ये राज्य सरकार 25 लाख तक की कृष‍ि मशीनें क‍िसानों को आधी कीमत पर देगी

ये राज्य सरकार 25 लाख तक की कृष‍ि मशीनें क‍िसानों को आधी कीमत पर देगी

हर‍ियाणा सरकार ने क‍िसानों को राहत देते हुए बड़ा फैसला ल‍िया है. हर‍ियाणा सरकार ने क‍िसानों तक कृष‍ि मशीनें सस्तें दामों में पहुंचाने की द‍िशा में फैसले देते हुए 25 लाख तक की मशीनों पर 50 फीसदी की सब्स‍िडी देना की घोषणा की है.

हरियाणा सरकार के किसानों के लिए तोहफा, 1500 से 25 लाख तक की 50 प्रतिशत का अनुदान, फोटो साभार; freepikहरियाणा सरकार के किसानों के लिए तोहफा, 1500 से 25 लाख तक की 50 प्रतिशत का अनुदान, फोटो साभार; freepik
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 15, 2022,
  • Updated Dec 15, 2022, 7:21 AM IST

जैसा की आप सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां मशीनीकरण के आ जाने से किसानों को खेती करने को और भी आसान बना दिया गया है. मशीनों के आने से बड़े-बड़े कामों को भी बहुत कम समय में किया जाने लगा है. कृषि में मशीनों कि मदद और किसानों को सहूलियत देने के लिए सरकार की तरफ से भी कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए किसान भाइयों को बेहतर सब्सिडी दी जाती है. ऐसा ही एक फैसला हर‍ियाणा सरकार ने ल‍िया है. ज‍िसके तहत हर‍ियाणा सरकार क‍िसानों को 25 लाख तक की मशीनें आधी कीमत पचर उपलब्ध करा रही है. मायने ये हैं क‍ि हर‍ियाणा सरकार ने अपनी याेजना के तहत 25 लाख तक की कृष‍ि मशीन की खरीद पर क‍िसानों को 50 फीसदी सब्स‍िडी देने की घोषणा की है. 

इस योजना में सरकार कितनी दे रही है सब्सिडी

हरियाणा सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए  किसानों को बागवानी कि दिशा में सक्षम बनाने के लिए बागवानी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 1500 से लेकर 25 लाख रुपए तक की मशीनों पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने 55 से अधिक खेती की मशीनों पर भी अनुदान देने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार द्वारा 13 कंपनियों को मनोनीत किया गया है. खेती किसानी को आसान बनाने की कोशिश में सरकार की तरफ से ऐसी बहुत सारी योजनाएं लॉन्च की जा रही है.

जानें कहां करना है इसका आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी विभाग के सहयोग से बागवानी में मशीनों और उपकरणों के लिए विशेष अनुदान योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी देकर सरकार किसानों की मदद कर रही है. किसान भाई सब्सिडी पर इन मशीनों के पंजीकरण करने के लिए https://hortnet.gov.in/statenewsdesign/login-har.aspx के साइट पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं. इसमें सब्सिडी से जुड़ी सारी मिल जाएगी. इस साइट पर आवेदन कर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

अगर आप हरियाणा के किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए विभाग ने किसानों को अधिक परेशानी ना हो उसके लिए जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 18001802021 पर कॉल करके भी सारी जानकारी ले सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!