Uttar Pradesh Flood- यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा-यमुना, बाढ़ को लेकर सामने आया ताजा अपडेट

Uttar Pradesh Flood- यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बहती गंगा-यमुना, बाढ़ को लेकर सामने आया ताजा अपडेट

भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में कुल 10 लोगों की जान गई है. ललितपुर, महोबा और बलिया में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, रामपुर में डूबने से दो लोगों की जान गई है. जबकि सुल्तानपुर में एक की मृत्य सांप के काटने से हुई है.

प्रदेश में गंगा, यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.प्रदेश में गंगा, यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 16, 2023,
  • Updated Jul 16, 2023, 6:51 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भी गंगा-यमुना नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है जबकि दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10.2  मि.मी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 10.6  मि.मी के सापेक्ष 96 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 246.2 मि.मी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 220  मि.मी. के सापेक्ष 112  प्रतिशत है.

यूपी के 11 जनपदों में 304 गांव बाढ़ से प्रभावित 
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 03 जनपदों में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज हुई है. इसमें वाराणसी, बहराइच, कुशीनगर, जौनपुर, आजमगढ़, बदायूं, बाराबंकी, श्रावस्ती हैं.

नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में गंगा, यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों के 304 गांव बाढ़ से प्रभावित है. प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 13  रेस्क्यू टीमें एक्टिव मोड हैं. 

राहत और बचाव कार्य जारी
अब तक कुल 2450 ड्राई राशन किट वितरित की गई तथा साथ ही कुल 37182 लंच पैकेट भी वितरित किए गए. प्रदेश में अब तक 679 बाढ़ शरणालय स्थापित किये गये. प्रदेश में अब तक कुल 9 पशु शिविर संचालित किये जा रहे हैं जिसमे चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. राहत एवं बचाव कार्य में आपदा प्रबंधन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जलभराव की स्थिति होने पर पशुओं को सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कराया जा रहा है.

24 घंटे में 10 लोगों की मौत
भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में कुल 10 लोगों की जान गई है. ललितपुर, महोबा और बलिया में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं, रामपुर में डूबने से दो लोगों की जान गई है. जबकि सुल्तानपुर में एक की मृत्य सांप के काटने से हुई है.

बाढ़ से बचाव के लिए हमारी तैयारियां पूरी- सीएम योगी
इससे पहले शनिवार को गोंडा पहुंचे सीएम योगी ने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति आती है, तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

MORE NEWS

Read more!