पुराने जमाने में लोग कोल्हू बैल (kolhu bail) की मदद सरसों का तेल निकलते थे. वहीं समय की मांग को देखते हुए लोग अब भी कोल्हू बैल के जरिये तेल निकाला जाता है. वहीं इसका तेल अन्य सरसों तेल की तुलना में अधिक दाम पर बिकता है. करीब साढ़े चार सौ रुपए प्रति लीटर तक ये तेल बिकता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. सत्यबीर कहते हैं कि चार घंटे में साढ़े तीन लीटर तक तेल निकल जाता है. इस वीडियो में उन्होने बताया कि कैसे कोल्हू बैल के जरिए सरसों का शुद्ध तेल निकाला जाता है.