उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है और लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि, डूबने तथा सर्पदंश से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में आकाशीय बिजली से 01, अतिवृष्टि से 01, डूबने से 09 तथा सर्पदंश से 01 जनहानि हुई हैं. इनमें आकाशीय बिजली से जनपद बाराबंकी में 01, अतिवृष्टि से जनपद सम्भल में 01, डूबने से जनपद संतकबीर नगर, फतेहपुर में 01-01, जनपद सुलतानपुर में 02, जनपद सहारनपुर में 05 तथा सर्पदंश से जनपद गाजीपुर में 01 जनहानि हुई है.
विगत 24 घण्टे में प्रदेश में 13.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. 01 जून, 2023 से अब तक 213.6 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 190.9 मिमी के सापेक्ष 112 प्रतिशत है. प्रदेश के 16 जनपदों में अत्यधिक वर्षा (60 प्रतिशत अधिक), 18 जनपदों में अधिक वर्षा (20 से 59 प्रतिशत अधिक), 19 जनपदों में सामान्य वर्षा, 18 जनपदों में कम वर्षा (20 से 59 प्रतिशत कम) तथा 04 जनपदों में अत्यधिक कम वर्षा (60 से 99 प्रतिशत कम) दर्ज की गयी है.
सिंचाई विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार गंगा जी कचला ब्रिज (बदांयू), यमुना जी मावी (मुजफ्फरनगर) में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. जनपद सहारनपुर व मुजफ्फरनगर को छोड़कर, कहीं भी अतिवृष्टि या जलभराव के कारण लोगों को बाढ़ शरणालय पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. जनपद सहारनपुर के 92 गांव तथा 16 नगरीय मोहल्ले तथा जनपद मुजफ्फरनगर के 02 गांव बाढ़ प्रभावित हैं. जनपद सहारनपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 512 लोगों को 09 बाढ़ शरणालयों तथा जनपद मुजफ्फरनगर के 200 लोगों को बाढ़ शरणालय में रखा गया है. इनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. सहारनपुर में ढोला नदी में बाढ़ आ गई है और बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. उधर एनडीआरएफ और यूपी फायर सर्विस की टीम में लगातार रेस्क्यू कर रही हैं.
इससे पहले राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बिजली गिरने से 17, डूबने से 12 और भारी बारिश से सात लोगों की मौत हुई थी. (लखनऊ से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)