बीजेपी की 10वीं लिस्ट: चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा, डिंपल के खिलाफ जयवीर सिंह उम्मीदवार

बीजेपी की 10वीं लिस्ट: चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा, डिंपल के खिलाफ जयवीर सिंह उम्मीदवार

चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को, रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को, फूलपुर से केशरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र नीरज शेखर को टिकट मिला हैं.

BJP Candidate List
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 10, 2024,
  • Updated Apr 10, 2024, 2:27 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है. उनकी जगह संजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है. संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे को मिला टिकट

इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा गया है. यूपी की बलिया सीट से बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है. 2014 में अहलूवालिया दार्जिलिंग से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थें. एसएस अहलूवालिया पश्चिम बंगाल की से तीसरी बार लोकसभा चुनाव का चुनाव लड़ रहे है ग़ज़ब की बात हैं यें कि वो तीनों बार अलग-अलग लोकसभा सीटो से चुनावी मैदान में उतरे हैं. एसएस अहलूवालिया चार बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं जिसमे दो बार कॉंग्रेस से और दो बार बीजेपी से.

इसके अलावा यूपी के गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ पारसनाथ राय को मैदान में उतारा गया है. वहीं यूपी की फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद सीट से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को दे दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ बार-बार आक्रामक तेवर, जानें कौन हैं वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर

डिंपल यादव के खिलाफ किसको मिला टिकट

यूपी के मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है. कौशांबी से विनोद सोनकर को मैदान में उतारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है. वह वर्तमान में यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

किरण खेर की जगह मैदान में उतरे ये नेता

चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को, रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को, फूलपुर से केशरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र नीरज शेखर को टिकट मिला हैं.

यूपी की इन सीटों पर ऐलान

गाजीपुर- पारसनाथ राय
मैनपुरी- जयवीर ठाकुर
फूलपुर- प्रवीण पटेल
इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी
बलिया- नीरज शेखर
मछलीशहर- बीपी सरोज
कौशाम्बी- विनोद सोनकर... (हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!