दिल्ली की आजादपुर मंडी (Delhi Azadpur Mandi) में भीषण आग लगने की खबर है. इससे पूरी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल विभाग को आग लगने की खबर पांच बजकर बीस मिनट पर मिली. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां लगी हैं. जहां आग लगी है, वह टमाटर का शेड है. आग लगने के बाद दमकल की टीम लगातार मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने का पूरा प्रयार किया जा रहा है. जब यह घटना घटी तो उस वक्त कई लोग मंडी में मौजूद थे. जैसे ही आग लगी लोगों ने खुद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, देखिए ये रिर्पोट