आजकल कई किसान बागवानी के क्षेत्र में खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं बिहार के सरायगंज प्रखंड के रहने वाले निशांत कुमार पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन नौकरी करने से पहले ये किसान थे जो आज भी हैं. ये कहते है कि नौकरी से कोई अमीर नहीं बन सकता है. अगर जीवन की जरूरतों को पूरा करना है तो खेती करना ही होगा. करीब तीस सालों से खेती से नाता रखने वाले निशांत आज छह एकड़ में ओल और केले की खेती से अच्छी कमाई कर रहे है. ये कहते है कि इस दोनों की खेती के साथ कोई भी नौकरी आसानी से कर सकता है. और नौकरी के अलावा खेती से ठीक ठाक कमायी हो सकती है. इसमें कोई संदेह नहीं है.