को लड़ना पड़ेगा. आज मैं आपको ऐसी खुशखबरी हो आ तो पहले ही गई, लेकिन फिर भी बता रहा हूं. भारत की पहले अर्थव्यवस्था थी 11वें नंबर पर, 2014 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ, अर्थव्यवस्थ घटते-घटते धीरे धीरे इंग्लैंड वगैरह सबको पीछे छोड़कर हम 5वें नंबर पर आ गए, अब हम चौथे नंबर पर आ गए जापान को भी पीछे छोड़कर, तो नीतिगत बदलाव आया है 2014 के बाद, तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं. 

May 26, 2025, 6:57 PM (2 दिन पहले)

इस महीने के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ होगी बारिश

Posted by :- Ravi Singh

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बारिश होगी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. मई का महीना अब तक का सबसे गर्म महीना माना जा रहा है. मौसम विभाग ने अपने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गरज, बिजली और बारिश की संभावना है. 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता ह.

May 26, 2025, 6:23 PM (2 दिन पहले)

सिंचाई की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं कांगड़ा जिले के किसान

Posted by :- Ravi Singh

कांगड़ा जिले के साल्कोह गांव के किसान दो साल पहले विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित 4.76 करोड़ रुपये की चेक डैम परियोजना के पूरा होने के बावजूद सिंचाई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. यह परियोजना श्रीराम गरेली खाद जल उपभोक्ता समूह (जल उपयोगकर्ता समिति) भदवार-1 योजना के तहत शुरू की गई थी. बागवानी विकास परियोजना के तहत 200 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई करने और 360 किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन निराश ग्रामीणों का कहना है कि उनके खेतों तक पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है.

May 26, 2025, 5:55 PM (2 दिन पहले)

कच्छ में पानी नहीं था पर किसान पानीदार थे, पीएम मोदी ने कहा

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी ने भुज में कहा, अपना तिरंगा झुकाना नहीं चाहिए. कच्छ की पावन धरा पर आधारित माता के आशीर्वाद हमारी सारी आधा पूरी करती है, माता ने हमेशा इस धरती पर कृपा रखी, में माता को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. साथियों मेरा और कच्छ का नाता पुराना है, आपका प्यार इतना है कि मैं कच्छ आने से खुद को रोक नहीं पाता. मैं राजनीति में नहीं था, सत्ता से लेनादेना नहीं था तब भी कच्छ लगातार आना मेरी सहज कार्यरचना थी, चप्पे पर जाने का मौका मिला. कच्छ के लोग, आत्मविश्वास और अभावों के बीच आत्मविश्वास से भरे लोग मुझे दिशा देते रहते हैं. पुरानी पीढ़ी को पता होगा, नए को पता ना हो, आज यहां जीवन आसान हो गया, तब यहां हालात कुछ और थे. सीएम के तौर पर नर्मदा का पानी कच्छ में आया, वो दिन दिवाली बन गया था. पानी के लिए तरसता कच्छ, मां नर्मदा ने हम पर कृपा की. मैं सीएम था, लोग गिनते थे, सीएम कितनी बार कच्छ आते थे, लोग गिनते थे, कुछ कहते कि मोदी ने सेंचुरी लगा दी. कच्छ में पानी नहीं था पर किसान पानीदार थे, उनका जज्बा देखने जैसा था.

May 26, 2025, 5:22 PM (2 दिन पहले)

अकोला कृषि विश्वविद्यालय की 6 फसल किस्में अधिसूचित

Posted by :- Ravi Singh

अकोला के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय, की तीन नई और तीन पुरानी संशोधित फसल किस्मों को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय अधिसूचना प्राप्त हुई है. इससे देशभर के किसानों को उच्च गुणवत्ता, अधिक उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली फसलों की खेती का लाभ मिलेगा. यह मंजूरी हाल ही में कृषि मंत्रालय की केंद्रीय फसल गुणवत्ता अधिसूचना एवं प्रसारण समिति की 93वीं बैठक में दी गई. इन किस्मों में गेहूं, ज्वार, चना, सोयाबीन और मूंगफली की प्रजातियां शामिल हैं. विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि टिकाऊ खेती और लाभकारी कृषि के दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

May 26, 2025, 4:58 PM (2 दिन पहले)

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों मॉनसून दाखिल, कई जिलों में भारी बारिश जारी

Posted by :- Ravi Singh

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों मॉनसून दाखिल हो चुका है. पुणे, सोलापुर, सतारा, बारामती, लोनावाला और अहिल्यानगर में भारी बारिश हुई है. नदियां और नाले पूरे जोरों पर बह रहे हैं. मॉनसून महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और सोलापुर में दाखिल हो चुका है. अगले 4- 5 दिनों में पूरे महाराष्ट्र में मॉनसून दाखिल होने की आशंका है. इस बीच, मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों में कोंकण, पुणे और सतारा के घाटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, पुणे जिले, सोलापुर, सतारा और अहिल्यानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों में रहनेवाले लोग अगले 24 घंटो तक घरों से ना निकलें. ऐसी सलाह मौसम विभाग की और से दी गई है.

May 26, 2025, 4:54 PM (2 दिन पहले)

पीएम मोदी गुजरात के भुज में करेंगे रोड शो, थोड़ी देर में होगा शुरू

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी गुजरात के भुज में करेंगे रोड शो, थोड़ी देर में रोड शो होगा शुरू, भुज के एयरपोर्ट रोड स्थित हीलगार्डन से टाइम स्क्वायर तक 1 किलोमीटर का रोड शो होगा. 41 डिग्री तापमान के बीच रोड शो में पीएम का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग मौजूद. हाथ में तिरंगा, सड़कों पर पीएम, राफेल, एस400, ब्रह्मोस समेत सेना के जवानों के कटआउट लगाए गए. अलग अलग स्टेज पर पीएम के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन. रोड शो के बाद पीएम जनसभा संबोधित करेंगे, जहां 53,000 करोड़ से अधिक के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा.

May 26, 2025, 4:24 PM (2 दिन पहले)

उन्नाव में पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई

Posted by :- Bajpai

उन्नाव में पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा अधिकारी को 25000 की घूस लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि उन्नाव के उगू कस्बे में डॉ सोमेश निगम को विजिलेंस की टीम ने 25000 की घूस लेते गिरफ्तार किया. अधिकारी पशुधन योजना की आईडी एक्टिव करने के नाम पर किसान से 25000 की घूस मांग रहा था जिसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. 

May 26, 2025, 3:35 PM (2 दिन पहले)

बीजेपी के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

Posted by :- Bajpai

बीजेपी के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला होने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि उन्‍हें गंभीर हालत में सीएचसी दिबियापुर में करवाया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उनकी हालत को देखते हुए उन्‍हें एक हायर सेंटर में रेफर किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. 

May 26, 2025, 3:34 PM (2 दिन पहले)

मिस वर्ल्ड-2025 टॉप मॉडल चैलेंज की विजेता बनीं कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता

Posted by :- Bajpai

कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है. मिस इंडिया 2023 रह चुकी नंदिनी ने मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के 'टॉप मॉडल चैलेंज' में जीत हासिल की है. यह प्रतिष्ठित खिताब उन्होंने एशिया-ओशिनिया रीजन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया. उनके आत्मविश्वास, भारतीय परंपराओं से जुड़े फैशन सेंस और ग्रेस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

May 26, 2025, 1:58 PM (2 दिन पहले)

मुंबई में मई में ही टूटा बारिश का 107 साल पुराना रिकॉर्ड!

Posted by :- Bajpai

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज, 26 मई 2025 को मुंबई में पहुंचा है जबकि सामान्य तिथि 11 जून है. इस तरह मानसून सामान्य से 16 दिन पहले मुंबई पहुंचा है. यह 2001-2025 की अवधि के दौरान मुंबई में सबसे पहले मानसून के आगमन को दर्शाता है. आईएमडी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. 

May 26, 2025, 1:27 PM (2 दिन पहले)

ग्रामीण विकास के लिए काम करेंगे बिहार के छात्र, 40 स्‍टूडेंट्स का खास मिशन के लिए सेलेक्‍शन

Posted by :- Bajpai

बिहार यूनिवर्सिटी के 40 विद्यार्थियों का चयन आजिविका मिशन के लिए हुआ है. ये स्‍टूडेंट्स ग्रामीण विकास को लेकर करेंगे काम. विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा यह मौका यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है. बिहार एग्रीकल्‍चर यूनवर्सिटी, सबौर में  एक अनूठी पहल देखने को मिली. यहां, पिछले दिनों जीविका (बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन) के सहयोग से दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट और पोस्‍ट-ग्रेजुएशन के 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. 23 से 24 मई तक चले इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का  मकसद 'लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट' पद के लिए ऐसे युवा प्रतिभाओं का चयन करना था, जो राज्य में ग्रामीण विकास की तस्वीर बदलने में योगदान दे सकें. साथ ही ग्रामीण जीवन की रूपरेखा को एक सार्थक दिशा के साथ समृद्ध कर सकें. 

 

May 26, 2025, 12:32 PM (2 दिन पहले)

नवी मुंबई में तेज बारिश, पनवेल में घरों में घुसा पानी, लोगों को घर में रहने की सलाह

Posted by :- Bajpai

कल रात से धीमी धीमी चल रही बारिश ने अचानक तेज रफ्तार पकड़ ली हैै. बिजली भी काफी तेज कड़क रही है. पनवेल इलाके में घरों में पानी भर गया है और नवी मुंबई की सड़के भी नदियों में तब्दील हो गई है. लोगों से प्रशासन ने अपील की है कोई जरूरी काम हो तो ही घरों से निकले. कल रात के बारिश के बाद सुबह साढ़े नौ बजे के बाद बारिश के साथ बिजली और हवा भी तेज हो गई है. 

May 26, 2025, 12:12 PM (2 दिन पहले)

भारी बारिश से मुंबई के सीएसटी पर रेल सर्विस प्रभावित, कई स्‍टेशनों पर फंसे यात्री

Posted by :- Bajpai

सीएसएमटी की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए सेंट्रल रेलवे की सेवाएं बाधित हैं, सायन और माटुंगा के बीच और फिर बायकुला स्टेशनों पर जलभराव है. सीएसएमटी की ओर जाने वाली आखिरी ट्रेन कल्याण जंक्शन से एक घंटे पहले रवाना होनी थी, लेकिन वह भी दिवा और डोंबिवली के बीच फंसी हुई है. उपनगरीय सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है, क्योंकि ट्रेन सेवाएं कब फिर से शुरू होंगी, इस बारे में कोई अपडेट नहीं है. 

May 26, 2025, 12:00 PM (2 दिन पहले)

पीलीभीत में किसानों को निशाना बनाने वाली बाघिन पकड़ी गई, दूसरे बाघ की तलाश जारी

Posted by :- Bajpai

पीलीभीत में 14,18 मई को खेत मे सिचाई कर रहे है किसानों का निवाला बनाने बाली बाघिन को पकड़ लिया गया है. बाघिन को पिंजरे में बन्द करके दुधवा टाइगर रिज़र्व छोडने के लिये अनुमति मांगी गई है. बाघिन के पकड़े जाने से क्षेत्र को राहत मिली ही थी. लेकिन इस क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर एक और महिला का खून से लथपथ शव मिला है. दो घटनाओं के बाद बाघिन को पकड़ने के बाद अब वह विभाग फिर दूसरे बाघ की तलाश में जुट गया गया है. पीलीभीत के थाना सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चतीपुर और नजीरगंज समेत आधा दर्जन से अधिक गांव में बीते 1 महीने से बाघ की दहशत बनी हुई थी.बाघिन ने 14 मई और 18 मई को दो किसानों को भी अपना निवाला बनाया था. उसके बाद से बाघिन की तलाश शुरू हो गई थी, लगातार हो रहे हमले के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व ,शाहजहांपुर वन विभाग और लखीमपुर वन विभाग में आपसी मीटिंग कर मुख्यालय से बाघिन को पकड़ने की अनुमति मांगी. परमिशन मिलने के बाद बीती रविवार शाम को बाघिन की घेराबंदी की गई, चतिपुर गांव की सीमा से सटे जंगल के पास बाले इलाके में ट्रेंकुलाइज कर लिया गया और अब बाघिन को दुर्घटना टाइगर रिजर्व छोड़ने की तैयारी चल रही है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जगह-जगह पर जाल लगा कर जाल के पास पड्डा बांधा गया था. रविवार को सुबह बाघिन पड्डा खाने आई और शाम को फिर अपने बचे हुए शिकार को खाने आई. उसी समय डॉक्टर दक्ष ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर दिया है. अगले आदेश के बाद बाघ को दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया जाएगा. इस दौरान पिंजरे में बंद बाघ को होश में लाने के लिए पानी डाला गया वही वन विभाग के लोग पिंजरे में कैद बाघिन के फोटो वीडियो बनाने में जुटे हैं. बाघिन को पकड़े जाने की राहत मिली ही थी, वही 10 किलोमीटर के दायरे में बाघ ने एक और महिला को मौत के घाट उतार दिया. डीएफओ का कहना है घटना किसी दूसरे जंगली जानबर ने की है,,जांच के बाद अगर यह हमला बाघ का निकलता है तो उस पर भी निगरानी की जाएगी. 

 

 

May 26, 2025, 11:57 AM (2 दिन पहले)

मुंबई में भारी बारिश से जलभराव, सीसीटीवी की मदद से बीएमसी कर रही निगरानी

Posted by :- Bajpai

सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा, ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और मुंसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई. ईस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है. मानखुर्द फायर स्टेशन और एमपीएस स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंक, गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमी, जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉप, एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है.सीसीटीवी के जरिए जलभराव की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. जलभराव के मुख्य स्थानों में शक्कर पंचायत, सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे मडावी पोस्ट ऑफिस, कुर्णे चौक, बिंदुमाधव जंक्शन (वर्ली) और माचरजी जोशी मार्ग (फाइव गार्डन) शामिल हैं. तेज हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.सिटी में 4 स्थानों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली है. बीएमसी का कहना है कि रेलवे सेवाएं अभी तक सामान्य बनी हुई हैं. लोकल ट्रेनें फिलहाल अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कोई रुकावट दर्ज नहीं की गई है. 

May 26, 2025, 11:15 AM (3 दिन पहले)

भारत की तरफ से बांध बंद करने की धमकी से पाकिस्तानी किसान दहशत में ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले ने पाकिस्तान में चिंता पैदा कर दी है, जहां लाखों लोग चेनाब जैसी नदियों पर निर्भर हैं, जो दोनों देशों से होकर गुजरती है. पिछले छह दशकों से, चेनाब नदी एक संधि के तहत पाकिस्तान में बहती रही है जिसने युद्ध, राजनीतिक उथल-पुथल और सैन्य गतिरोध को झेला है. भारत द्वारा सिंधु जल संधि के तहत अपने दायित्वों को निलंबित करने की घोषणा के बाद, पाकिस्तान एक ऐसे भविष्य के लिए तैयार हो रहा है, जहां पानी भी एक हथियार बन सकता है. 

May 26, 2025, 10:54 AM (3 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र, कर्नाटक में बारिश के चलते कृष्णा नदी में उफान, अलमट्टी जलाशय में पानी का स्‍तर बढ़ा

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के पश्चिमी घाट और कर्नाटक के बेलगावी जिले में लगातार बारिश के कारण कृष्णा नदी में जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. कभी सूखी रहने वाली नदी के तल में अब लगातार पानी के प्रवाह के कारण पानी फिर से भर गया है, जिससे किसानों को राहत मिली है.अलमट्टी जलाशय में, जिसकी अधिकतम भंडारण क्षमता 123.081 टीएमसी है, 519.60 मीटर पर, रविवार की सुबह जल स्तर 27.284 टीएमसी पानी के साथ 509.44 मीटर पर था. प्रवाह 34,939 क्यूसेक बताया गया है, जबकि बहिर्वाह न्यूनतम 680 क्यूसेक है. करीब 3 फीट जल स्तर में वृद्धि के साथ, किसानों को उम्मीद है कि एक बार गर्मियों में सूखी रहने वाली नदियां फिर से बहने लगेंगी.

May 26, 2025, 10:28 AM (3 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में सुबह 8 बजे तक 140 मिमी बारिश रिकॉर्ड

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में 26 मई यानी सोमवार को सुबह 8 बजे तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां अब तक औसत वर्षा 140.56 मिमी रिकॉर्ड की गई है. अलीबाग में 78 मि‍मी, मुरुड में 371, कलम में 50, पनवेल में 82.4,  उरण में 55, करजत में 54.6, खालापुर में 62, माथेरान में 181, सुधागढ़ में104, माणगांव में 63, ताल में 182, महद में 99, पोलादपुर में 94, श्रीवर्धन में 307, म्हासला में 300, रोहा में 166 मिमी बारिश हुई है.
 

May 26, 2025, 9:48 AM (3 दिन पहले)

केरल के त्रिशूर में भारी बारिश की वजह से चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, बड़ा रेल हादसा टला

Posted by :- Bajpai

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. बारिश की वजह से केरल के त्रिशूर में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. त्रिशूर में एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर पेड़ की डालियां टूटकर गिर पड़ी. गनीमत रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना चेरुथुरुथी कलामंडलम के पास स्थित रेलवे पुल के नीचे हुई. जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस पर पेड़ की डालियां टूटकर गिरीं. इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन पर चढ़कर डालियों को हटाया और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. 

May 26, 2025, 9:13 AM (3 दिन पहले)

आज लॉन्च होगा 'भारत फोरकास्ट सिस्टम,' मिलेगी मौसम की एकदम सटीक भविष्‍यवाणी

Posted by :- Bajpai

आज पूरी तरह से भारत में विकसित हाई-रेजॉल्यूशन ग्लोबल फोरकास्ट मॉडल यानी भारत फोरकास्ट सिस्टम (BFS) को लॉन्च किया जाएगा. अर्थ साइंस मिनिस्‍टर डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह इस नई मौसम पूर्वानुमान प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. यह सिस्टम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रॉपिकल मीट्रोलॉजी (IITM) पुणे की तरफ से डेवलप किया गया है. भारत फोरकास्ट सिस्टम (BFS) का रेजॉल्‍यूशन 6 किलोमीटर होगा, जो पहले इस्तेमाल हो रहे 12 किलोमीटर के ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (GFS) से दोगुना बेहतर है. इसका मतलब यह है कि अब मौसम की भविष्यवाणी ज्यादा सटीक और स्थानीयकृत होगी, खासकर भारी बारिश, तूफान और अन्य आकस्मिक मौसमीय घटनाओं के मामले में. 

May 26, 2025, 8:44 AM (3 दिन पहले)

अगले 3 घंटों में केरल, महाराष्‍ट्र और यूपी के कुछ हिस्‍सों में होगी बारिश

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने अगले तीन घंटों में केरल, मुंबई समेत तटीय महाराष्‍ट्र, दक्षिण झारखंड, उत्‍तरी उत्‍तर प्रदेश और मेघालय में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने कहा है कि इन राज्‍यों में अगले कुछ घंटों में मौसम बदल सकता है. 

May 26, 2025, 8:36 AM (3 दिन पहले)

कृषि मंत्री पहुंचे मध्‍य प्रदेश के सीहोर, किया विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का शुभारंभ

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर विदिशा संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. शिवराज सिंह ने इस दौरान लाड़कुई में प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग की योजनाओं और आदिम जाति कल्याण की योजनाओं के हितधारकों से बातचीत की.

May 26, 2025, 8:21 AM (3 दिन पहले)

ओडिशा में और बारिश की संभावना, 30 जिलों के लिए IMD का अनुमान

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे ओडिशा में और बारिश होगी. हालांकि, घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चक्रवात का कोई पूर्वानुमान नहीं है. भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, '27 मई के आसपास कम दबाव बनने की संभावना है. इससे राज्य में भारी बारिश होगी. लेकिन, घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आईएमडी ने चक्रवात के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है.' उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में राज्य में तेज बारिश होगी. लेकिन आईएमडी ने ओडिशा में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की तारीख के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. उन्होंने कहा, 'पूरे पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रायद्वीप को कवर करने के बाद ही यह ओडिशा पहुंचेगा.' मोहंती ने कहा कि सोमवार को राज्य के सभी 30 जिलों में बारिश होने की संभावना है. 

May 26, 2025, 7:38 AM (3 दिन पहले)

पुणे के बारामती और इंदापुर में भारी बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति, एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात

Posted by :- Bajpai

पुणे में बारामती और इंदापुर तहसीलों में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसके बाद राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को जिला कलेक्टर के अनुरोध पर विशेष टीमों को तैनात करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि बारामती तहसील में दिन में 83.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इंदापुर में यह आंकड़ा 35.7 मिमी था. पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने कहा कि इंदापुर के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग का एक हिस्सा जलभराव के कारण लगभग दो घंटे तक बंद रहा लेकिन पानी कम होने के बाद यातायात फिर से शुरू हो गया. पुलिस और जिला अधिकारियों ने कहा कि इंदापुर के 70 गांवों के कई घरों के साथ-साथ बारामती में 150 घरों में बारिश का पानी घुस गया जिससे स्थानीय अधिकारियों को निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा. 

May 26, 2025, 7:13 AM (3 दिन पहले)

महाराष्‍ट्र में अगले 5 दिनों तक बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’  

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए पुणे और सतारा सहित महाराष्‍ट्र के कई जिलों में 'अत्यधिक भारी से बहुत भारी' बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने महाराष्‍ट्र के रायगढ़, रत्‍नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ-साथ सतारा और पुणे जिलों और कोल्हापुर जिले सहित उनके घाट (पहाड़ी) क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. महाराष्‍ट्र के रायगढ़ के लिए अलर्ट सिर्फ 26 मई के लिए है. जबकि रत्‍नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के साथ सतारा, कोल्हापुर और पुणे के घाट क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट पांच दिनों तक लागू रहेगा.