उत्तर प्रदेश में पैदा होने वाले लंगड़ा और चौसा आम भले ही बाजार से 1 महीने पहले ही गायब हो चुके हैं. वहीं लखनऊ के बाजारों में इन दिनों फिर से लंगड़ा और चौसा आम दिखाई दे रहा है. इस आम को हर कोई आश्चर्य की नजरों से देख रहा है क्योंकि अचानक बाजार में दिखने वाले इस लंगड़े और चौसा की शक्ल भी यूपी के आमों से अलग है. तो आखिर यह आम आए कहां से. आम के व्यापारी सुरेश गुप्ता बताते हैं कि पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से लंगड़ा और चौसा आम की खेत आ रही है. यह आम देर से तैयार होता है. स्वाद में भी यूपी के लंगड़े और चौसा के मुकाबले मीठा होता है.