Election Results 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जश्न का माहौल है. आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की आवाज से उत्तर प्रदेश कार्यालय गूंज रहा है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत और तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जनता का अभिनंदन किया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए जीत की बधाई दी है. सीएम योगी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिली जीत बताया. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है. सीएम ने इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं व सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं.
राजस्थान की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि वीरभूमि राजस्थान में भाजपा की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन. यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश में भाजपा के जीत की बधाई देते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा कि मध्य प्रदेश में विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के प्रति अटूट जन-विश्वास की मुहर है. डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा की विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन.
सीएम योगी ने तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन को समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल बताया. उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई.
इसी कड़ी में एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव का सेमीफाइनल तो हमने जीत लिया अब लोकसभा चुनाव भी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ठगबंधन की गांठे खुल गई है. जनता ने इन लोगों को नकार दिया है. जनता अब कांग्रेस की भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का मुद्दा जनता को पसंद आया है और इसी का परिणाम है कि लोगों ने प्रचंड बहुमत से भाजपा को जीत दिलाने का काम किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट X पर लिखा कि भारत के मनमें मोदी है, मोदी के मनमें भारत है.
Rajasthan Election Result: टोंक से सचिन पायलट जीते, बीजेपी प्रत्याशी अजीत मेहता को हराया
इसके अलावा डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने एक के बाद कई पोस्ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है. पीएम मोदी का नेतृत्व और भाजपा की विचारधारा को विधानसभा चुनाव में समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. केशव ने पोस्ट के जरिए कहा कि देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है. इसके साथ ही सबसे अंतिम के पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा कि चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया! जय श्री राम