देश के थोक और खुदरा मंडियों में पिछले कुछ सप्ताह से लहसुन की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. लहसुन की कीमतें आसमान छू रही है. खुदरा बाजारों में लहसुन 250-300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. जबकि पिछले साल इस सीजन के दौरान लहसुन 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था और तीन महीने पहले लगभग इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. लहसुन की लगातार बढ़ती कीमतों से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं. क्योंकि लहसुन के अलावा प्याज की कीमतों में भी आग लगी हुई है. ऐसे में ग्राहकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कम तक लहसुन के दाम होंगे.