देश में पांच राज्यों में हो रहा विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन है. पांच चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण में तेलंगाना में वोट डावे डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों में पूरी व्यवस्था की गई है. तेलंगाना में आज 119 सीटों के लिए वोटिंग होगी. यहां पर 3.36 करोड़ मतदाता 2290 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. हालांकि राज्य के 13 नक्सल प्रभावित सीटों में शाम चार बजे तक मतदान होगा. यहां पर 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 1.85 लाख मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं 22000 माइक्रो पर्यवेक्षक पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. 2018 में यहां पर बीआरएस की सरकार बनी थी. इससे पहले चार राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुका है. इधर चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.
टुडेज चाणक्य के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 139-163, कांग्रेस को 62-86 और अन्य को 1-9 सीटें मिल सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने बताया है कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना जीत की बड़ी गारंटी बनकर उभर रही है. इस योजना की मदद से बीजोपी को वोट अधिक मिला है. बीजेपी के खाते में एससी-एसटी महिला वोटर्स का मतदान अधिक मिलता दिख रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का 10 फीसद अधिक वोट बीजेपी को मिलती दिख रही है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है. उसकी तुलना में कांग्रेस बहुत पीछे रहेगी. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात का अनुमान जताया गया है. पोल के मुताबिक बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं.
टुडेज चाणक्य के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 49-65, बीजेपी को 25-42 और अन्य के खाते में शून्य सीटें जा सकती हैं.
मध्य प्रदेश के एक्जिट पोल में मैट्रिज ने बताया है कि बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
पोलस्ट्रेट ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि तेलंगाना में भारत राष्ट्रीय पार्टी यानी कि BRS को 48-58, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 और अन्य को 6-8 सीटें मिल सकती हैं.
पोलस्ट्रेट ने कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज एजंसी के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य के खाते में 02 सीटें जा सकती हैं.
पोलस्ट्रेट एजंसी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 और बीजेपी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान बताया है. यहां अन्य के खाते में शून्य से तीन सीटें जा सकती हैं. लगभग सभी एजंसियों ने अपने एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में सैंपल साइज 47506 रहा. यानी एग्जिट पोल का सर्वे इतने लोगों से तैयार कर बनाया गया है.
राजस्थान में 25 तारीख को चुनाव संपन्न हो गया. यहां 199 विधानसभा सीटों पर लगभग 80 फीसद मतदान हुआ. इससे पहले 2018 के चुनाव में 74 फीसद वोटिंग हुई थी. राजस्थान के जैसलमेर में सबसे अधिक वोटिंग हुई जबकि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन सीट पर सबसे कम मतदान हुआ.
इसी तरह मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग संपन्न हो गई और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 77.15 फीसद वोटिंग हुई है. यहां 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
इस बीच छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले गए. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग हुई और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में भी मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद लोगों को रिजल्ट का इंतजार है जो तीन दिसंबर को आएगा.
राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहली पसंद अशोक गहलोत हैं जबकि दूसरे नंबर पर बाबा बालकनाथ और तीसरे नंबर पर वसुंधरा राजे हैं. गहलोत को 32 परसेंट तो बालकनाथ को 10 और वसुंधरा राजे को 9 फीसद लोगों ने पसंद किया है.
सी वोटर के मुताबिक, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41-53, बीजेपी को 36-38 और अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज के पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-52, बीजेपी को 34 से 42 और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.
राजस्थान में पीएम मोदी की वजह से 17 फीसद वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी के बागियों ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस के साथ 4 परसेंट महिला वोटर ज्यादा. बीकानेर, शेखावाटी और ढूंढार में कांग्रेस को बढ़त.
राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. वोट परसेंटेज में कांग्रेस, बीजेपी से आगे है जबकि सीटों के मामले में भी कांग्रेस को बढ़त है. बीजेपी को 80-100 सीटें और कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान है.
राजस्थान में बीजेपी को 41 परसेंट और कांग्रेस को 42 परसेंट वोट मिलने का अनुमान. आजतक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बात आई सामने.
छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर भूपेश बघेल 31 परसेंट लोगों की पसंद बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर रमन सिंह हैं जिन्हें 21 फीसद लोगों ने पसंद किया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में इस बात की जानकारी दी गई है.
तेलंगाना में मतदान प्रतिशत: शाम 6 बजे मतदान - 63.94% हैदराबाद - 39.97% जनगांव - 80.23% कामारेड्डी - 71.00% निज़ामाबाद- 68.30% रंगारेड्डी - 53.03% वारंगल - 73.04% वानापर्थी - 72.60% पेद्दापल्ली - 69.83% मेडक - 80.28% करीमनगर - 69.22%
एक्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को महिला और किसानों का फायदा मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक शहरी, ओबीसी और महिला वोटरों ने इस बार बीजेपी का अधिक साथ दिया है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को इस बार 36 से 46 और कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से पांच सीटें जा सकती हैं. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में इसकी जानकारी दी गई है.
छ्त्तीसगढ़ चुनाव में अन्य के खाते में 1-5 सीटों का अनुमान. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में यह बात बताई गई है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसद वोट मिलने का अनुमान...कांग्रेस को 42 परसेंट. यहां कुल 90 सीटों के लिए हुआ है मतदान. बीजेपी को इस बार 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं.
तेलंगाना में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार शाम चार बजे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. अधिकारियों ने बताया कि कुल 119 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे समाप्त होना था, जो लोग मतदान समाप्ति के समय कतार में थे, उन्हें अपना वोट डालने की अनुमति दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन इलाकों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने संवाददाताओं को बताया कि एक या दो स्थानों पर मामूली झड़पों को छोड़कर मतदान बिना किसी समस्या के संपन्न हुआ. 119 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ सुबह 7 बजे खुल गए और 106 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा.
जातीय जनगणना और आरक्षण की सियासत के बीच पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके लिए देश में सिर्फ 4 जातियां हैं. पीएम के मुताबिक पहली जाति-गरीब, दूसरी जाति- नौजवान, तीसरी जाति-महिलाएं और चौथी जाति- किसान हैं। पीएम ने कहा है कि देश के लिए पहला अमृतस्तंभ- नारी शक्ति, दूसरा- युवा शक्ति, तीसरा है किसान भाई बहन और चौथी शक्ति है हमारा गरीब परिवार. उन्होंने कहा है कि देश में सबसे बड़ी चार जातियां हैं. पीएम के मुताबिक पहली जाति- गरीब, दूसरी जाति- नौजवान, तीसरी जाति-महिलाएं और चौथी जाति- किसान हैं.
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतदान जारी है. अब दो घंटे का मतदान बाकी है. दोपहर एक बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 36 फीसदी मतदान हुआ है. सभी राजनीतिक दलों की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद दिए बयान की शिकायत करते हुए बीआरएस विधायक के कविता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. रंगारेड्डी में चुनाव के दौरान हंगामा हुआ है, जिसे शांत करने केल लिए पुलिस ने बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.
जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को सीटों का एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेगी. यह पारित होने के लिए केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार का भी परिचय देगा. (संशोधन) विधेयक, 2023 पुडुचेरी की विधान सभा में महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने के प्रावधान सम्मिलित करता है.उपरोक्त दो विधेयक उन 7 नए विधेयकों में से हैं जो इस सत्र में सरकार के विधायी एजेंडे का हिस्सा हैं. कुल 33 लंबित विधेयकों में से 12 विचार और पारित होने के लिए सूचीबद्ध हैं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को ख़त्म करने के लिए भाजपा ने फर्जी शराब मामले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को जेल में बंद करने का षड़यंत्र रचा. अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पार्टी और सरकार को ख़त्म करने की साज़िश है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं से बैठक की है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद क्या उन्हें जेल में रहकर सरकार चलाना चाहिए, या इस्तीफा देना चाहिए, ये सवाल पब्लिक से पूछा जाएगा. 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पूरी दिल्ली के 2600 से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर 'मैं भी केजरीवाल' सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाएगा. AAP के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता घर घर जाकर पर्चे बाटेंगे. 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक 250 वार्ड्स में जन संवाद का आयोजन भी होगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि BJP चुनाव में धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें की थी. अगर BJP का धर्म का कार्ड चल गया तो अलग बात है . अगर इनका धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि एग्जिट पोल और सर्वे पर न जाएं, राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. BJP ने लोगों के सामने डरावनी और बदले की भावना से भरी भाषा बोल रहे थे .मोदी, शाह और आदित्यनाथ ने धर्म के नाम पर एकीकरण और ध्रुवीकरण करने की कोशिश की.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कह कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी. बीजेपी 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही है. लोग राजस्थान में हमारी सरकार दोहराएंगे और इसके 3 कारण हैं. पहला" कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, ऐसा तो विशेषज्ञ भी कह रहे हैं. दूसरा है सीएम. बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि सीएम ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरा है उनकी भाषा. प्रचार के दौरान प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री. किसी को भी वह भाषा पसंद नहीं आई.''
मैंने लाल किले से देश की ग्रामीण बहनों को 'ड्रोन दीदी' बनाने की घोषणा की थी, और मैंने देखा की इतने कम समय में गांव की हजारों बहनों ने ड्रोन चलाना सीख लिया है.मेरे लिए तो ये ड्रोन दीदी को नमन करने का कार्यक्रम है. इसलिए मैं इस कार्यक्रम को नाम देता हूं 'नमो ड्रोन दीदी'.
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. अबतक बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस के कई बड़े नेताओं ने वोट डाला है. इसके साथ ही सुबह से ही राज्य में रहने वाले एक्टर्स भी सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगकर वोट देते दिखाई दिए. 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20.64 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
कोलकाता के धर्मताला में गृहमंत्री शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी सत्ता में आएगी. अमित शाह ने कहा कि TMC और कांग्रेस दोनों ने राम मंदिर का विरोध किया, लेकिन अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है गृह मंत्री शाह ने कहा- ममता CAA का विरोध कर रही हैं , CAA देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता, हम इसे लागू करेंगे.
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सुबह नौ बजे तक करीब 8.52 फीसदी वोटिंग हो चुके हैं. कुल 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे इस्तेमाल कर रहे हैं. तेलंगाना के चुनावी मैदान में हैं कुल 2 हजार 290 उम्मीदवार है. 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील किया गया घोषित किया गया है. यहां पर शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे.शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए की गई राज्य में व्यापक तैयारियां की गई हैं. तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई है. केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 375 कंपनियां, 45 हजार राज्य पुलिस, पड़ोसी राज्यों से 23,500 होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं.
तेलंगाना चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान बीआरएस कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष-पार्टी उम्मीदवार रेवंत रेड्डी के भाई कोंडल रेड्डी को कामारेड्डी में मतदान केंद्र पर जाने से इस आधार पर रोक दिया कि वह यहां के मतदाता नहीं हैं और यहां जाने के लिए अधिकृत नहीं हैं. एक बीआरएस कार्यकर्ता ने कहा कि कोंडल रेड्डी फर्जी पास लेकर घूम रहे हैं और रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहे हैं. वह 20 लोगों के साथ घूम रहे हैं. वह तीन वाहनों में उनके साथ तीन मतदान केंद्रों पर गए लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. कार्यकर्ता ने कहा कि वे यहां आकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. हमने उनके साथ आए लोगों को पुलिस से गिरफ्तार करवाया. लेकिन पुलिस ने उन्हें 10 मिनट में छोड़ दिया हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. वहं कोंडल रेड्डी ने कहा कि मैं एक जनरल एजेंट हूं, मैं बूथ पर गया था लेकिन बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मुझे और मेरे वाहन को रोक दिया. उन्होंने हमला करने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. उनके (बीआरएस) वाहन मेरी कार का पीछा कर रहे थे पिछले 2-3 घंटों से मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है. मैं आम तौर पर सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर रहा हूं...मैंने एसपी से शिकायत की है. देखते हैं क्या होता है.
तेलंगाना चुनाव पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं वहां के प्रत्येक मतदाता से आग्रह करूंगा कि वे अपने घर से बाहर निकलें और सुशासन, विकास, गरीबों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण और देश की राजनीतिक ताकत को मजबूत करने के लिए वोट करें. तेलंगाना को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए उन्हें लोकतंत्र की ताकत दिखानी होगी पांच राज्यों के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी.लेकिन वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी आप जनता के जनादेश का नतीजा देखेंगे और हमें उम्मीद है कि पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. बीजेपी आज 3-2 से आगे चल रही है और आने वाले समय में स्थिति और भी बेहतर हो जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
तेलंगाना चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा भारी मात्रा में जब्ती पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, जहां तक मुझे पता है, पैसा पड़ोसी राज्य से आया था. इसे जब्त कर लिया गया है. यह हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है.
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामा राव ने कहा अपना वोट डालने के बाद कहा कि मैंने तेलंगाना के नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है. मैंने बेहतरी के लिए मतदान किया है. मैंने अपने राज्य के लिए मतदान किया. मैंने उन लोगों के लिए मतदान किया जो प्रगतिशील तरीके से राज्य को आगे ले जाएंगे. मैं तेलंगाना के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें.यह बहुत महत्वपूर्ण है कि शहरी इलाकों में रहने वाले लोग वोट करें, इस दिन छुट्टी के बारे में न सोचें. अगर आप वोट देंगे तो नेताओं की जवाबदेही भी बढ़ेगी. पहली बार वोट करने वालों को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी.
तेलंगाना के सीएम और के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के वेंकट रमण रेड्डी ने कहा कि मैं उन्हें (सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डी को) केवल टीआरएस और कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में देख रहा हूं. वे बड़े लोग हैं लेकिन मैं पीछे नहीं हटूंगा. उनसे डरना बंद करें. मेरी नजर में एक उम्मीदवार एक उम्मीदवार है... केसीआर 40 साल पहले कुछ नहीं थे, वह वर्षों की यात्रा में सीएम बन गए. वे बड़े नेता बन गए क्योंकि उनका समय सही था. उन्हें ऐसा प्रतिभाशाली नहीं माना जाना चाहिए. मुझे 101% यकीन है कि मैं जीतूंगा..."
तेलंगाना में कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं अब अपना वोट डालने जा रहा हूं.केसीआर सरकार के तहत 10 साल तक राज्य के किसानों को परेशानी हुई. इस चुनाव के साथ, पहली बार मतदाताओं से मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे...कांग्रेस लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में कई बदलाव हुए. बीआरएस-बीजेपी- AIMIM मिलकर कांग्रेस को हराने की कोशिश कर रही है.
निज़ामाबाद में तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 पर बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि निज़ामाबाद निर्वाचन क्षेत्र के मेरे सभी भाई-बहन, कृपया बाहर निकलें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें और हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करें.
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने अपना वोट डालने के बाद कहा की "लोगों को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है. लोगों को उम्मीदवार या पार्टी को देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वह आगे कहते हैं, "हमें दूसरे दलों के विधायकों की जरूरत नहीं है. हम राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमें तेलंगाना में बहुमत मिलेगा.
हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि विशेष रूप से युवा पुरुषों और महिलाओं से, मैं ईमानदारी से आपसे अपील करती हूं कि कृपया आएं और मतदान करें. आज छुट्टी नहीं है, यह भाग लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने का दिन है. 2018 में भी यही स्थिति थी और लोगों ने बीआरएस का समर्थन किया और इस बार भी मुझे विश्वास है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे. लोगों का प्यार केसीआर के साथ है, लोगों का प्यार बीआरएस के साथ है. लोग 'कार' के लिए वोट करने जा रहे हैं और हम जीतने जा रहे हैं.