एमपी विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन ने उड़ा दी सरकार की नींद, मांग नहीं हुई पूरी तो दिल्ली तक जाएंगे किसान

एमपी विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन ने उड़ा दी सरकार की नींद, मांग नहीं हुई पूरी तो दिल्ली तक जाएंगे किसान

बीते दिनों से नरसिंहपुर जिले से शुरू हुए किसान मार्च का पड़ाव आज रायसेन जिले के बरेली पहुंचा. इस बड़े किसान आंदोलन की भनक लगते ही सरकार ने इन किसानों की समस्याओं को सुनने और इनसे तालमेल बनाने के लिए पहुंची. लेकिन पहुंचने के बाद क्या हुआ आइए जानते हैं...

एमपी में किसानों का प्रदर्शन, सरकार से बातचीत विफलएमपी में किसानों का प्रदर्शन, सरकार से बातचीत विफल
क‍िसान तक
  • Raisen,
  • Aug 18, 2023,
  • Updated Aug 18, 2023, 5:37 PM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय किसान मजदूर संघ के एक बड़े किसान आंदोलन ने सरकार की नींद उड़ा दी है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर नर्मदापुरम और रायसेन जिले के सैकड़ों किसान इस आंदोलन में भाग लेने भोपाल राजधानी तक पदयात्रा पर निकले हैं. बीते दिनों से नरसिंहपुर जिले से शुरू हुए किसान मार्च का पड़ाव आज रायसेन जिले के बरेली पहुंचा. इस बड़े किसान आंदोलन की भनक लगते ही सरकार ने इन किसानों की समस्याओं को सुनने और इनसे तालमेल बनाने के लिए पहुंची. मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल को बरेली आंदोलित किसानों से वार्ता करने के लिए भेजा गया. जहां आज शाम बरेली पहुंच कर कृषि मंत्री कमल पटेल सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए अपने नाम तक का अर्थ किसानो को समझाते नजर आए. 

लेकिन उनकी बात का आंदोलित किसानों पर कोई असर नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब नाराज किसानों ने मंत्री के सामने ही नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन का रूख भोपाल राजधानी की ओर चलने का इशारा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद कृषि मंत्री भोपाल रवाना हो गए.

जरूरत पड़ी तो दिल्ली कूच करेंगे किसान

इधर किसान नेताओं ने आज की वार्ता को विफल बताते हुए किसान कर्ज माफी की मांग करते हुए भोपाल राजधानी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली तक ले जाने की बात कही. आपको बता दें यात्रा में 4-5 हजार किसान चल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री किसानों को कमल नाम का अर्थ बताते नजर आए. कमाल पटेल यहां किसानों की समस्याओं को सुनकर उसका हल और रास्ता निकालने के लिए आये थे. लेकिन उन्होंने दो सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए जमकर किसानों के बीच भाषण बाजी की.

ये भी पढ़ें: सावधान! अब यूपी में अपराध है पराली जलाना, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

85 लाख किसानों के कर्ज माफ हुआ है- कमाल पटेल

किसान नेताओं ने बताया कि उनकी 22 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है जिसमें मुख्य मांग कर्ज माफी है. किसान नेताओं ने बताया कि कृषि मंत्री मंच से कह गए की हमने 85 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं. इसके बाद वह खुशहाली की जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन जब मीडिया ने किसानों से बात की तो हकीकत इसके बिलकुल विपरीत थी. किसानों ने कहा कि हमारा कर्ज माफ ही नहीं हुआ है.

सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा!

शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं और किसान जिन 22 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे हैं कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन विषयों पर कोई बात नहीं कि. वह सरकार की योजनाओं को गिनाते रहे जिससे नाराज किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी और भोपाल चलो के नारे लगा दिए. साथ ही किसानों ने यह भी कहा की जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली तक भी जाने के लिए तैयार हैं. जिससे यह वार्ता विफल रही और मंत्री को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. (एमपी से राजेश रजक रायसेन की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!