बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर के मलबे में अभी भी फंसे हैं दो मजदूर, राहत एवं बचाव कार्य जारी

बुलंदशहर में कोल्ड स्टोर के मलबे में अभी भी फंसे हैं दो मजदूर, राहत एवं बचाव कार्य जारी

यूपी के जनपद बुलंदशहर में शनिवार को देर रात एक कोल्ड स्टोर की इमारत ढह गई थी. इस हादसे में 4 मजदूर इमारत के मलबे में दब गए थे. राहत एवं बचाव कार्य के दौरान दो मजदूरों को निकाल लिया गया था. स्थानीय प्रशासन के अनुसार 2 मजदूरों को अभी भी मलबे के ढेर से निकाला नहीं जा सका है.

यूपी के बुलंदशहर में गाजर के कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने के बाद का मंजर, फोटो : किसान तकयूपी के बुलंदशहर में गाजर के कोल्ड स्टोर की इमारत ढहने के बाद का मंजर, फोटो : किसान तक
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Apr 24, 2023,
  • Updated Apr 24, 2023, 5:43 PM IST

यूपी में बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद में चोला रोड स्थित सनराइज कोल्ड स्टोर में क्षमता से अध‍िक माल रखने के कारण इमारत का एक हिस्सा शनिवार को देर रात ढह गया. गाजर के इस कोल्ड स्टोर में हादसे के समय कुछ मदजूर काम कर रहे थे. इनमें से 4 मजदूर मलबे में दब गए.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन टीमों (एसडीआरएफ) ने रविवार को राहत एवं बचाव कार्य के दौरान 2 मजदूरों को मलबे से सकुशल निकाल लिया था. इस बीच 36 घंटों से लगातार जारी बचाव अभ‍ियान में अभी भी दो मजदूरों को मलबे से नहीं निकाला जा सका है.

ये भी पढ़ें, महाराष्ट्र में फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान, कई मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

प्लोर रैक गिरने से हुआ था हादसा

बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद में शनिवार को देर रात सनराइज कोल्ड स्टोर की इमारत में शटरिंग फ्लोर रैक में क्षमता से ज्यादा गाजर भरने के कारण ओवर लोड रैक खिसकने लगी. जिससे गाजर से भरी बोरियां एक साथ गिरनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कोल्ड स्टोरेज के अंदर मौजूद मजदूर बोरियों के नीचे दब गए.

सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टाेर में क्षमता से अध‍िक बोझ होने के कारण कुछ समय बाद फ्लोर रैक भी गिर गया. जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया. सिंह ने बताया कि इस हादसे में 4 मजदूर मलबे में दब गए.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने हादसे की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर कल तड़के ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. इसमें एक मजदूर को सकुशल निकाल लिया गया. एक अन्य मजूदर को भी रविवार को मलबे के ढेर से जीवित निकाल लिया गया.

ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह

सिंह ने बताया कि यह हादसा कोल्ड स्टोर की 5 मंजिला इमारत में हुआ. इमारत का सबसे ऊपरी हिस्सा ढहने के बाद फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्य के दौरान रविवार की शाम को कोल्ड स्टोर की चौथी मंजिल का एक और हिस्सा गिर गया. इस कारण से राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हुआ. उन्होंने बताया कि गाजर से लदी रैक पर क्षमता से अध‍िक बोझ होने के कारण कोल्ड स्टोर की इमारत के दो हिस्से ढह गए.

ये भी पढ़ें, जो दूध आप पी रहे हैं वो ऑर्गेनिक है या नहीं, अब ऐसे चलेगा पता, जानें पूरी डिटेल

अभी भी फंसे हैं दो मजदूर

सिंह ने बताया कि इमारते के मलबे में फंसे मजदूरों की पहचान आकाश, दिनेश, गौरव एवं हरिश्चंद्र के रूप में हुई है. इनमें से आकाश और गौरव को रविवार को ही सकुशल निकाल लिया गया था. दो अन्य मजदूर दिनेश और हरिश्चंद्र अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि ये दोनों मजदूर ढह गई इमारत की रैक में दबी बोरियों के बीच फंसे हैं. कोल्ड स्टोर की एक दीवार काे काटकर इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. इस बीच मलबे से जिंदा निकाले गए मजदूरों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इनमें गौरव नामक मजदूर को ज्यादा चोट आने के कारण इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

MORE NEWS

Read more!