Pusa Krishi Vigyan Mela 2025: स्टॉल्स से लेकर किसान पुरस्कार तक.... जानिए कब से कब तक चलेगा पूसा कृषि विज्ञान मेला

Pusa Krishi Vigyan Mela 2025: स्टॉल्स से लेकर किसान पुरस्कार तक.... जानिए कब से कब तक चलेगा पूसा कृषि विज्ञान मेला

इस साल मेले की थीम, 'उन्नत कृषि- विकसित भारत' है. इस मेले में हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से 1 लाख से अधिक किसान, उद्यमी, राज्य के अधिकारी, छात्र और दूसरे स्टेहॉल्डर्स भाग लेते हैं.

Pusa Krishi Vigyan Mela Pusa Krishi Vigyan Mela
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली ,
  • Feb 14, 2025,
  • Updated Feb 14, 2025, 2:17 PM IST

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) 22 से 24 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली में पूसा कृषि विज्ञान मेले की मेजबानी करने जा रहा है. इस साल मेले की थीम, 'उन्नत कृषि- विकसित भारत' है. इस मेले में हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से 1 लाख से अधिक किसान, उद्यमी, राज्य के अधिकारी, छात्र और दूसरे स्टेहॉल्डर्स भाग लेते हैं. इस मेले में शामिल होने से इनोवेटिव एग्रीकल्चरल सॉल्यूशन्स, किसानों के इनोवेशन, इनोवेटिव स्टार्टअप स्टॉल्स, हैंड्स ऑन डेमोन्स्ट्रेशन्स और नेटवर्किंग के मौकों के साथ और भी बहुत कुछ देखने सीखने को मिलता है. 

IARI स्टॉल में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. इसमें लाइव फसल प्रदर्शन, फूलों और सब्जियों की संरक्षित खेती, वर्टिकल फार्मिंग, मिट्टी और पानी की टेस्टिंग आदि बहुत कुछ पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट से स्टॉल बुकिंग प्रोफार्मा डाउनलोड कर सकते हैं और बुकिंग और आवंटन के लिए नामित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025

प्रगतिशील किसानों को मिलेगा अवॉर्ड

खेती के क्षेत्र में अभिनव योगदान को मान्यता देने के लिए IARI हर साल इस मेले के दौरान लगभग 25-30 स्मार्ट किसानों को "IARI इनोवेटिव फार्मर" और "IARI फेलो फार्मर" पुरस्कारों से सम्मानित करता है. इन पुरस्कारों के लिए मेले के आयोजन से महीने भर पहले ही आवेदन ले लिए जाते हैं. इसके बाद सभी पैमानों को जांचने के बाद विजेता किसानों को पुरस्कार दिया जाता है. इस साल की आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी को समाप्त हो चुकी है. 

पूसा कृषि विज्ञान मेला खेती के सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान करने, नए इनोवेशन का पता लगाने और भारत में कृषि के विकास पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. यहां आपको न सिर्फ बहुत कुछ सीखने को मिलता है बल्कि आपको अच्छा नेटवर्क भी बनने लगता है. अगर आप इस मेले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो IARI की अधिकारिक वेबसाइट से या incharge_atic@iari.res.in पर मेल करके या 011-25841039 पर फोन करके ले सकते हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!