Agriculture News Live Updates: किसानों को विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी यूपी सरकार

क‍िसान तक Jul 18, 2025, Updated Jul 18, 2025, 4:14 PM IST

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

भारत में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्‍तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मॉनसून के एक्टिव होने से खेती से जुड़ी गतिवि‍धियां भी बढ़ गई हैं. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Jul 18, 2025, 4:13 PM (5 घंटे में)

किसानों को विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी यूपी सरकार

Posted by :- Sandeep kumar

किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेशवासियों को विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी यूपी सरकार

 उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और प्रदेशवासियों को विषमुक्त अन्न, दूध, फल व सब्जियां उपलब्ध कराने की दिशा में बड़े स्तर पर अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक किसानों को गो आधारित खेती से जोड़कर न केवल उनकी आमदनी बढ़ाई जाएगी, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में भी क्रांतिकारी बदलाव किए जाएंगे.

Jul 18, 2025, 3:46 PM (5 घंटे में)

बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत, CM ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

Posted by :- Sandeep kumar

पिछले 24 घंटे में वज्रपात से नालंदा में 05, वैशाली में 04, बांका में 02, पटना में 02, शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, समस्तीपुर में 01, नवादा में 01, जमुई में 01 और जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलम्ब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Jul 18, 2025, 3:15 PM (4 घंटे में)

बारिश से किसानों को फायदा, धान की फसल की रोपाई किए किसान

Posted by :- Sandeep kumar

औरैया इस समय दो दिन से हो रही लगातार बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई किसानों की धान की फसल की रोपाई अब अच्छी हो जाएगी. किसानों को अब समर के पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. बारिश से खेतों में पानी भरने से सुबह से ही किसान अपने खेतों ने साथियों के साथ धान रोपाई के लिए पहुंच गया और धान की रोपाई करने में लगे. वहीं, किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और खुशी का ठिकाना नहीं रहा.  बारिश से धान की फसल की अच्छा फायदा होता है. धान की फसल के लिए पानी की बहुत जरूरत होती जहां कुदरत का बारिश का पानी खेतों में नीचे तक तक पहुंच जाता है और समर का पानी खेतों बहुत जल्दी सोक जाता इस लिए किसान अपने खेतों ने बारिश के पानी का इंतजार करना पड़ता है. वहीं, इस समय दो दिन से लगातार बारिश से धान की फसल को होगा बड़ा फायदा. 

Jul 18, 2025, 2:27 PM (3 घंटे में)

एडीजी के बयान को प्रशांत किशोर ने बताया बेवकूफी वाला बयान

Posted by :- Sandeep kumar

एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्ण के बयान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा बेवकूफी वाला बयान देश कभी कोई आईपीएस ऑफिसर नहीं दिया होगा. 

किसान मजदूर खेती नहीं करता को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करता है एडीजी साहब कह रहे है, तो बताओ तुम क्यों सैलरी ले रहे हो, काहे गरीब जनता की tax की पैसा पर अय्याशी कर रहे हो.

पूरा पुलिस प्रशासन शराब और बालू में पैसा कमाने में लगा हुआ है, पैसा कमाने से फुर्सत होगा तब ना लॉ एंड ऑर्डर देखेगा, कोई मंत्री विधायक क्यों नहीं मारा जा रहा है, उसके पीछे सौ पुलिस वाला आगे पीछे घूम रहा है, आम आदमी मारा जा रहा है.

Jul 18, 2025, 2:03 PM (3 घंटे में)

छतरपुर में 20 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाया तांडव, कच्चे मकान गिरने से दो लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे लगातार 20 घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अब लोगो की परेशानी बढ़ने लगी है, और इस प्राकृतिक अपादा की बजह से दो कच्चे मकान गिरने के कारण दो लोगो की मौत भी हो चुकी है. इतना ही नहीं लगातार बारिश के बहाव से बचने के लिए एक मंदिर के पुजारी को मंदिर कैम्पस मे लगे पेड़ पर रात तक गुजारनी पड़ी और जब सुबह हुई तब ग्रामीण पहुंचे और उसके बाद पुजारी को पेड़ से उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

Jul 18, 2025, 1:19 PM (2 घंटे में)

HAU में प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी, 20 जुलाई को होगी परीक्षा

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) फिजीकल सांइसिज (चार वर्षीय) और बीएससी (ऑनर्स) लाइफ सांइसिज (चार वर्षीय) की 20 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 1396 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं, उनमें से 1213 उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य पाया गया. उन्होंने बताया इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में 2 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने से संबंधित अन्य समुचित व्यवस्था भी कर ली गई हैं.
कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं. इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है. प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोडऩा होगा जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी.

Jul 18, 2025, 12:39 PM (2 घंटे में)

गया में गांव के दबंगों ने किसान को घर से घसीटकर पीटा, हुई मौत

Posted by :- Sandeep kumar

गया में थोड़ी सी बात को लेकर गांव के दबंगों ने एक किसान की खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है, गांव के दबंगों ने पहले किसान को घर से खींच कर जमकर पिटाई की फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया और उस तार में बिजली का करंट चालू कर दिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत की घटना स्थल पर ही हो गई है. मृतक की पहचान गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Jul 18, 2025, 11:20 AM (19 मिनट में)

पीलीभीत में बाघ ने तीन ग्रामीणों पर किया हमला, दो घायल एक कि मौत

Posted by :- Sandeep kumar

पीलीभीत में बीते दो महीने में बाघ के हमले से 7 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जिसका सिलसिला अभी चालू है ,लेकिन बाघ का सबसे बड़ा हमला आज हुआ है, बाघ ने आज गुरुवार की सुबह सुबह तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमें दो ग्रामीण गम्भीर घायल है और एक महिला की मौत हो गई है, घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर क्षेत्र के विधायक, dm, sp ने आ कर गांव वालों से बाघ को जल्द पकड़ने की बात कही. बाघ की तलाश में आसमान से ड्रोन और खेतों में हाथी लगा दिए गए वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. 
 

Jul 18, 2025, 10:38 AM (22 मिनट पहले)

बिहार के ADG ख़ुद गुरुग्राम में आराम फरमा रहे- सुधाकर सिंह

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार के ADG कुंदन कृष्णन जो कि ख़ुद एक सप्ताह से हरियाणा के गुरुग्राम में आराम फरमा रहे थे, जबकि बिहार में क़ानून व्यवस्था लगातार चरमरा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब शीर्ष अधिकारी ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो राज्य में कानून का राज कैसे स्थापित होगा? बिहार पुलिस की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. आज पुलिस महकमा शराब माफियाओं से लेकर बालू माफियाओं तक के साथ गठजोड़ कर खुलेआम अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहा है. दूसरी ओर, चेकिंग के नाम पर आम जनता की बाइक और कार का चालान काटना, अवैध वसूली करना — यही इनकी प्राथमिकता बन गई है. 

Jul 18, 2025, 10:06 AM (एक घंटा पहले)

बिहार पुलिस के ADG कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण- चिराग

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है. प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए.

Jul 18, 2025, 9:25 AM (2 घंटे पहले)

बिहार में बरसेंगे बादल, आज इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा इसकी जानकारी आयी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. तापमान अचानक नीचे गिर गया है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्यभर में अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश दर्ज की गयी है.

Jul 18, 2025, 8:46 AM (2 घंटे पहले)

दिल्ली में आज फिर से बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में बीते दो दिनों से हवाएं चल रही है. कहीं-कहीं रुक रुक कर 10 से 15 मिनट की बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद धूप खिल रही है. आज मध्यम बारिश हो सकती है, इसके बाद वीकेंड शुष्क रहने की संभावना है. 

Jul 18, 2025, 8:18 AM (3 घंटे पहले)

अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों हुआ जलभराव

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों जलभराव हुआ

 

Jul 18, 2025, 7:47 AM (3 घंटे पहले)

केरल में आज बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Posted by :- Sandeep kumar

इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 18 जुलाई को केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. केरल में भी कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी ने आज कन्नूर, वायनाड और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. स्थिति को देखते हुए कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों बंद रहेंगे. 

Jul 18, 2025, 7:22 AM (4 घंटे पहले)

बिहार में जानलेवा हुई मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली से 19 लोगों की मौत

Posted by :- Sandeep kumar

पिछले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार में मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बुधवार और गुरुवार को तो बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग परेशान हो गए थे. हालांकि, खेती किसानी के लिहाज से यह बारिश बेहद जरूरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश इसमें 19 लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली गई. गुरुवार को तो सारण, गया, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, पटना, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, भोजपुर, अरवल सहित आस पास के जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. कई जिलों में तो रेड अलर्ट के दायरे में बारिश हुई.

Jul 18, 2025, 7:11 AM (4 घंटे पहले)

भारी बारिश से नदियों में उफान, पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्रों में IMD का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

पूरे देश में इन दिनों मॉनसून का दौर चल रहा है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम गति की हवाएं बह रही हैं, जिनके साथ कई जगहों पर बादलों की आवाजाही बरकरार है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और ओले पड़ने की भी आशंका है. दक्षिण भारत में मानसून विकराल रूप देखने को मिल रहा है. कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.