बकरी पालन आज के समय रोज़गार का सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है. वहीं बकरी पालन का सही समय को लेकर पशु वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर कोई बकरी पालन करना चाहता है तो वह इस समय बकरी पालन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस दौरान मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बकरियों के बीमार होने का ख़तरा बढ़ा रहता है. वहीं सही समय फरवरी का बढ़िया समय होता है. साथ बकरी पालन के दौरान वैसे बकरी का चयन करना चाहिये जो दो से तीन महीना की गर्भवती हो . वहीं उनके बाड़े को आधुनिक तरीक़े से बनाना चाहते है.