पूरे देशभर में गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. बप्पा को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह से पंडाल सजाते हैं. अब तक आपने देखा होगा कि गणेश जी सजावट में आम, अंगूर, नारियल और फूल का इस्तेमाल किया जाता है., लेकिन महाराष्ट्र के कल्याण में पहली बार एक किसान अनिल हरक ने अपने घर पर 200 किलो से ज्यादा लाल टमाटरों का इस्तेमाल कर खूबसूरत गणपति बप्पा का दरबार सजाया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.कुछ वक्त पहले देशभर में टमाटर अपने दाम को लेकर सुर्खियों में था.. लेकिन तरह से किसान अनिल हरक ने गणपति का दरबार सजाया उसकी तारिफ हर जगह हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि अनिल हरक एक किसान होने के साथ-साथ टमाटर के थोक व्यापारी भी हैं.