मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से प्रदर्शनकारी किसानों के सामने वार्ता का प्रस्ताव रखा गया है. अप्रैल महीने की शुरुआत में शिवराज सिंह ने किसानों के सामने एक और दौर वार्ता की पेशकश की थी. बताया जा रहा है कि चार मई को चंडीगढ़ में एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच वार्ता हो सकती है. वहीं इस वार्ता से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की तरफ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने एक शर्त रख दी गई है. किसान नेताओं को 19 मार्च को हुई घटना की याद सरकार को दिलाई है और उससे पंजाब सरकार को दूर रखने की मांग की है.
सारण, वैशाली, पटना, भोजपुरी, अरवल,जहानाबाद के जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. आने वाले 2 से 3 घंटे के दौरान इन तमाम इलाकों में बादल गरजने, वज्रपात,ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है.
योगी सरकार की सकारात्मक नीति के कारण किसान सरकारी बिक्री की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए 42 दिन में 4,20, 837 किसानों ने करा पंजीकरण करा लिया है यानी सत्र 2025-26 में औसतन प्रतिदिन एक हजार से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है. अब तक 1.17 लाख से अधिक किसानों से लगभग 6.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद भी की जा चुकी है. गेहूं खरीद 17 मार्च से प्रारंभ हुई थी, जो 15 जून तक चलेगी. वहीं योगी सरकार के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी खाद्य व रसद विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों से संपर्क स्थापित किया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है. यह तनाव ऐसे समय में हुआ है जब दोनों तरफ फसल की कटाई जारी है. भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (IB) जो पंजाब से होकर गुजरता है, वहां से सटे गांवों में किसानों से जल्द से जल्द फसल काट लेने को कहा गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की तरफ से गांववालों को यह आदेश दिया गया है और अब गांव वाले जल्द से जल्द फसल काटने के काम में लग गए हैं. अमृतसर में आने वाले गांव रोरनवाला में गुरुद्वारे में ऐलान किया गया है कि बॉर्डर पर बाड़ लगाने का काम शुरू होने वाला है. ऐसे में बाड़ से आगे की फसल की कटाई का काम दो दिन में पूरा कर लिया जाए. गांव वालों का कहना है कि बीएसएफ ने उन्हें ऐसा करने को कहा है. गांव के सरपंच तरसेम सिंह ने कहा, 'बीएसएफ ने हमें बताया है कि सीमा बाड़ से आगे की फसल वाले किसानों को दो दिन में काम पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि उसके बाद बॉर्डर गेट नहीं खोले जाएंगे.'
बिहार के लोगों को कई वर्षों बाद अप्रैल महीने में मौसम की आंखमिचौली देखने को मिल रही है. करीब चार से पांच सालों के बाद इस महीने में बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं देखने को मिलीं. वहीं, महीने के आखिरी शनिवार को तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे गर्मी ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि, ठीक 24 घंटे बाद यानी 27 अप्रैल से बिहार में एक बार फिर बारिश और आंधी का दौर शुरू होने वाला है, जिसका असर 2 मई तक रहने की उम्मीद है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं, सीमांचल और कोसी क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
बिहार में आज से मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. 27 से 28 अप्रैल के बीच राज्य के सभी जिलों में बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में न जाने की सलाह दी है. बिहार के लोग कई सालों के बाद अप्रैल महीने में मौसम की लुका-छिपी देख रहे हैं. करीब चार से पांच साल बाद इस महीने में बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं देखने को मिलीं. वहीं, महीने के आखिरी शनिवार को तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि, ठीक 24 घंटे बाद यानी 27 अप्रैल से बिहार में एक बार फिर बारिश और तूफान का दौर शुरू होने वाला है, जिसका असर 2 मई तक रहने की उम्मीद है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में रविवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं सीमांचल और कोसी क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
4 मई को केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसान नेताओं की बैठक होनी है. इसके पले आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लुधियाना के श्री रेरु साहिब गुरुद्वारा में साझा बैठक आयोजित की. बैठक आंदोलन की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद मोर्चों ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए किसान नेताओं ने बताया कि दोनों मोर्चों ने फैसला किया है कि केंद्र सरकार 4 मई को होने वाली बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न करे. दोनों मोर्चों का कहना है कि 19 मई को जब बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में खत्म होने के बाद किसान नेता वापस मोर्चों पर जा रहे थे तो पंजाब सरकार ने सभी किसान नेताओं को धोखे से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया. साथ ही शम्भू और दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चों को हिंसात्मक तरीके से कुचलने का काम किया. इसकी वजह से देश के किसानों में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ भारी रोष है.
भारत की प्रमुख पैकेजिंग सामग्री आपूर्ति करने वाली कंपनी DGCpac अब किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैकेजिंग सुविधा देने के लिए आगे आई है. कंपनी किसानों को अमेरिका और यूरोप के पैकेजिंग स्टैंडर्ड के अनुसार सामान तैयार करने में मदद करेगी, जिससे वे सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंच सकें. DGCpac के संस्थापक और CEO सुरेश बंसल ने बताया कि कंपनी अब "Product as a Service" (PAAS) मॉडल शुरू करने जा रही है. इसके तहत ग्राहक लंबे समय तक इस्तेमाल होने वाले पैकेजिंग प्रोडक्ट जैसे ट्रे, पैलेट और ऑटोमोबाइल किट्स को किराए पर ले सकते हैं. इससे उन्हें भारी पूंजी निवेश नहीं करना पड़ेगा. DGCpac अब किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को खुद की ब्रांडिंग और पैकेजिंग सिखा रहा है. कंपनी ने कृषि मंत्रालय के साथ मिलकर देशभर में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए हैं. इससे किसान अपने उत्पाद को सीधे ONDC प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं तक बेच सकते हैं.
बिहार के कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों से उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. किसानों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्री ने एक नया आदेश जारी किया है. मंत्री विजय कुमार सिन्हा कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत अनुदान भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करने की बात कह रहे हैं. सीतामढ़ी और बक्सर में आयोजित किसान कल्याण संवाद एवं युवा किसान सम्मान समारोह के दौरान किसानों ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी नीतियों पर सुझाव और समस्याएं साझा कीं. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रक्रिया में संशोधन करने का संकेत दिया है.
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है.27 अप्रैल 2025 को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं.दिन में तपती धूप और रात में भी गर्म मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है.पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी रविवार को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.