UP News: लखनऊ में चर्चा का केंद्र बना 'नन्हा बजरंगी', एक झलक पाने को बेताब भक्त, देखिए रोचक VIDEO

UP News: लखनऊ में चर्चा का केंद्र बना 'नन्हा बजरंगी', एक झलक पाने को बेताब भक्त, देखिए रोचक VIDEO

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी ने बताया कि यह बजरंगी एक हनुमान जी के दूत के रूप में आए है. कहने को यह वानर है, लेकिन हर एक भक्त केला, सेब, और सुंदर वस्त्र लेकर आ रहे है. उन्होंने कहा कि यह एक हनुमान जी के रूप है. डॉ. विवेक आगे कहते हैं कि वह इसे अपने बच्चे की तरह पाल रहे हैं.

नन्हा बजरंगी से मिलने के लिए बेताब हुए भक्तनन्हा बजरंगी से मिलने के लिए बेताब हुए भक्त
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Jul 12, 2023,
  • Updated Jul 12, 2023, 12:38 PM IST

राजधानी लखनऊ के हनुमान मंदिर में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वजह है नन्हे बजरंगी का दर्शन करना. हर कोई नन्हे बजरंगी की एक झलक पाना चाहता है. नन्हे बजरंगी भी लोगों को निराश नहीं करते, बल्कि उनके सामने आकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं. दरअसल लखनऊ के लेटे हुए हनुमान मंदिर में डेढ़ महीने का एक बंदर का बच्चा है, जिसे बड़े मंगल पर उसकी मां ने यहां पर छोड़ दिया था.आपको जानकर हैरानी होगी नन्हा बजरंगी पूरे ठाट-बाट से इस मंदिर में रहता है.

उसके लिए टी-शर्ट मंगाई गई है. लंगोट बनाई गई है. डायपर भी पहनते हैं और ड्राई फ्रूट से लेकर मंदिर में आने वाला प्रसाद भी खाते हैं.

बजरंगी एक हनुमान जी के दूत

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी ने बताया कि यह बजरंगी एक हनुमान जी के दूत के रूप में आए है. कहने को यह वानर है, लेकिन हर एक भक्त केला, सेब, और सुंदर वस्त्र लेकर आ रहे है. उन्होंने कहा कि यह एक हनुमान जी के रूप है. डॉ. विवेक आगे कहते हैं कि वह इसे अपने बच्चे की तरह पाल रहे हैं. मंदिर के सभी सदस्य इसे खूब प्यार करते हैं. भक्तों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. भक्त इनके पास आते हैं और इनसे आशीर्वाद लेते हैं. बजरंगी आशीर्वाद देते भी हैं. बजरंगी मंदिर के अंदर ही रहते हैं. कभी कभी कार में बैठकर शहर की भी सैर करते हैं.

बजरंगी का दर्शन होना सौभाग्य

मंदिर पहुंचे एक भक्त  ने बताया कि वह लेटे हुए हनुमान मंदिर में सिर्फ हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहले आती थीं, लेकिन अब उनके अंदर उत्सुकता होती है कि बजरंगी के दर्शन भी रोज करें. इसलिए अब इस मंदिर में रोज आती हैं. वहीं आराध्या ने बताया कि उन्हें भी बजरंगी के दर्शन करना अच्छा लगता है. फिलहाल बजरंगी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी चर्चा पूरे लखनऊ शहर में होने लगी है. (लखनऊ से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!