Soybean Price: एक भी मंडी में नहीं मिला सोयाबीन का MSP, तिलहन किसानों के दर्द पर कौन लगाएगा मरहम?

Soybean Price: एक भी मंडी में नहीं मिला सोयाबीन का MSP, तिलहन किसानों के दर्द पर कौन लगाएगा मरहम?

Soybean Price: इस साल देशभर में सोयाबीन का बंपर उत्‍पादन तो हुआ है, लेकिन गिरते दामों से किसानों के माथे पर चिंता सता रही है. दरअसल, सरकार ने सोयाबीन पर 4892 रुपये प्रति‍ क्विंटल एमएसपी घोषित की है, लेकिन महाराष्ट्र की मंडियों में इसका भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.

सोयाबीन के भावसोयाबीन के भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 23, 2024,
  • Updated Dec 23, 2024, 1:28 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक महीने बीत चुके हैं. लेकिन सोयाबीन किसानों से किया गया वादा पूरा होता नहीं दिख रहा है. चुनाव से पहले सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद भी सोयाबीन का दाम बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र की लगभग सभी मंडियों में 22 तारीख को सोयाबीन का दाम एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से 1000 रुपये तक कम रहा, जिसे लेकर महाराष्ट्र के किसान परेशान हैं.

बता दें कि चुनाव के समय पीएम मोदी ने सोयाबीन की MSP को 6000 रुपये करने को कहा था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी किसानों को पहले से तय MSP का दाम नहीं मिल रहा. ऐसे में किसान काफी परेशान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महाराष्ट्र की अनाज मंडियों में सोयाबीन का दाम कितना है?

महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन का भाव

  अनाज मंडी  आवकन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतओसत कीमत
सिलोड (22 दिसंबर)22 (क्विंटल)370040003800
उदगीर 4800400041004050
अनजं गांव सुरजी11600350042003900
वरोरा45360039003800
वरोरा - खंबाडा115340038003600
बुलढाना300360040503825
भिवापुर835350040103755
कैटोल370300041413850
अष्टी-करंजा556360041453990
देवानी97390042004050


सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसका भारत में खाद्य तेल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण योगदान है. इसके बावजूद सोयाबीन का दाम न बढ़ना किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इस साल देशभर में सोयाबीन का बंपर उत्पादन हुआ है. लेकिन, सोयाबीन किसानों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उन्हें उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है.

केंद्र सरकार ने सोयाबीन के लिए 4892 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है, लेकिन मंडी में इसके दाम एमएसपी से नीचे मिल रहे हैं. वहीं, चुनाव से पहले महायुति ने एमएसपी 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया था. उत्पादन की बात करें तो इस साल मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सोयाबीन की पैदावार हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान है. 

MORE NEWS

Read more!