एक हजार रुपये का नुकसान उठा रहे हैं सोयाबीन की खेती करने वाले किसान, सरकार का प्लान नहीं आया काम

एक हजार रुपये का नुकसान उठा रहे हैं सोयाबीन की खेती करने वाले किसान, सरकार का प्लान नहीं आया काम

महाराष्ट्र में इन दिनों सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ी हुई है, क्योंकि कई जगहों पर मंडी में इसके दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे चल रही है. वहीं, अगर कहीं MSP से ऊपर भाव भी चल रहा है तो भी किसानों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है. आइए जानते हैं आज का मंडी भाव.

सोयाबीन का मंडी भावसोयाबीन का मंडी भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 25, 2024,
  • Updated Nov 25, 2024, 1:05 PM IST

सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद भी सोयाबीन उत्पादक राज्यों में दाम बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि देश की कुछ मंडियों में इसका दाम एमएसपी से भी 2000 से 2500 रुपये तक नीचे चला रहा है, जबकि सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसका भारत में खाद्य तेल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण योगदान है. इसके बावजूद सोयाबीन का दाम न बढ़ना किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. फिलहाल सोयाबीन के दामों को लेकर सबसे ज्यादा कमी सोयाबीन उगाने वाले प्रमुख राज्यों में से एक महाराष्ट्र में बनी हुई है. ऐसे में आइए ऐसे में आइए जानते हैं महाराष्ट्र सहित देश के अन्य अनाज मंडियों में सोयाबीन का दाम कितना है?

महाराष्ट्र के मंडियों में सोयाबीन का भाव

अनाज मंडीसोयाबीन का आवकन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
सिलोड35 (क्विंटल)400042504200
उदगीर3700 (क्विंटल)415043504250
राहुरी145 (क्विंटल)405043504200
जलकोट346 (क्विंटल)412143554275
वरोरा पिव्ला70 (क्विंटल) 340039003800
वरोरा खंबाडा113 (क्विंटल) 360040003800 
बुलढाना157 (क्विंटल) 360041003700
भिवापुर1100 (क्विंटल) 310043003700
देवानी61 (क्विंटल)390042524076

अन्य राज्यों के मंडियों में सोयाबीन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
झाबुआ (मध्य प्रदेश)400041004100
खरगोन (मध्य प्रदेश)370040204020
सोयतकलां (मध्य प्रदेश)418041804180
धार (मध्य प्रदेश)400041004100
ललितपुर (उत्तर प्रदेश)390044004400
बदनावर (मध्य प्रदेश)383440994059
गौतमपुरा (मध्य प्रदेश)385038503850
शाजापुर (मध्य प्रदेश)405041004100

चुनाव में छाया रहा सोयाबीन का मुद्दा

मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सोयाबीन के कम भाव का मुद्दा छाया रहा. महाराष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने चुनाव जीतने पर किसानों से सोयाबीन पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था. साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में सोयाबीन की नमी को लेकर भी छूट का आदेश जारी कर दिया. सरकार ने 15 प्रतिशत नमी वाली उपज भी खरीदने को मंजूरी दे दी. पहले 12 प्रतिशत तक नम सोयाबीन की खरीद की जा रही थी.

वहीं, महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के साथी कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर सोयाबीन पर 7000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था. बता दें कि सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपये है. 

MORE NEWS

Read more!