पिछले कई दिनों से ज्यादातर राज्यों में लोगों को सामान्य से अधिक तापमान के कारण दिन के समय गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, बीते दिन मौसम में थोड़ा बदलाव आया और दोपहर को सामान्य मौसम रहने के बाद शाम को ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने आगामी हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है.
IMD के मुताबिक, उत्तरी बांग्लादेश से तेलंगाना तक एक द्रोणिका बनी हुई है और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण 21 और 23 फरवरी को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा बारिश और बर्फबारी की संभावना है. दोनों वेदर सिस्टम के एक साथ आने के कारण 22 फरवरी को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की आशंका बनी हुई है. इसके अलावा 22 फरवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में गरज के साथ छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. 22 फरवरी को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज सुबह के समय उथरा कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं दिन के समय आसमान पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है. बीते दिन बारिश और हवाओं के कारण लोगों ने शाम के वक्त ठंड महसूस की. आज दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तामपान 11-15 डिग्री और अधिकतम 27-29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का रहने का अनुमान है.
वहीं, 21-25 फरवरी के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम तथा केरल और माहे में छिटपुट हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं. निचले क्षोभमंडल स्तरों में मध्य असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके चलते अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना है. 21 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली गिरने की संभावना है. 22 और 23 फरवरी को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.