मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अनशन खत्म कर रहे हैं, लेकिन विरोध जारी रहेगा. मालूम हो कि 4 मई को दोनों मोर्चों की केंद्र के साथ बातचीत होनी है.
भारत में ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन एक चिंता भी है-आज भी कई ड्रोन विदेशी तकनीक पर निर्भर हैं. इससे डाटा चोरी और साइबर हमलों का खतरा बढ़ जाता है, जो देश की सीमा सुरक्षा और खेती जैसे अहम क्षेत्रों के लिए खतरनाक हो सकता है. अब इस समस्या का हल निकालने के लिए IIT रोपड़ और AVPL इंटरनेशनल ने हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर भारत का पहला ऐसा ड्रोन सिस्टम तैयार करेंगे जो पूरी तरह से भारत में बना होगा यानी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और तकनीक — सब कुछ भारतीय होगा. इससे ड्रोन ज्यादा सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगे.
राजस्थान के किसानों ने सरकार से की मांग. पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद अब राजस्थान में पानी की मात्रा बढ़ाए सरकार. हरिके बैराज से पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद कर दिया जाए राजस्थान को.
पाक के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के मद्देनजर राजस्थान के किसानों की किस्मत बदल सकती है सरकार.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा की. साथ ही किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आगामी कार्य योजना और कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
बैठक में ICAR के विभिन्न विभागों के विभागवार प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया गया. मिट्टी परीक्षण को सरल और सुलभ बनाने, कम पानी वाली सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन के लिए चर्चा की गई.
साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने, उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एकीकृत खेती प्रणाली से किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर विमर्श हुआ. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में कृषि को उन्नत और लाभकारी बनाने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है.
आंध्र प्रदेश के नगर निगम मंत्री पी नारायण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को अमरावती में 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले अमरावती पुनर्निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि तीन साल में ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का निर्माण हो जाएगा.
नारायण ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों (अमरावती पुनर्निर्माण) का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अमरावती का फिर से शुभारंभ करेंगे."
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य हमले, जिसने मानवता को भी झकझोर दिया, के विरोध में अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है.
अब तक आपने लोगों को कीमती गहने और पैसे चुराते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को गाय चोरी करते देखा है और वो भी स्कॉर्पियो से? शायद नहीं. आज हम आपको जामताड़ा में हुई एक ऐसी घटना की लाइव तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें एक स्कॉर्पियो में 2 चोर आते हैं और सड़क किनारे बैठी एक गाय को स्कॉर्पियो में लेकर भाग जाते हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये मामला जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है. गाय के मालिक विनोद यादव ने फतेहपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अज्ञात चोरों पर उसकी गाय चोरी करने का आरोप लगाया गया है और गाय की अनुमानित कीमत 25 हजार रुपये है. अब इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित सूक्ष्म प्रवर्धन एवं डबल हैप्लोड प्रयोगशाला केंद्र और डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान संग्रहालय का दौरा किया. केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगड़िया व टीम के अन्य सदस्यों ने उक्त स्थलों के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, विस्तार व अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी हासिल की. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज, केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्य कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा, अध्यक्ष के निजी सचिव (संयुक्त निदेशक) कुमार विवेक, संयुक्त निदेशक दविंदर चोढ़ा, उप निदेशक रोहित गुट्टे, ओएसडी अभिषेक नंदन, सहायक निदेशक भबेश हजारिका व आरुषि गुप्ता, मंडलायुक्त ए. श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. काम्बोज ने बताया कि 16वें वित्त आयोग की टीम ने विश्वविद्यालय में अनुसंधान, अध्यापन, प्रसार सहित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की. टीम ने किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली उन्नत किस्में विकसित की गई हैं, जो न केवल प्रदेश बल्कि देश के किसानों में काफी लोकप्रिय हैं. विश्वविद्यालय द्वारा फसलों की 20 हजार क्विंटल उन्नत किस्में तैयार कर किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश के खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समझौते किए हैं तथा अनेक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है.
3 बजे दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक.
सरकार बनने के बाद पहली बैठक.
जल मंत्री परवेश वर्मा भी बैठक में होंगे.
पानी को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं. (सुशांत मेहरा का इनपुट)
अप्रैल महीना समाप्ति की ओर है, और इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने अपने साप्ताहिक पूर्वानुमान में बताया है कि मई महीने में भी बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, 1 और 2 मई को बिहार के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त, 3 मई को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 4 मई को उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर-मध्य बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में भी वर्षा को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. 5 मई को उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार में बारिश की संभावना बताई गई है.
यूपी के बिजनौर के गांव रामपुर आशा में बीती शाम जब किसान खेत पर काम कर रहे थे तो उन्हें पड़ोस के खेत से कई गोली चलने की आवाज आई. उन्होंने गोली चलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि खेत में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है जिस पर गोलियां के निशान लगे थे. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस को सूचना देने वाले किसानों ने बताया था कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए थे लेकिन फायरिंग के बाद मोटरसाइकिल पर दो लोग वापस जाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सवेरे युवक की पहचान किरतपुर के मोहल्ला अंसारियां निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है.
फिल्लौर के पास सिस्क लेन पर दूध से भरा कंटेनर पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार दूध से भरा कंटेनर पी बी 03 ए वाई 2089, बटाला से दूध लेकर अंबाला की ओर जा रहा था. इस दौरान आरसी प्लाजा के पास कंटेनर पलट गया. घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को थाना प्रभारी जसविंदर सिंह व नीरज कुमार की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दूध कंटेनर से बाहर आकर बहने लगा. घटना के दौरान लोगों में दूध भरकर ले जाने की होड़ मच गई. इस दौरान कुछ लोग चालक को बचाने की बजाय दूध इकट्ठा करके के लिए दौड़े. जिसके बाद लोग अपने घरों में ड्रम और कैन में भरकर ले जाते दिखे. बलवंत सिंह ने कहा कि वह बटाले से अंबाला जा रहा था. इस दौरान रात की गाड़ी चलाकर वह आ रहा था और बाइक चालक ने ब्रेक मार दी, उसे बचाने के दौरान फुटपाथ पर कंटेनर चढ़ गया और पलट गया. कंटेनर में 23 से 24 हजार लीटर दूध भरा हुआ था. घटना में वह घायल हो गया और उसे सड़क सुरक्षा फोर्स उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई.
महाराष्ट्र में भीषण गर्मी जारी है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1 मार्च से राज्य में हीटस्ट्रोक के 70 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें नागपुर जिले से तीन संदिग्ध मौतें हुई हैं. विदर्भ क्षेत्र का यवतमाल जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 11 मामले सामने आए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक है. महत्वपूर्ण संख्या वाले अन्य जिलों में बुलढाणा (9), नागपुर (8), गढ़चिरौली (5), जालना (5), परभणी (5), धुले (4) और पालघर (3) शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बढ़ते तापमान और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई है. बढ़ती गर्मी के कारण थकान, चक्कर आना, गला सूखना, सिरदर्द, पेशाब कम आना और शुष्क त्वचा जैसे लक्षणों में वृद्धि हुई है. बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, खराब स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों सहित कमजोर समूह विशेष रूप से जोखिम में हैं.
बिहार के कई इलाकों में दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इसी में एक मुजफ्फरपुर भी है जहां लीची की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यह बारिश लीची के लिए काफी फायदेमंद है. इससे फल का साइज़ और मिठास दोनों बढ़ेगा. 15 से बीस दिनों में बाजार में लीची आ जाएगी. उससे पहले हुई इस बारिश से बहुत फायदा मिलेगा. बारिश से किसान और व्यापारी दोनों खुश हैं.
सरकार देश के कई राज्यों में सूरजमुखी की खेती को फिर से जिंदा करना चाहती है. इन राज्यों में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं. तिलहन की इस फसल को इन राज्यों में रबी के तौर पर बोया जाएगा. इन राज्यों में रबी धान की जगह सूरजमुखी की खेती को बढ़ावा देने की तैयारी है. राष्ट्रीय तिलहन मिशन के तौर पर इस साल तकरीबन एक दशक बाद बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर इसकी खेती की गई है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी के निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों को 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाले भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. सोमवार को गुंटूर जिले में अपने उंडावल्ली आवास पर किसानों से मुलाकात करते हुए सीएम ने आगामी कार्यक्रम को राज्य के इतिहास में एक "महत्वपूर्ण मोड़" बताया. नायडू ने कहा, "नायडू ने राजधानी क्षेत्र के किसानों को अमरावती निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया... उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों के बलिदान के कारण ही आज विश्व स्तरीय राजधानी का निर्माण हो रहा है और उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के लोग किसानों की सद्भावना को हमेशा याद रखेंगे."
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से चार धाम यात्रा को तुरंत बंद कर देना चाहिए क्योंकि इन यात्रा को बंद करने के बाद नरेश टिकैत का मानना है कि उन लोगों को भी यह पता चल जाएगा कि उनकी आमदनी में हमारी इस चार धाम यात्रा का कितना योगदान है.
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में देश में खेती-किसानी की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग बैठकों में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) तथा राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के कामकाज की भी समीक्षा की और किसानों के हित में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बैठक में बताया कि ग्रीष्मकालीन बुआई के मौसम के लिए 27 अप्रैल 2025 तक धान की बुआई में पिछले वर्ष की तुलना में 4.03 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 27.64 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 31.67 लाख हेक्टेयर हो गई है. मूंग और उड़द के रकबे में भी क्रमशः 3.13 लाख हेक्टेयर और 0.43 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है (25 अप्रैल 2025 तक).
बिहार में जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने वैशाली जमुई बांका, सारन, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही इस बारिश के दौरान किसानों को और आम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का भी सूचना जारी किया है.
सूरजमुखी जैसी गैर-परंपरागत फसलें आज किसानों की आर्थिक समृद्धि का नया आधार बन रही हैं. छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के घुईचुंवा गांव के किसान श्री रामायण मान्यवर जी ने सूरजमुखी की खेती अपनाकर यह साबित कर दिया है कि फसल विविधीकरण, नवाचार और दृढ़ संकल्प से खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है. सूरजमुखी की खेती ने उनकी आय को कई गुना बढ़ा दिया है, जिससे वे न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं, बल्कि अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं.
उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री ने समस्तीपुर सदर प्रखंड में गरम मूंग और उड़द बीज वितरण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया और वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर किसानों से सीधे संवाद किया.
बिहार के 15 जिलों में मंगलवार को ठनका गिरने और आंधी चलने की चेतावनी है. इस दौरान ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहेंगे. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पटना में बादल के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का पूर्वानुमान है.