चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट में पुरुष और महिला वर्ग की ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी जीती. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया. इसमें पुरुष वर्ग में विकास श्योकंद और महिला वर्ग में अंकिता ने यह ट्रॉफी अपने नाम की. 24 फरवरी शुक्रवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट का समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि थे. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने इस प्रतियोगिता के प्रति विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की.
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हरियाणा सरकार पदक लाओ-पद पाओ के नारे पर नहीं अपितु पदक लाओ-पद बढ़ाओ की पॉलिसी पर काम रही है. खेल में रुचि बढ़ाने और प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार ने खेल-नर्सरियां खोली हैं ताकि खिलाड़ियों की नई पौध तैयार की जा सके.
खिलाड़ियों को इस खेल प्रतियोगिता में सीखी तकनीकें, अभ्यास और टिप्स पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि आने वाली राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. खिलाड़ियों का चाहिए कि वे कड़े अभ्यास के साथ खुद में सुधार जरूर करें तभी वे प्रतिभा को निखार कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कहा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने यह प्रतियोगिता आरम्भ करके बहुत सराहनीय कार्य किया है. इससे कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है.
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि हर साल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है जोकि अच्छा संकेत है. इसलिए खेल प्रशिक्षकों को उन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है जोकि अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बस उन्हें सही मार्गदर्शन मिलने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने खेल प्रशिक्षकों, प्रबंध कमेटियां औऱ खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया.
गौरतलब है कि पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में देश के कृषि विश्वविद्यालयों, पशुचिकित्सा विश्वविद्यालयों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के शिक्षण संस्थानों से 65 टीमों के 2464 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने प्रतियोगिता की विस्तृत रिपोर्ट पेश की. सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संजय एहलावादी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया, जबकि मंच संचालन डॉ.सुशील लेगा ने किया.