Agriculture News: रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूर चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे एम्स ऋषिकेश, पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

क‍िसान तक Noida | Nov 29, 2023, 6:40 PM IST

Agriculture News Live,today weather in my area,Low Pressure in Bay of Bengal, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

देशभर में मौसम एक बार फिर बदल गया है. एक तरफ जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है. उधर, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में जहां हल्की बूंदाबांदी हो रही है, वहीं राजस्थान, गुजरात और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ है. हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ आया था, जिसके कारण मौसम में ये बड़े बदलाव हुए हैं. तो आइए जानते हैं कि 29 नवंबर दिन बुधवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

Nov 29, 2023, 6:37 PM (एक वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री 30 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत

Posted by :- Sandeep kumar

प्रधानमंत्री 30 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. 

प्रधानमंत्री महिला नेतृत्व में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमन्त्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ करेंगे.

अगले तीन वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे.

प्रधानमंत्री एम्स देवघर में ऐतिहासिक 10,000वां जन औषधि केंद्र समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे.

दोनों पहल इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के किए गए वादों की पूर्ति का प्रतीक हैं.

Nov 29, 2023, 6:35 PM (एक वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के कई जिलों में बे मौसम बरसात की वजह से बड़े पैमाने पर फसलों को हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र राज्य के कई सारे जिलों में बे मौसम बरसात की वजह से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. इस पर मौसम विशेषज्ञ श्रीनिवास औंधकर ने कहा है कि
सेंट्रल महाराष्ट्र में फिर हो सकती है 2 दिसंबर तक मूसलाधार बारिश और गिर सकते हैं ओले. मौसम विशेषज्ञ श्रीनिवास औंधकर का कहना है कि महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्से से मूसलाधार बारिश और ओले गिरने का सिलसिला शुरू हुआ है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस तरह की स्थिति हुई है. इस साल महाराष्ट्र में देर से ठंड आई है और इस ठंड हवाओं ने बारिश को भी साथ लाया है. ईस्ट मोमेंट होने की वजह से मध्य प्रदेश और उड़ीसा में यह बारिश जा रही है. 

Nov 29, 2023, 6:22 PM (एक वर्ष पहले)

मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा कि आज और कल गुजरात के दाहोद, नर्मदा, डांग, छोटा - उदेपुर और वलसाड में सामान्य बारिश हो सकती है.

Nov 29, 2023, 6:08 PM (एक वर्ष पहले)

17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को आज वायु सेना के चिनुक विमान से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से फंसे 41  श्रमिकों को आज वायु सेना के चिनुक विमान से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. जहां पर अब सभी श्रमिकों का उपचार किया जाएगा.
गौरतलब हो कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से टनल पर फंसे 41 मजदूरों का कल शकुशल रेस्क्यू के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उत्तरकाशी के चिन्याली सोड में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद आज तकरीबन 1 बजकर 50 मिनिट पर वायु सेना के चिनुक चापर से सभी 41 श्रमिकों को एम्स पहुंचाया गया, जहां से सभी को एक एक कर एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है, जहां पर सभी श्रमिकों का उपचार किया जायेगा जिसके बाद उन्हें वार्ड में सिफ्ट किया जायेगा स्वस्थ होने पर सभी श्रमिकों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण का सार्टिफिकेट देकर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

Nov 29, 2023, 6:02 PM (एक वर्ष पहले)

थाइलैंड के रेस्क्यू अभियान में शामिल अर्नोल्ड को हो गया है भारतीय शाकाहारी खाने से प्यार

Posted by :- Sandeep kumar

थाइलैंड के इस रेस्क्यू अभियान की तरह उत्तरकाशी का भी बचाव अभियान अभूतपूर्व और मुश्किल था. लेकिन सबकी मदद और सहयोग से ये असंभव काम संभव हो सका. इसमें
टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की अहम भूमिका है. वो भारत में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं और अर्नोल्ड को भारतीय शाकाहारी खाने से प्यार हो गया है.उन्होंने कहा कि आपका खाना शानदार है. भारत का शाकाहारी भोजन बहुत स्वास्थ्यवर्धक है. मैं अभी वापस नहीं जाना चाहता. 

Nov 29, 2023, 5:50 PM (एक वर्ष पहले)

देवभूमि में मंगलवार का दिन पूरे देश के लिए मंगलमय रहा, 41 मजदूरों को पहाड़ का सीना चीरकर सुरक्षित निकाला गया

Posted by :- Sandeep kumar

देवभूमि में मंगलवार का दिन पूरे देश के लिए मंगलमय रहा... क्योंकि, रेस्क्यू टीम ने उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को पहाड़ का सीना चीरकर सुरक्षित निकाल लिया... 

ये भारत का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन था... देश ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया में भी रेस्क्यू ऑपरेशन की कामयाबी पर सरकार की भी तारीफ हो रही है... लेकिन विपक्ष ने अपना राजधर्म निभाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी कई सवाल खड़े कर दिए...

सूत्रों के हवाले से खबर है कि, कल जब टनल में रेस्क्यू चल रहा था तो पीएम मोदी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देख रहे थे... पीएम के साथ पूरे कैबिनेट ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देखा... 
जैसे ही फंसे श्रमिक बाहर आने शुरू हुए तो पीएम भावुक हो उठे... इतना ही नहीं बाद में पीएम ने मजदूरों और उनके सुपरवाइजर से फोन पर बात भी की...

जहां मजदूरों के परिवार सरकार की सक्रियता से इतने खुश हैं कि, वो दिवाली से भी ज्यादा खुशी मना रहे हैं... वहीं, कांग्रेस हादसे के बहाने सवाल उठा रही है... 

17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पीएम मोदी हर दिन 2 बार सीएम धामी से अपडेट लेते रहे... पीएमओ के बड़े अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहे... बीजेपी कह रही है कि, मोदी सरकार में वीआईपी हों या मजदूर, सभी एक समान हैं...

41 मजदूरों के रेस्क्यू से जहां एक ओर देश में खुशी का माहौल है ... तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष उत्तराखंड में बड़े-बड़े प्रोजक्ट पर सवाल भी उठा रहा है...

कल रात 10 बजे के बुलेटिन में लाइव हुआ था... अनुपम मिश्रा का था शायद, हुबली में मजदूर के घर से सांसद उन्हीं के साथ बैठी थी, उसने रेस्क्यू पर सवाल उठाए थे...

सवाल है कि, जिस मौके पर विपक्ष को सरकार और मजदूरों के परिवारों के साथ होना चाहिए... वो उस वक्त भी सुविधा वाली सियासत क्यों कर रहा है...

Nov 29, 2023, 5:32 PM (एक वर्ष पहले)

5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर, पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

रेस्क्यू के बाद एम्स ऋषिकेश पहुंचे सभी 41 मजदूरों की मेडिकल जांच शुरु- अगले 48 घंटे कर वहीं रहेंगे ...चिन्यालीसौड़ में सीएम धामी ने दिया एक-एक लाख का प्रोत्साहन चेक
---------------------
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा ...कैबिनेट मंत्री भी थे मौजूद ...मजदूरों के सुरंग से बाहर आते वक्त हुए भावुक...बाद में की बातचीत
---------------------
2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव...5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर...अगले 5 साल तक जारी रहेगी स्कीम 
---------------------
कोलकाता की रैली में गरजे अमित शाह...कहा- 2024 में मोदीजी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री, महुआ के बहाने TMC पर साधा निशाना, PM के खिलाफ ममता का विधानसभा के बाहर धरना
---------------------
पाकिस्तान जाकर सुर्खियां बटोरने वाली अंजू 5 महीने बाद अचानक लौटी भारत- वाघा अटारी बॉर्डर से एंट्री- खैबर पख्तूनख्वां में नसरुल्लाह नाम के शख्स से की थी शादी

Nov 29, 2023, 5:09 PM (एक वर्ष पहले)

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश संभव है. अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी यहां पर तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहर उड़ सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Nov 29, 2023, 4:57 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तराखंड सुरंग हादसा: 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान में लगे लोगों की लिस्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड सुरंग हादसा: 41 श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान में लगे लोगों की लिस्ट

कर्नल दीपक पाटिल, प्रभारी, अंशू मनीष खलगो, निदेशक एनएचआईडीएलसी, भास्कर खुल्बे सलाहकार उत्तराखंड सरकार, मनोज घिंडियाल डेपुरी सचिव पीएमओ, नीरज खैरवार, महमूद, एमडी एनएचआईडीएलसी, क्रिस कूपर, माइक्रो टनल विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स टनलिंग विशेषज्ञ, अधीक्षण अभियंता आरएस राव, बीआरओ, लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त), सदस्य, एनडीआरएफ
मंगेश घिल्डियाल, उप सचिव, पीएमओ, डॉ. पीके मिश्रा, प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री.

Nov 29, 2023, 4:46 PM (एक वर्ष पहले)

2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

Posted by :- Sandeep kumar

रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूर चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे एम्स ऋषिकेश ...चिन्यालीसौड़ में सीएम धामी ने दिया एक-एक लाख का प्रोत्साहन चेक.
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा ...कैबिनेट मंत्री भी थे मौजूद ...मजदूरों के सुरंग से बाहर आते वक्त हुए भावुक...बाद में की बातचीत.
2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव...5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर...अगले 5 साल तक जारी रहेगी स्कीम.
कोलकाता की रैली में गरजे अमित शाह...कहा- 2024 में मोदीजी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री, महुआ के बहाने TMC पर साधा निशाना, PM के खिलाफ ममता का विधानसभा के बाहर धरना.
राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच...बीसीसीआई ने राहुल और सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया....ICC वर्ल्ड कप तक था करार.

Nov 29, 2023, 4:38 PM (एक वर्ष पहले)

आज सुबह भी अस्पताल पहुंचे सीएम धामी, मजदूरों से की मुलाकात 

Posted by :- Sandeep kumar

आज सुबह भी अस्पताल पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, उन्होंने मजदूरों से मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने दिया मजदूरों को न्योता दिया है, मजदूरों के परिवार के साथ देहरादून में दिवाली मनाएंगे सीएम धामी . वहीं सुरंग के अंदर की आई सबसे पहली तस्वीर, राहत सामग्री के साथ दिखे मजदूर रेस्क्यू टीम पहुंचने के बाद वाली दूसरी  तस्वीर.. तस्वीरें लेते और सेल्फी लेते दिखे मजदूर 

Nov 29, 2023, 4:16 PM (एक वर्ष पहले)

रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूर चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे एम्स ऋषिकेश

Posted by :- prachi
  • रेस्क्यू के बाद सभी 41 मजदूर चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचे एम्स ऋषिकेश. चिन्यालीसौड़ में सीएम धामी ने दिया एक-एक लाख का प्रोत्साहन चेक
  • प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव देखा ...कैबिनेट मंत्री भी थे मौजूद ...मजदूरों के सुरंग से बाहर आते वक्त हुए भावुक...बाद में की बातचीत
  • 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव...5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर...अगले 5 साल तक जारी रहेगी स्कीम 
  • कोलकाता की रैली में गरजे अमित शाह...कहा- 2024 में मोदीजी को फिर बनाएंगे प्रधानमंत्री, महुआ के बहाने TMC पर साधा निशाना, PM के खिलाफ ममता का विधानसभा के बाहर धरना
  • राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच...बीसीसीआई ने राहुल और सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया....ICC वर्ल्ड कप तक था करार
Nov 29, 2023, 4:08 PM (एक वर्ष पहले)

गरीबों के लिए सरकार चलाएगी ये योजना, मिलेगी मदद

Posted by :- prachi

सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से अगले 5 वर्षों के लिए 81 करोड़ गरीबों को प्रति माह 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना का विस्तार किया है.

Nov 29, 2023, 4:03 PM (एक वर्ष पहले)

पराली से होने वाले प्रदूषण पर एनजीसी सख्त, कहीं ये बड़ी बातें

Posted by :- prachi

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पंजाब और हरियाणा को 2024 में पराली जलाने से रोकने के लिए एक कार्य योजना बनाने को कहा है. एनजीटी का कहना है, 'आप इसके बारे में भूल जाएंगे और अगले साल पंजाब में फिर से पराली जलाई जाएगी.' 'हम पंजाब और हरियाणा राज्य को अगले वर्ष के लिए विभिन्न निवारक कदमों सहित एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने का निर्देश देते हैं.' एनजीटी ने दिल्ली में केवल जीआरएपी को लागू करने और रद्द करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को फटकार लगाई. सीएक्यूएम अपने आधार पर काम कर रहा है. CAQM का क्या कार्य है? वे बस GRAP को रद्द करते हैं और लागू करते हैं.

Nov 29, 2023, 4:00 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात के इन शहरों में हो सकती है बारिश

Posted by :- prachi

मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा, आज और कल गुजरात के दाहोद, नर्मदा, डांग, छोटा - उदेपुर और वलसाड में सामान्य बारिश हो सकती है.

Nov 29, 2023, 3:27 PM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ली करवट

Posted by :- prachi

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं मध्यवर्ती क्षेत्रो में वर्षा होने की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. वहीं बर्फबारी और शीत लहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से ही बादलों की लुक्काछिप्पी जारी रही. वहीं मौसम विभाग ने 30 नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने कहा कहा कि गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश दर्ज की गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं जिला चंबा के भरमौर के 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं. प्रदेश में सबसे कम तापमान कल्पा में 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि 28 से 30 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. मध्यवर्ती क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों में बारिश होने की संभावना है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

Nov 29, 2023, 3:24 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र

Posted by :- prachi

मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 'अच्छी तरह से चिह्नित' हो गया है. गुरुवार को इसके दबाव में तब्दील होने की संभावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने वाली प्रणाली के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने बुधवार को कृषि विभाग को बारिश की स्थिति में फसल के नुकसान को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने और मत्स्य पालन विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मछुआरे बाहर न निकलें. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में कहा, "दक्षिणी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब 29 नवंबर को सुबह 5.30 बजे एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में मौजूद है."

Nov 29, 2023, 3:03 PM (एक वर्ष पहले)

सिल्क्यारा सुरंग के श्रमिकों को हवाई मार्ग से ले जाया गया एम्स-ऋषिकेश

Posted by :- prachi

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के लिए हवाई मार्ग से एम्स-ऋषिकेश ले जाया गया. 17 दिनों के कठिन ऑपरेशन के बाद उत्तरकाशी में ढही सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाया गया, जो मंगलवार शाम को समाप्त हुआ. निकाले जाने के बाद, श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ के एक अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में रखा गया था. एम्स-ऋषिकेश के एक अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों को पहले अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ले जाया जाएगा. जहां से उनके स्वास्थ्य मापदंडों की विस्तृत जांच के लिए उन्हें आपदा वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा. एम्स-ऋषिकेश के आपदा वार्ड की क्षमता 100 बिस्तरों की है. उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं.

Nov 29, 2023, 3:00 PM (एक वर्ष पहले)

चंडीगढ़ सीमा मोहाली और पंचकुला में एकत्र हुए किसानों, समाप्त किया प्रदर्शन

Posted by :- prachi

चंडीगढ़ सीमा मोहाली और पंचकुला में एकत्र हुए किसानों ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा के राज्यपालों के साथ बैठक के बाद अपना तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. लेकिन केंद्र को चेतावनी दी कि अगर वह उनकी लंबित मांगों के प्रति "गंभीरता" नहीं बरतता है तो कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा दिखा तो वह 'बड़े आंदोलन' को आगे बढ़ाएंगे. पंजाब के किसान नेता हरिंदर सिंह लाखोवाल ने तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा, "यह एक ट्रेलर था." लाखोवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''अगर सरकार ने हमारी मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि कुछ मांगें राज्य सरकार से संबंधित हैं जिन्हें उन्होंने अलग से उठाया है और इस संबंध में 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी. 

Nov 29, 2023, 2:57 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने देखा पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन

Posted by :- prachi

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कल जब टनल में रेस्क्यू चल रहा था तो पीएम मोदी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देख रहे थे. पीएम समेत पूरी कैबिनेट ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लाइव देखा. जैसे ही फंसे हुए मजदूर बाहर निकलने लगे तो पीएम काफी भावुक हो गए.

Nov 29, 2023, 1:48 PM (एक वर्ष पहले)

2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव

Posted by :- prachi
  1. आखिरकार 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन, 41 मजदूरों का रेस्क्यू, पीएम मोदी से बातचीत में बताई सुरंग की आपबीती...
  2. सभी मजदूरों का अस्पताल में इलाज, ले जाया जा रहा ऋषिकेश एम्स ...सीएम धामी ने सभी से मिलकर बांटे - एक-एक लाख के चेक-जाना हाल 
  3. 2024 चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव. 5 किलो मुफ्त अनाज योजना पर लगी कैबिनेट की मुहर ...अगले 5 साल तक जारी रहेगी योजना 
  4. यूपी में अनुपूरक बजट से पहले अखिलेश यादव ने कृषि उपरकरणों से GST हटाने की मांग की ...योगी सरकार बोले - ये अधिकार क्षेत्र से बाहर ... 
  5. महाराष्ट्र के सीएम को नालायक बोल कर घिरे उद्धव ठाकरे ...शिंदे गुट ने किया पलटवार ...पार्टी विधायक संजय शिरसत बोले- देशद्रोह का केस हो-जेल में डालो
Nov 29, 2023, 1:09 PM (एक वर्ष पहले)

सुरंग में गए मजदूरों को दी जाएगी ये सुविधा

Posted by :- prachi

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "मैं उन सभी मजदूरों से मिला, वे स्वस्थ और खुश हैं. चिकित्सा जांच की गई और उनमें से किसी को कोई समस्या नहीं है. आगे की चिकित्सा जांच के लिए उन्हें आज एम्स, ऋषिकेश भेजा जाएगा. 1 लाख रुपये किए वादे के मुताबिक उन्हें चेक दिया जाएगा. इसके अलावा, बचावकर्मी, जो खुदाई के लिए सुरंग के अंदर गए थे, उनमें से प्रत्येक को राज्य सरकार द्वारा 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.''

Nov 29, 2023, 1:06 PM (एक वर्ष पहले)

बेमौसम बारिश से गुजरात के किसान बर्बाद!

Posted by :- prachi

बेमौसम बारिश से गुजरात के किसान बर्बाद हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसल बारिश में बह गई है. दक्षिण गुजरात के किसानों की बात करें तो यहां के किसान भी बारिश के कारण बर्बाद हो गए हैं. दक्षिण गुजरात के किसान अपने खेतों में अधिकतर केला, गन्ना, धान और सब्जियां उगाते हैं. उसमें अधिकांश फसल नष्ट हो गयी है. इस बर्बादी से किसानों का बुरा हाल है. भाठा गांव में रहने वाले किसान कनैया पानवाला अपनी मां के साथ नम आंखों से बेमौसम बारिश से अपने खेतों में हुई तबाही को देख रहे हैं. खेतों में खड़ी सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है. अब यह फसल दोबारा नहीं उगेगी. जिस वजह से इन लोगों ने उम्मीद भी छोड़ दी है. भाठा गांव के किसान कन्हैया पानवाला का कहना है कि खेतों की फसल से होने वाली आमदनी से साल भर का खर्च चलता है और परिवार में शादियां हैं. लेकिन अब उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. सरकार को किसानों का दर्द समझना चाहिए और सर्वे कराकर आर्थिक मदद करनी चाहिए.

रिपोर्टर: संजय सिंह राठौड़

Nov 29, 2023, 12:57 PM (एक वर्ष पहले)

बारिश और हवा से प्रदूषण का स्तर हुआ कम, पिछले महीने पराली जलाने की सबसे कम घटनाएं हुई दर्ज

Posted by :- prachi

हल्की बारिश और हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आई है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) काफी हद तक स्वस्थ श्रेणी में आ गया. पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आने से प्रदूषण के 'खतरनाक' स्तर से भी कुछ राहत मिली. जबकि दिल्ली में कम से कम चार AQI निगरानी स्टेशनों ने AQI स्तर को 'खतरनाक' श्रेणी में दर्ज किया, शेष दर्जन केंद्रों ने AQI को 'अस्वास्थ्यकर' श्रेणी में दर्ज किया. “दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की भी हल्की संभावना है. पूरे सप्ताह पारा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''हवा की गति बढ़ने से अब मौसम में कुछ ठंडक आएगी.'' संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के नेशनल एरोनॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की सैटेलाइट इमेजरी ने पुष्टि की है कि हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से खेत की आग लगभग गायब हो गई है और पंजाब में काफी कम हो गई है। हालांकि मध्य और निचले पंजाब के कुछ इलाकों में प्रदूषण अब भी दिख रहा है.

Nov 29, 2023, 12:42 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में हुई बारिश, खरीफ फसलों को मिलेगा फायदा

Posted by :- prachi

राजस्थान के करौली जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही  बरसात के बाद कोहरा छा गया है. जिससे आमजन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई है जिसने किसानों की फसल को अमृत का काम किया है. वहीं गर्मी का एहसास दे रहा नवंबर का महीना जाते-जाते बरसात और कोहरे ने गुलाबी सर्दी बढ़ा दी है. आज जिले भर में देर रात से ही कोहरा छा गया जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालक सुबह 7:30 बजे तक हेडलाइट जलाकर हाईवे और अन्य सड़कों पर निकलते नजर आए. वहीं प्रातः कालीन घूमने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है. बरसात और कोहरे से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी बरसात से सड़कों पर जमा कीचड़ में होकर निकलने में काफी असुविधा हो रही है. हालांकि बरसात और कोहरे से किसानों की रबी की फसल के लिए बहुत फायदा होने वाला है. इस बार सरसों, चना की बुवाई के लिए बरसात नहीं होने से काफी किसानों की खेती वंजर खाली रह गई है. अब जिन किसानों ने रबी की फसल बोई है उन्हें बरसात और कोहरे से काफी फायदा होगा जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.

Nov 29, 2023, 12:32 PM (एक वर्ष पहले)

मजदूरों के घर फिर से दिवाली की रोशनी- रंग

Posted by :- prachi
  • आखिरकार 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन, 41 मजदूरों का रेस्क्यू, पीएमं मोदी से बातचीत में बताई सुरंग की आपबीती
  • सभी मजदूरों का अस्पताल में इलाज-सुरंग से बाहर आने के बाद NDRF की टीम ने मनाया जश्न, मजदूरों के घर फिर से दिवाली की रोशनी- रंग
  • ऑपरेशन सुरंग पूरा होने के बाद सियासी बयान शुरु- अखिलेश का उत्तराखड के बडे प्रोजेक्ट पर सवाल- कांग्रेस ने कहा- मानवीय गलती से हादसा
  • केद्र सरकार पर बय़ानबाजी में झारखंड सीएम की फिसली जुबान-नए ट्रेनों को लेकर महिलाओं पर विवादित बोल -रंगाई पुताई वाले दिए बयान
  • यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, आज पेश होने वाले अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास पर फोकस की उम्मीद, विधानसभा में समाजवादी पार्टी विधायकों का धरना
Nov 29, 2023, 12:20 PM (एक वर्ष पहले)

गुजरात में बारिश पर सियासत तेज, कांग्रेस ने किसानों को बीमा और पैसे देने की कही बात

Posted by :- prachi

गुजरात में बेमौसम बारिश के कारण राज्य के 17 जिलों में बिजली गिरने से 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि फसलों को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच, विपक्षी कांग्रेस विधानसभा दल के नेता अमित चावड़ा ने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जानी चाहिए. जबकि किसानों को अभी किसी भी बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के समय राज्य सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतान किया गया था. अब इस बीमा योजना के बंद होने के बाद किसानों को नहीं मिल रहा है मदद करना. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार इस 4000 करोड़ रुपये के प्रीमियम से किसानों को अतिरिक्त सहायता दे.

Nov 29, 2023, 11:48 AM (एक वर्ष पहले)

हिमाचल में 30 नवंबर तक मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, बढ़ेगी ठंड

Posted by :- prachi

हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ ही पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. पिछले 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की खबर है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहेगा. बर्फबारी और शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 नवंबर तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र कोकसर में 1 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है. जबकि चंबा जिले के भरमौर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है.

Nov 29, 2023, 11:45 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बचाए गए मजदूरों से फोन पर की बात

Posted by :- prachi

सुरंग बचाव अभियान कल रात पूरा हो गया. सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मजदूरों को 400 घंटे तक सुरंग में रहना पड़ा. पाइप के जरिए उन्हें खाना भेजने का काम किया जा रहा था. टनल से मजदूरों को निकालने के बाद टनल में बने अस्थायी अस्पताल में मेडिकल चेकअप किया गया. बाद में आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया. अब सभी कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ हैं. पीएम मोदी ने बचाए गए मजदूरों से फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ये सफलता भावनात्मक है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में ऑपरेशन पूरा हुआ. पूरे ऑपरेशन के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद रहे. सीएम धामी ने मजदूरों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया.

Nov 29, 2023, 11:41 AM (एक वर्ष पहले)

बागेश्वर में ठंड ने लोगों ने बढ़ाई मुश्किलें

Posted by :- prachi

बागेश्वर में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने लिया अलाव का सहारा. गुजरात में बिना मौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी. लगातार हुई बारिश से कई एकड़ की फसल बर्बाद. लगातार हुई बारिश से खेत बने तालाब, बारिश के पानी में डूबी नजर आई किसानों की मेहनत. तमिलनाडु के कांचिपुरम में जमकर हुई बारिश, लगातार हुई बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के हालात.

Nov 29, 2023, 11:33 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग के बाहर देवता की जय, बाबा बौखनाग को दे रहे धन्यवाद

Posted by :- prachi

बाबा बौखनाग की नाराजगी की चर्चा 12 नवंबर को सिल्कयारा सुरंग धसने के बाद से ही शुरू हो गई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुरंग के लिए मंदिर को हटाए जाने के कारण यह हादसा हुआ है. सुरंग हादसे के बाद स्थानीय लोगों के दबाव में तुरंत सुरंग के मुहाने पर एक अस्थायी मंदिर बनाया गया और पूजा शुरू हो गई. बचाव कार्य की रोजाना निगरानी कर रहे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जहां बौखनाग का आशीर्वाद लिया. वहीं अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स ने भी बचाव कार्य के आखिरी चरण के दौरान कल बौखनाग देवता की शरण ली. रेस्क्यू ऑपरेशन के सोलहवें दिन बाबा बौखनाग के मंदिर के पीछे भगवान महादेव की छाया दिखी. स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए बाबा बौखनाग की उपस्थिति को जिम्मेदार ठहराया. बाबा बौखनाथ के बारे में कहा जाता है कि वह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रहते हैं. बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा. अब बारी बौखनाग देवता के मंदिर के जीर्णोद्धार की है. सीएम धामी ने कल इसकी घोषणा की. विज्ञान और आस्था की लड़ाई पुरानी है. लेकिन जब इंसान की आशा खत्म होने लगती है तो वह सर्वोच्च शक्ति की शरण लेता है. उत्तरकाशी में बौखनाग देवता उसी परमशक्ति का प्रतीक है.

Nov 29, 2023, 11:26 AM (एक वर्ष पहले)

सुरंग से बाहर आने के बाद NDRF की टीम ने मनाया जश्न

Posted by :- prachi
  1. आखिरकार 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन, 41 मजदूरों का रेस्क्यू, पीएमं मोदी से बातचीत में बताई सुरंग की आपबीती
  2. सभी मजदूरों का अस्पताल में इलाज-सुरंग से बाहर आने के बाद NDRF की टीम ने मनाया जश्न, मजदूरों के घर फिर से दिवाली की रोशनी- रंग
  3. ऑपरेशन सुरंग पूरा होने के बाद सियासी बयान शुरु- अखिलेश का उत्तराखड के बडे प्रोजेक्ट पर सवाल- कांग्रेस ने कहा- मानवीय गलती से हादास
  4. केद्र सरकार पर बय़ानबाजी में झारखंड सीएम की फिसली जुबान-नए ट्रेनों को लेकर महिलाओं पर विवादित बोल -रंगाई पुताई वाले दिए बयान
Nov 29, 2023, 11:10 AM (एक वर्ष पहले)

17 दिन बाद आखिरकार जिंदगी की हुई जीत, 41 मजदूरों की जान बची

Posted by :- prachi

17 दिन बाद आखिरकार जिंदगी की जीत हुई. साहस के आगे पहाड़ को भी हारना पड़ा. 17 दिनों तक पहाड़ की खुदाई के बाद सभी 41 मजदूरों को बचा लिया गया. यह 399 घंटे की लगातार कोशिशों का नतीजा है. कई बार ऐसा लगा कि कार्यकर्ता जाने वाले हैं. और फिर कुछ ऐसा हुआ कि कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां फिर बढ़ गईं. लेकिन, तमाम मुश्किलों के बाद जिंदगी की जीत हुई. सभी 41 कर्मचारी स्वस्थ हैं.

Nov 29, 2023, 11:08 AM (एक वर्ष पहले)

17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन

Posted by :- prachi

आखिरकार 17 दिन बाद उत्तरकाशी के सुरंग में पूरा हुआ मिशन, 41 मजदूरों का रेस्क्यू, पीएमं मोदी से बातचीत में बताई सुरंग की आपबीती

सभी मजदूरों का अस्पताल में इलाज-सुरंग से बाहर आने के बाद NDRF की टीम ने मनाया जश्न, मजदूरों के घर फिर से दिवाली की रोशनी- रंग

ऑपरेशन सुरंग पूरा होने के बाद सियासी बयान शुरु- अखिलेश का उत्तराखड के बडे प्रोजेक्ट पर सवाल- कांग्रेस ने कहा- मानवीय गलती से हादास

केद्र सरकार पर बय़ानबाजी में झारखंड सीएम की फिसली जुबान-नए ट्रेनों को लेकर महिलाओं पर विवादित बोल -रंगाई पुताई वाले दिए बयान

हमास के बंधकों की रिहाई की नई किश्त,10 इजराइली समेत 12 बंधकों को हमास ने किया रिहा-बदले में इजराय़ल ने भी छोड़े 30 फिलीस्तीनी

Nov 29, 2023, 10:59 AM (एक वर्ष पहले)

सभी 41 श्रमिक वर्तमान में हैं स्वस्थ

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 10:27 AM (एक वर्ष पहले)

चिन्यालिसौर हवाई पट्टी पर सैन्य परिवहन विमान चिनूक तैनात

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 9:17 AM (2 वर्ष पहले)

दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 9:15 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में छाई धुंध की हल्की परत, हवा की गुणवत्ता बहुत ही खराब

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 9:14 AM (2 वर्ष पहले)

श्रमिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेलीफोन पर बातचीत

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 7:57 AM (2 वर्ष पहले)

सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने पर बने मंदिर में पुजारी ने की पूजा

Posted by :- prachi

41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद सिल्क्यारा सुरंग के मुहाने पर बने मंदिर में पुजारी ने की पूजा.

Nov 29, 2023, 7:48 AM (2 वर्ष पहले)

उत्तराखंड चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सुरक्षा तैनात, श्रमिकों का हो रहा उपचार

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 7:31 AM (2 वर्ष पहले)

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों ने मनाया जश्न

Posted by :- prachi
Nov 29, 2023, 7:29 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 1000 के पार

Posted by :- prachi

देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार ठंड का डबल कोहराम देखने को मिला है. सुबह करीब 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला और कई इलाकों में वायु प्रदूषण डरावने स्तर को पार कर गया. चिंता की बात यह है कि जहांगीरपुरी में सुबह AQI 1234 दर्ज किया गया. इनमें से ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी से भी ज्यादा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.