दिसंबर की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है लेकिन कोहरे के चलते ट्रेनों के लिए लेट लतीफी शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही कोहरे की शुरुआत हो चुकी थी जो मंगलवार को और भी ज्यादा घना हो गया. फिलहाल दो दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेन लेट चल रही है. वहीं कोहरे को देखते हुए दिसंबर के पहले सप्ताह से फरवरी के अंत तक अप-डाउन की 20 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा. रेलवे के द्वारा हर साल कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए निरस्त कर दिया जाता है. त्योहारों को देखते हुए 10 विशेष गाड़ियों का संचालन भी बंद हो जाएगा. रूट पर अचानक से 30 ट्रेन कम हो जाने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएगी जिसके चलते उन्हें लंबी यात्रा करने में मुश्किल होगी.
ये भी पढ़ें :Weather News: सावधान! बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश में कई ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चलने लगी है. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा और संरक्षण के मध्य नजर दिसंबर के पहले सप्ताह से अप-डाउन की 20 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा, जिनमें यह ट्रेन शामिल है...
-14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक.
- 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक.
- 14674 शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक.
- 14673 शहीद एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक.
- 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक.
- 15058 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक.
- 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक.
- 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक.
- 12537/12538 बापूधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक.
- 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक.
- 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च तक.
- 14229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक.
- 14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस चार दिसंबर से एक मार्च तक.
- 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 मार्च तक.
- 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक.
- 14218 ऊंचाहर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 मार्च तक.
- 14217 ऊंचाहर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक.
- 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक.
- 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक.
मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते कोहरे का असर अब ट्रेनों पर साफ दिखने लगा है. सोमवार को कोहरे का असर ट्रेनों के संचालक पर भी पड़ा जिसके चलते उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें 10 से 14 घंटे की देरी से चलने लगी है. इन ट्रेनों में कुंभ एक्सप्रेस 11 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 1 घंटे, अकाल तख्त एक्सप्रेस 8 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस 9 घंटे ,अवध आसाम एक्सप्रेस 3 घंटे, जयनगर दिल्ली विशेष एक्सप्रेस 14 घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से पहुंची.