बिहार (Bihar) के हिस्सों में लंपी वायरस (Lampy Virus) ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. रोजाना लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. लंपी रोग की चपेट में गाय और भैंस आ रहें हैं. वहीं बिहार वेटनरी कॉलेज के पशु अस्पताल में दो तीन लंपी के केस देखने को मिल रहे हैं. पशु चिकित्सक ने किसान तक को इस रोग के अलग-अलग चरण के दौरान इलाज के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके साथ ही घरेलू नुस्ख़े के बारे में पूरी जानकारी दी. देखें ये स्पेशल वीडियो.