Wheat Price: देश में बंपर गेहूं उत्पादन का अनुमान, सरकारी आंकड़े जारी, जानें मंडियों में क्या है भाव

Wheat Price: देश में बंपर गेहूं उत्पादन का अनुमान, सरकारी आंकड़े जारी, जानें मंडियों में क्या है भाव

हरियाणा भर के ट्रांसपोर्टर गेहूं उठान के लिए टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से कतरा रहे हैं. इसके लिए वे राज्य सरकार द्वारा 2025-26 के लिए लाई गई नीति में बदलाव का हवाला दे रहे हैं. टेंडर के लिए आवेदन करने से इंकार करने से खरीद कार्य में देरी की आशंका जताई जा रही है.

Wheat Mandi Price Wheat Mandi Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 11, 2025,
  • Updated Mar 11, 2025, 7:09 PM IST

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी प्रमुख फसलों के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, भारत का गेहूं उत्पादन 2024-25 के दौरान 1150 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2023-24 के दौरान उगाए गए 1130 लाख टन की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है. 2022-23 में गेहूं उत्पादन के आंकड़े 1100 लाख टन और 2021-22 में 1070 लाख टन रहे. रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन का अनुमान महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार ने आगामी रबी मार्केटिंग सीजन (2025-26) के दौरान 310 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है.

ऐसे में देखना होगा कि गेहूं की खरीद और उसके भाव पर क्या असर होगा. इस संदर्भ में आइए जानते हैं कि देश की अलग-अलग मंडियों में गेहूं का भाव क्या चल रहा है.

हरियाणा मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अटेली248025002500

मध्य प्रदेश मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अगर222525212521
अजयगढ़262026302630
अंजाद253025802580
अनूपपुर260026002600
अशोकनगर252534003400
बड़ामलहेरा270027002700
बड़नगर248225902590
बदनावर250525802565
बडोद185024992000
बड़वानी260026002600
बागली266026602660

महाराष्ट्र मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अकोला240532002800
अमरावती285030502950
अम्बाड़242127902650
औरद शाहजानी247525202497
बीड260029002700
छत्रपति संभाजीनगर245028412646
देउलगांव राजा240028502600
धाराशिव261126112611
धुले242528052745
गंगापुर230027152540

MORE NEWS

Read more!