उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं प्रदेश के 3 अगस्त को कई जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है. 4 से 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. फिलहाल किसानों के लिए 7 अगस्त तक मौसम विभाग में राहत भरी खबर सुनाई है क्योंकि इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है.