देशभर में मौसम एक बार फिर बदल गया है. एक तरफ जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. उधर, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में जहां हल्की बूंदाबांदी हो रही है, वहीं राजस्थान, गुजरात और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ आया था, जिसके कारण मौसम में ये बड़े बदलाव हुए हैं. तो आइए जानते हैं कि 29 नवंबर दिन बुधवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.
प्रधानमंत्री 30 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री महिला नेतृत्व में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमन्त्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ करेंगे.
अगले तीन वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे.
प्रधानमंत्री एम्स देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे.
दोनों पहल इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के किए गए वादों की पूर्ति का प्रतीक हैं.
महाराष्ट्र राज्य के कई सारे जिलों में बे मौसम बरसात की वजह से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस पर मौसम विशेषज्ञ श्रीनिवास औंधकर ने कहा है कि
सेंट्रल महाराष्ट्र में फिर हो सकती है 2 दिसंबर तक मूसलाधार बारिश और गिर सकते हैं ओले. मौसम विशेषज्ञ श्रीनिवास औंधकर का कहना है कि महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्से से मूसलाधार बारिश और ओले गिरने का सिलसिला शुरू हुआ है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस तरह की स्थिति हुई है. इस साल महाराष्ट्र में देर से ठंड आई है और इस ठंड हवाओं ने बारिश को भी साथ लाया है. ईस्ट मोमेंट होने की वजह से मध्य प्रदेश और उड़ीसा में यह बारिश जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा कि आज और कल गुजरात के दाहोद, नर्मदा, डांग, छोटा - उदेपुर और वलसाड में सामान्य बारिश हो सकती है.
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को आज वायु सेना के चिनुक विमान से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. जहां पर अब सभी श्रमिकों का उपचार किया जाएगा.
गौरतलब हो कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से टनल पर फंसे 41 मजदूरों का कल शकुशल रेस्क्यू के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उत्तरकाशी के चिन्याली सोड में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद आज तकरीबन 1 बजकर 50 मिनिट पर वायु सेना के चिनुक चापर से सभी 41 श्रमिकों को एम्स पहुंचाया गया, जहां से सभी को एक एक कर एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है, जहां पर सभी श्रमिकों का उपचार किया जायेगा जिसके बाद उन्हें वार्ड में सिफ्ट किया जायेगा स्वस्थ होने पर सभी श्रमिकों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण का सार्टिफिकेट देकर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.
थाइलैंड के इस रेस्क्यू अभियान की तरह उत्तरकाशी का भी बचाव अभियान अभूतपूर्व और मुश्किल था. लेकिन सबकी मदद और सहयोग से ये असंभव काम संभव हो सका. इसमें
टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की अहम भूमिका है. वो भारत में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं और अर्नोल्ड को भारतीय शाकाहारी खाने से प्यार हो गया है.उन्होंने कहा कि आपका खाना शानदार है. भारत का शाकाहारी भोजन बहुत स्वास्थ्यवर्धक है. मैं अभी वापस नहीं जाना चाहता.
देवभूमि में मंगलवार का दिन पूरे देश के लिए मंगलमय रहा... क्योंकि, रेस्क्यू टीम ने उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को पहाड़ का सीना चीरकर सुरक्षित निकाल लिया...
ये भारत का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था... देश ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया में भी रेस्क्यू ऑपरेशन की कामयाबी पर सरकार की भी तारीफ हो रही है... लेकिन विपक्ष ने अपना राजधर्म निभाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी कई सवाल खड़े कर दिए...
सूत्रों के हवाले से खबर है कि, कल जब टनल में रेस्क्यू चल रहा था तो पीएम मोदी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देख रहे थे... पीएम के साथ पूरे कैबिनेट ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देखा...
जैसे ही फंसे श्रमिक बाहर आने शुरू हुए तो पीएम भावुक हो उठे... इतना ही नहीं बाद में पीएम ने मजदूरों और उनके सुपरवाइजर से फोन पर बात भी की...
जहां मजदूरों के परिवार सरकार की सक्रियता से इतने खुश हैं कि, वो दिवाली से भी ज्यादा खुशी मना रहे हैं... वहीं, कांग्रेस हादसे के बहाने सवाल उठा रही है...
17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पीएम मोदी हर दिन 2 बार सीएम धामी से अपडेट लेते रहे... पीएमओ के बड़े अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहे... बीजेपी कह रही है कि, मोदी सरकार में वीआईपी हों या मजदूर, सभी एक समान हैं...
41 मजदूरों के रेस्क्यू से जहां एक ओर देश में खुशी का माहौल है ... तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष उत्तराखंड में बड़े-बड़े प्रोजक्ट पर सवाल भी उठा रहा है...
कल रात 10 बजे के बुलेटिन में लाइव हुआ था... अनुपम मिश्रा का था शायद, हुबली में मजदूर के घर से सांसद उन्हीं के साथ बैठी थी, उसने रेस्क्यू पर सवाल उठाए थे...
सवाल है कि, जिस मौके पर विपक्ष को सरकार और मजदूरों के परिवारों के साथ होना चाहिए... वो उस वक्त भी सुविधा वाली सियासत क्यों कर रहा है...
रेस्क्यू के बाद एम्स ऋषिकेश पहुंचे सभी 41 मजदूरों की मेडिकल जांच शुरु- अगले 48 घंटे कर वहीं रहेंगे ...चिन्यालीसौड़ में सीएम धामी ने दिया एक-एक लाख का प्रोत्साहन चेक
---------------------
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा ...कैबिनेट मंत्री भी थे मौजूद ...मजदूरों के सुरंग से बाहर आते वक्त हुए भावुक...बाद में की बातचीत
---------------------
2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव...5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर...अगले 5 साल तक जारी रहेगी स्कीम
---------------------
कोलकाता की रैली में गरजे अमित शाह...कहा- 2024 में मोदीजी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री, महुआ के बहाने TMC पर साधा निशाना, PM के खिलाफ ममता का विधानसभा के बाहर धरना
---------------------
पाकिस्तान जाकर सुर्खियां बटोरने वाली अंजू 5 महीने बाद अचानक लौटी भारत- वाघा अटारी बॉर्डर से एंट्री- खैबर पख्तूनख्वां में नसरुल्लाह नाम के शख्स से की थी शादी
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी यहां पर तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहर उड़ सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड सुरंग हादसा: 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान में लगे लोगों की लिस्ट
कर्नल दीपक पाटिल, प्रभारी, अंशू मनीष खलगो, निदेशक एनएचआईडीएलसी, भास्कर खुल्बे सलाहकार उत्तराखंड सरकार, मनोज घिंडियाल डेपुरी सचिव पीएमओ, नीरज खैरवार, महमूद, एमडी एनएचआईडीएलसी, क्रिस कूपर, माइक्रो टनल विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स टनलिंग विशेषज्ञ, अधीक्षण अभियंता आरएस राव, बीआरओ, लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त), सदस्य, एनडीआरएफ
मंगेश घिल्डियाल, उप सचिव, पीएमओ, डॉ. पीके मिश्रा, प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री.
रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूर चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे एम्स ऋषिकेश ...चिन्यालीसौड़ में सीएम धामी ने दिया एक-एक लाख का प्रोत्साहन चेक.
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा ...कैबिनेट मंत्री भी थे मौजूद ...मजदूरों के सुरंग से बाहर आते वक्त हुए भावुक...बाद में की बातचीत.
2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव...5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर...अगले 5 साल तक जारी रहेगी स्कीम.
कोलकाता की रैली में गरजे अमित शाह...कहा- 2024 में मोदीजी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री, महुआ के बहाने TMC पर साधा निशाना, PM के खिलाफ ममता का विधानसभा के बाहर धरना.
राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच...बीसीसीआई ने राहुल और सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया....ICC वर्ल्ड कप तक था करार.
आज सुबह भी अस्पताल पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, उन्होंने मजदूरों से मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने दिया मजदूरों को न्योता दिया है, मजदूरों के परिवार के साथ देहरादून में दिवाली मनाएंगे सीएम धामी . वहीं सुरंग के अंदर की आई सबसे पहली तस्वीर, राहत सामग्री के साथ दिखे मजदूर रेस्क्यू टीम पहुंचने के बाद वाली दूसरी तस्वीर.. तस्वीरें लेते और सेल्फी लेते दिखे मजदूर
सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से अगले 5 वर्षों के लिए 81 करोड़ गरीबों को प्रति माह 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना का विस्तार किया है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पंजाब और हरियाणा को 2024 में पराली जलाने से रोकने के लिए एक कार्य योजना बनाने को कहा है. एनजीटी का कहना है, 'आप इसके बारे में भूल जाएंगे और अगले साल पंजाब में फिर से पराली जलाई जाएगी.' 'हम पंजाब और हरियाणा राज्य को अगले वर्ष के लिए विभिन्न निवारक कदमों सहित एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने का निर्देश देते हैं.' एनजीटी ने दिल्ली में केवल जीआरएपी को लागू करने और रद्द करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को फटकार लगाई. सीएक्यूएम अपने आधार पर काम कर रहा है. CAQM का क्या कार्य है? वे बस GRAP को रद्द करते हैं और लागू करते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा, आज और कल गुजरात के दाहोद, नर्मदा, डांग, छोटा - उदेपुर और वलसाड में सामान्य बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं मध्यवर्ती क्षेत्रो में वर्षा होने की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. वहीं बर्फबारी और शीत लहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से ही बादलों की लुक्काछिप्पी जारी रही. वहीं मौसम विभाग ने 30 नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने कहा कहा कि गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं जिला चंबा के भरमौर के 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं. प्रदेश में सबसे कम तापमान कल्पा में 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि 28 से 30 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मध्यवर्ती क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों में बारिश होने की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 'अच्छी तरह से चिह्नित' हो गया है. गुरुवार को इसके दबाव में तब्दील होने की संभावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने वाली प्रणाली के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने बुधवार को कृषि विभाग को बारिश की स्थिति में फसल के नुकसान को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने और मत्स्य पालन विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मछुआरे बाहर न निकलें. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में कहा, "दक्षिणी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब 29 नवंबर को सुबह 5.30 बजे एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में मौजूद है."
उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए हवाई मार्ग से एम्स-ऋषिकेश ले जाया गया. 17 दिनों के कठिन ऑपरेशन के बाद उत्तरकाशी में ढही सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाया गया, जो मंगलवार शाम को समाप्त हुआ. निकाले जाने के बाद, श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ के एक अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में रखा गया था. एम्स-ऋषिकेश के एक अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों को पहले अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ले जाया जाएगा. जहां से उनके स्वास्थ्य मापदंडों की विस्तृत जांच के लिए उन्हें आपदा वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा. एम्स-ऋषिकेश के आपदा वार्ड की क्षमता 100 बिस्तरों की है. उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं.
चंडीगढ़ सीमा मोहाली और पंचकुला में एकत्र हुए किसानों ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों के साथ बैठक के बाद अपना तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. लेकिन केंद्र को चेतावनी दी कि अगर वह उनकी लंबित मांगों के प्रति "गंभीरता" नहीं बरतता है तो कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा दिखा तो वह 'बड़े आंदोलन' को आगे बढ़ाएंगे. पंजाब के किसान नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा, "यह एक ट्रेलर था." लाखोवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''अगर सरकार ने हमारी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि कुछ मांगें राज्य सरकार से संबंधित हैं जिन्हें उन्होंने अलग से उठाया है और इस संबंध में 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी.
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कल जब टनल में रेस्क्यू चल रहा था तो पीएम मोदी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देख रहे थे. पीएम समेत पूरी कैबिनेट ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देखा. जैसे ही फंसे हुए मजदूर बाहर निकलने लगे तो पीएम काफी भावुक हो गए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "मैं उन सभी मजदूरों से मिला, वे स्वस्थ और खुश हैं. चिकित्सा जांच की गई और उनमें से किसी को कोई समस्या नहीं है. आगे की चिकित्सा जांच के लिए उन्हें आज एम्स, ऋषिकेश भेजा जाएगा. 1 लाख रुपये किए वादे के मुताबिक उन्हें चेक दिया जाएगा. इसके अलावा, बचावकर्मी, जो खुदाई के लिए सुरंग के अंदर गए थे, उनमें से प्रत्येक को राज्य सरकार द्वारा 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.''
बेमौसम बारिश से गुजरात के किसान बर्बाद हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसल बारिश में बह गई है. दक्षिण गुजरात के किसानों की बात करें तो यहां के किसान भी बारिश के कारण बर्बाद हो गए हैं. दक्षिण गुजरात के किसान अपने खेतों में अधिकतर केला, गन्ना, धान और सब्जियां उगाते हैं. उसमें अधिकांश फसल नष्ट हो गयी है. इस बर्बादी से किसानों का बुरा हाल है. भाठा गांव में रहने वाले किसान कनैया पानवाला अपनी मां के साथ नम आंखों से बेमौसम बारिश से अपने खेतों में हुई तबाही को देख रहे हैं. खेतों में खड़ी सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है. अब यह फसल दोबारा नहीं उगेगी. जिस वजह से इन लोगों ने उम्मीद भी छोड़ दी है. भाठा गांव के किसान कन्हैया पानवाला का कहना है कि खेतों की फसल से होने वाली आमदनी से साल भर का खर्च चलता है और परिवार में शादियां हैं. लेकिन अब उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. सरकार को किसानों का दर्द समझना चाहिए और सर्वे कराकर आर्थिक मदद करनी चाहिए.
रिपोर्टर: संजय सिंह राठौड़
हल्की बारिश और हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आई है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) काफी हद तक स्वस्थ श्रेणी में आ गया. पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने से प्रदूषण के 'खतरनाक' स्तर से भी कुछ राहत मिली. जबकि दिल्ली में कम से कम चार AQI निगरानी स्टेशनों ने AQI स्तर को 'खतरनाक' श्रेणी में दर्ज किया, शेष दर्जन केंद्रों ने AQI को 'अस्वास्थ्यकर' श्रेणी में दर्ज किया. “दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की भी हल्की संभावना है. पूरे सप्ताह पारा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''हवा की गति बढ़ने से अब मौसम में कुछ ठंडक आएगी.'' संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के नेशनल एरोनॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की सैटेलाइट इमेजरी ने पुष्टि की है कि हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से खेत की आग लगभग गायब हो गई है और पंजाब में काफी कम हो गई है। हालांकि मध्य और निचले पंजाब के कुछ इलाकों में प्रदूषण अब भी दिख रहा है.
राजस्थान के करौली जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात के बाद कोहरा छा गया है. जिससे आमजन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई है जिसने किसानों की फसल को अमृत का काम किया है. वहीं गर्मी का एहसास दे रहा नवंबर का महीना जाते-जाते बरसात और कोहरे ने गुलाबी सर्दी बढ़ा दी है. आज जिले भर में देर रात से ही कोहरा छा गया जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक सुबह 7:30 बजे तक हेडलाइट जलाकर हाईवे और अन्य सड़कों पर निकलते नजर आए. वहीं प्रातः कालीन घूमने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है. बरसात और कोहरे से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी बरसात से सड़कों पर जमा कीचड़ में होकर निकलने में काफी असुविधा हो रही है. हालांकि बरसात और कोहरे से किसानों की रबी की फसल के लिए बहुत फायदा होने वाला है. इस बार सरसों, चना की बुवाई के लिए बरसात नहीं होने से काफी किसानों की खेती वंजर खाली रह गई है. अब जिन किसानों ने रबी की फसल बोई है उन्हें बरसात और कोहरे से काफी फायदा होगा जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
गुजरात में बेमौसम बारिश के कारण राज्य के 17 जिलों में बिजली गिरने से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि फसलों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच, विपक्षी कांग्रेस विधानसभा दल के नेता अमित चावड़ा ने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जानी चाहिए. जबकि किसानों को अभी किसी भी बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समय राज्य सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतान किया गया था. अब इस बीमा योजना के बंद होने के बाद किसानों को नहीं मिल रहा है मदद करना. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार इस 4000 करोड़ रुपये के प्रीमियम से किसानों को अतिरिक्त सहायता दे.
हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ही पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. पिछले 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की खबर है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहेगा. बर्फबारी और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र कोकसर में 1 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि चंबा जिले के भरमौर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है.
सुरंग बचाव अभियान कल रात पूरा हो गया. सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मजदूरों को 400 घंटे तक सुरंग में रहना पड़ा. पाइप के जरिए उन्हें खाना भेजने का काम किया जा रहा था. टनल से मजदूरों को निकालने के बाद टनल में बने अस्थायी अस्पताल में मेडिकल चेकअप किया गया. बाद में आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया. अब सभी कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ हैं. पीएम मोदी ने बचाए गए मजदूरों से फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ये सफलता भावनात्मक है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में ऑपरेशन पूरा हुआ. पूरे ऑपरेशन के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद रहे. सीएम धामी ने मजदूरों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया.
बागेश्वर में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने लिया अलाव का सहारा. गुजरात में बिना मौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी. लगातार हुई बारिश से कई एकड़ की फसल बर्बाद. लगातार हुई बारिश से खेत बने तालाब, बारिश के पानी में डूबी नजर आई किसानों की मेहनत. तमिलनाडु के कांचिपुरम में जमकर हुई बारिश, लगातार हुई बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के हालात.
बाबा बौखनाग की नाराजगी की चर्चा 12 नवंबर को सिल्कयारा सुरंग धसने के बाद से ही शुरू हो गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुरंग के लिए मंदिर को हटाए जाने के कारण यह हादसा हुआ है. सुरंग हादसे के बाद स्थानीय लोगों के दबाव में तुरंत सुरंग के मुहाने पर एक अस्थायी मंदिर बनाया गया और पूजा शुरू हो गई. बचाव कार्य की रोजाना निगरानी कर रहे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जहां बौखनाग का आशीर्वाद लिया. वहीं अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स ने भी बचाव कार्य के आखिरी चरण के दौरान कल बौखनाग देवता की शरण ली. रेस्क्यू ऑपरेशन के सोलहवें दिन बाबा बौखनाग के मंदिर के पीछे भगवान महादेव की छाया दिखी. स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए बाबा बौखनाग की उपस्थिति को जिम्मेदार ठहराया. बाबा बौखनाथ के बारे में कहा जाता है कि वह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रहते हैं. बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा. अब बारी बौखनाग देवता के मंदिर के जीर्णोद्धार की है. सीएम धामी ने कल इसकी घोषणा की. विज्ञान और आस्था की लड़ाई पुरानी है. लेकिन जब इंसान की आशा खत्म होने लगती है तो वह सर्वोच्च शक्ति की शरण लेता है. उत्तरकाशी में बौखनाग देवता उसी परमशक्ति का प्रतीक है.
17 दिन बाद आखिरकार जिंदगी की जीत हुई. साहस के आगे पहाड़ को भी हारना पड़ा. 17 दिनों तक पहाड़ की खुदाई के बाद सभी 41 मजदूरों को बचा लिया गया. यह 399 घंटे की लगातार कोशिशों का नतीजा है. कई बार ऐसा लगा कि कार्यकर्ता जाने वाले हैं. और फिर कुछ ऐसा हुआ कि कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां फिर बढ़ गईं. लेकिन, तमाम मुश्किलों के बाद जिंदगी की जीत हुई. सभी 41 कर्मचारी स्वस्थ हैं.
आखिरकार 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन, 41 मजदूरों का रेस्क्यू, पीएमं मोदी से बातचीत में बताई सुरंग की आपबीती
सभी मजदूरों का अस्पताल में इलाज-सुरंग से बाहर आने के बाद NDRF की टीम ने मनाया जश्न, मजदूरों के घर फिर से दिवाली की रोशनी- रंग
ऑपरेशन सुरंग पूरा होने के बाद सियासी बयान शुरु- अखिलेश का उत्तराखड के बडे प्रोजेक्ट पर सवाल- कांग्रेस ने कहा- मानवीय गलती से हादास
केद्र सरकार पर बय़ानबाजी में झारखंड सीएम की फिसली जुबान-नए ट्रेनों को लेकर महिलाओं पर विवादित बोल -रंगाई पुताई वाले दिए बयान
हमास के बंधकों की रिहाई की नई किश्त,10 इजराइली समेत 12 बंधकों को हमास ने किया रिहा-बदले में इजराय़ल ने भी छोड़े 30 फिलीस्तीनी
41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने पर बने मंदिर में पुजारी ने की पूजा.
देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार ठंड का डबल कोहराम देखने को मिला है. सुबह करीब 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला और कई इलाकों में वायु प्रदूषण डरावने स्तर को पार कर गया. चिंता की बात यह है कि जहांगीरपुरी में सुबह AQI 1234 दर्ज किया गया. इनमें से ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी से भी ज्यादा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.