प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्त जारी कर दी. इस बार करीब 9 करोड़ किसानों ने 15वीं किस्त का लाभ उठाया. इसके लिए केंद्र सरकार को 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. अब सरकार अगले साल 16वीं किस्त जारी करेगी. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जो किसान 16वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, वो नीचे बताए गए तरीके से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन इसे दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है. इस योजना के तहत सीमांत और कम जोत वाले किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000- 2000 रुपये के तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार15 किस्त जारी कर चुकी है. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते 15 नवंबर को 15वीं किस्त जारी की थी. ऐसे में जिन किसानों के खाते में अभी तक 15वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है, वे नीचे बताए गए प्रोसेस से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.