इस वीडियो में जानें कैसा रहेगा सितंबर के आखिरी हफ्ते देश भर में मौसम का हाल (Weather news). जानें अगस्त में कितनी कम हुई बारिश जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में हुए सूखे जैसे हालात. दरअसल अगस्त में हुई कम बारिश और सितंबर में रिकॉर्ड हुई सामान्य से 11 फीसद ज्यादा बारिश. इस बार अगस्त के हिस्से की बारिश सितंबर में हो रही है. अब आने वाले दिनों में क्या करवट लेगा मौसम. क्या जारी रहेगा बारिश का सिलसिला या लौट जाएगा मॉनसून. इस वीडियो में जानें सितंबर के आखिरी हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.