इस तारीख से हो सकती है सरसों और गेहूं की खरीद, जानें कैसे करें आवेदन

इस तारीख से हो सकती है सरसों और गेहूं की खरीद, जानें कैसे करें आवेदन

सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी. सरसों की खरीद के लिए एजेंसी भी नियुक्त कर ली गई है. नेफेड के लिए केवल हैफेड ही सरसों खरीदेगा. सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है कि किस एजेंसी को गेहूं खरीद के लिए कितना समय मिलेगा. न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए गए हैं.

सरसों और गेहूं की खरीद
क‍िसान तक
  • Hisar,
  • Mar 18, 2024,
  • Updated Mar 18, 2024, 12:43 PM IST

हरियाणा के हिसार और सिरसा जिले की मंडियों में सरसों की सप्लाई शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक प्रदेश में इसकी सरकारी खरीद चालू नहीं हो पाई है. ऐसे में किसानों का सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. क्योंकि निजी खरीदार किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. वे किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम रेट पर सरसों खरीद रहे हैं. इसी बीच किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने रबी सीजन के लिए सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद के लिए प्रदेश भर में केंद्र आवंटित कर दिए हैं. प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 केंद्र और सरसों के लिए 104 केंद्र बनाए गए हैं. जिले में सरसों खरीद के लिए 13 केंद्र तथा गेहूं खरीद के लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं. इन्हीं केंद्रों पर गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद की जा सकती है. 

शुरू हो सकती है गेहूं और सरसों की खरीद

सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी. सरसों की खरीद के लिए एजेंसी भी नियुक्त कर ली गई है. नेफेड के लिए केवल हैफेड ही सरसों खरीदेगा. सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है कि किस एजेंसी को गेहूं खरीद के लिए कितना समय मिलेगा. न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए गए हैं.

इसके बाद ही सरसों की खरीद शुरू होगी. ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा अधिक है. सरसों की सरकारी खरीद के लिए अभी समय बाकी है.

सरसों की एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी

ऐसे में सरसों को निजी तौर पर बाजार में बेचा जाता है और कमीशन एजेंट इसे एमएसपी (सरसों और गेहूं एमएसपी) से कम कीमत पर किसानों से खरीद रहे हैं. लेकिन किसान कम दाम पर सरसों बेचने को मजबूर हैं. हालांकि, इस बार सरकार ने सरसों की एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे किसानों को फायदा होगा.

इन मंडियों में गेहूं के लिए बनाए गए केंद्र

आदमपुर, अग्रोहा, बालसमंद, बंदाहेड़ी, बरवाला, बास, दौलतपुर, घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो, नारनौंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली, मतलौडा आदि में केंद्र बनाए गए हैं, जहां खरीद होगी.

यह केंद्र सरसों के लिए बनाया गया है. जिले में बास, हांसी, हिसार, लौहारीराघो, उकलाना, आदमपुर, बरवाला, अग्रोहा, घिराय, सिसाय, बालसमंद, खेड़ी लोहचब आदि मंडियों में खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

MORE NEWS

Read more!