Agriculture News: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान

क‍िसान तक Jan 23, 2025, Updated Jan 23, 2025, 7:01 PM IST

कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीती रात दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. यहां मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा. इसमें किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीती रात दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. यहां मौसम से जुड़ी खबरों के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो किसानों का आंदोलन चल रहा है और किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल का आमरण अनशन जारी है. हालांकि सरकार की ओर से बातचीत का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने मेडिकल सहायता ली है. वहीं, किसानों की 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी पूरी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

Jan 23, 2025, 7:00 PM (4 महीने पहले)

कल बिहार के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर

बिहार के समस्तीपुर और भागलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्म-जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

कार्यक्रम को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी करेंगे संबोधित 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर के बेटे और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी रहेंगे उपस्थित

दोपहर 2 बजे भागलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Jan 23, 2025, 6:55 PM (4 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान

Posted by :- Prateek

हिमाचल प्रदेश में ऊना और बर्थिन के निचले इलाकों में शीतलहर देखी गई, जबकि बिलासपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक कम हो गई, क्योंकि हिमाचल में मौसम शुष्क रहा.

स्थानीय मौसम कार्यालय ने गुरुवार को राज्य के मध्य और उच्च पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की और ऊना और हमीरपुर जिलों में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया.

विभाग ने 23 और 24 जनवरी को सुबह और देर रात के समय बिलासपुर और मंडी जिलों में घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की.

Jan 23, 2025, 6:27 PM (4 महीने पहले)

MP में बागवानी फसलों के लिए बनेगी अलग मंडी, कई जिलों के किसानों को होगा फायदा

Posted by :- Prateek

मध्‍य प्रदेश में उद्यानिकी (बागवानी) फसलों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यानिकी फसलों के लिए अलग उद्यानिकी उपज मंडी बनाई जाएगी. राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय पर अमल के लिए उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में उद्यानिकी बोर्ड की बैठक गुरूवार को मंत्रालय में हुई. मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादक किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलावाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा अलग से उद्यानिकी फसल उपज मंडी बोर्ड बनाने पर कार्य प्रारंभ किया गया है.

Jan 23, 2025, 5:57 PM (4 महीने पहले)

डल्‍लेवाल की तबीयत में सुधार, खनौरी पर 28 जनवरी से शुरू होगा अखंड पाठ

Posted by :- Prateek

आज 59 वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी है. डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजा हवा और धूप में आने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. किसान नेताओं ने कहा कि 28 जनवरी को दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर अखण्ड पाठ आरम्भ होगा. 30 जनवरी को भोग पड़ेंगे, जिस दिन बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक कि कामयाबी परमात्मा-वाहेगुरु और गुरुओं को समर्पित है. आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के मुकाम तक पहुंचेगा.

Jan 23, 2025, 5:00 PM (4 महीने पहले)

MP में 6144 बलराम तालाब बनवाएगी सरकार, मिल रही इतनी सब्सिडी

Posted by :- Prateek

कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना में सामान्य किसानों को खुद के खर्च पर तालाब निर्माण करने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये का लाभ मिलता है. योजना में लघु-सीमान्त कि‍सानों को लागत राशि का 50 प्रतिशत और अधिकतम 80 हजार रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को लागत राशि का 75 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये की अनुदान राशि दि‍ए जाने का प्रावधान है.

योजना में वर्ष 2023-24 में 569.30 लाख रूपये की राशि से 662 बलराम तालाब निर्मित किये गए. विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये 5308.34 लाख रुपये का वित्तीय लक्ष्य और 6144 बलराम तालाब निर्मित किए जाने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है.
 

Jan 23, 2025, 4:42 PM (4 महीने पहले)

राजस्थान में 29 जनवरी को किसान महापंचायत, 4537 गांव के लोग होंगे शामिल

Posted by :- Prateek

राजस्थान में किसान महापंचायत 29 जनवरी को आयोजित होगी. इस किसान महापंचायत में प्रदेश के करीब 4537 गांव सम्मिलित हो रहे हैं. किसान महापंचायत के द्वारा 29 जनवरी को प्रदेश में गांव बंद करने का ऐलान किया है. किसानों का आंदोलन अब एक बार फिर से सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट नागौर पहुंचे और बोले की किसान नेता गांव गांव जाकर किसानों से समर्थन मांग रहे हैं अब तक वह खुद 35 जिलों में समर्थन हेतु पहुंच चुके हैं और गांव बंद आंदोलन में गांव का उत्पादन गांव से बाहर नहीं जाएगा.

Jan 23, 2025, 4:25 PM (4 महीने पहले)

सीएम योगी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज- कैबिनेट समेत यमुना जी में डुबकी लगाएं

Posted by :- Prateek

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई... एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?"

Jan 23, 2025, 4:03 PM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भी दिखेगी हरियाणा की झांकी, सीएम सैनी ने जताई खुशी

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस बार भी हरियाणा की झांकी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दिखाई जाएगी. यह हमारे लिए गर्व की बात है. जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा तैयार की गई इस झांकी का विषय 'समृद्ध हरियाणा-विरासत और विकास' है. हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की झलक कर्तव्य पथ पर इस झांकी के माध्यम से दिखाई जाएगी."

Jan 23, 2025, 3:40 PM (4 महीने पहले)

लुधियाना वेट यूनिवर्सिटी का पशुपालन मेला 21 और 22 मार्च को

Posted by :- Prateek

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना का पशुपालन मेला 21 और 22 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय पशुपालन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रदान करेगा. विस्तार शिक्षा निदेशालय, प्रगतिशील किसानों से 10 फरवरी 2025 तक आवेदन आमंत्रित कर रहा है. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय विभिन्न श्रेणियों में मुख्यमंत्री पुरस्कार प्रदान करता है. इस वर्ष मार्च 2025 पशुपालन मेले के दौरान भैंस पालन, मछली पालन, सुअर पालन और बकरी पालन नामक चार श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्य में पशुधन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इन पुरस्कारों को वित्त पोषित किया गया है और इसमें नकद पुरस्कार के साथ-साथ एक प्रशस्ति पत्र भी शामिल होगा.

Jan 23, 2025, 3:24 PM (4 महीने पहले)

बैडमिंटन प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बावल और हिसार ने दर्ज की जीत

Posted by :- Prateek

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में कॉलेज आफ एग्रीकल्चर बावल (मेन) और कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर हिसार (वुमन) की टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके मैच जीत लिया. विश्वविद्यालय के गिरि सेंटर में बैडमिंटन के हुए फाइनल मुकाबलों में कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार की तमन्ना राणा ने कॉलेज ऑफ़ कम्युनिटी साइंस की निशा को एकल मुकाबले में तीन सेट में  2-1 से हराकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर को जीत दिलाई. दूसरे डबल्स मैच में तमन्ना और प्राची कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर, हिसार ने कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की निशा और पूजा को 21 -17 और 23 -21 के स्कोर से हराकर कॉलेज आफ एग्रीकल्चर हिसार को चैंपियन बनाया. वहीं लडक़ों के फाइनल में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, बावल ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार को तीन सेट में 2-0 से शिकस्त दी. 

Jan 23, 2025, 2:22 PM (4 महीने पहले)

ठाणे में मेट्रो कार शेड से प्रभावित किसानों से मंत्री ने की बात, मुआवजे पर हुई चर्चा

Posted by :- Prateek

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को ठाणे में मोघरपाड़ा मेट्रो कार शेड से प्रभावित किसानों और भूमि मालिकों के लिए मुआवजे पर चर्चा की. उन्होंने परियोजना से प्रभावित किसानों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, "जिन किसानों के पास 7/12 दस्तावेजों में भूमि के शीर्षक दर्ज हैं, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार 22.5 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा, और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले बिना भूमि के शीर्षक वाले किसान 12.5 प्रतिशत मुआवजे के पात्र होंगे." आगामी मुंबई मेट्रो लाइन 4 मुंबई में वडाला को ठाणे में कासरवदावली से जोड़ेगी. ठाणे में मोघरपाड़ा डिपो के निर्माण के लिए एक ठेकेदार को नियुक्त किया गया है. 42.25 हेक्टेयर का यह डिपो मुंबई मेट्रो ग्रीन लाइन 4 और 4ए (कासरवदावली-गैमुख) की सेवा करेगा.

Jan 23, 2025, 1:55 PM (4 महीने पहले)

घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 72 फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित

Posted by :- Prateek

घने कोहरे के कारण गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा, जिससे कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई.

कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि कोहरे के कारण 39 प्रस्थान और 21 आगमन में देरी हुई, जबकि 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया.

बेउरिया ने बताया, "आने वाली 12 उड़ानों में से सात को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद भेजा गया." उन्होंने बताया कि दो विमान रैंप से पार्किंग बे में वापस आ गए.

हवाई अड्डे पर एएआई के प्रवक्ता ने बताया, "सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच उड़ान संचालन प्रभावित रहा. सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हो गई."

Jan 23, 2025, 1:16 PM (4 महीने पहले)

असम में 354 चाय बागान अस्पताल 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' में होंगे अपग्रेड

Posted by :- Prateek

असम के चाय बागान क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की एक ऐतिहासिक पहल में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), असम ने 354 चाय बागान अस्पतालों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अपग्रेड करने के लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इस परिवर्तनकारी कदम का उद्देश्य चाय बागान श्रमिकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने भाग लिया. अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मंत्री पीयूष हजारिका, प्रशांत फुकन, रूपेश गोवाला और कृष्णेंदु पॉल के साथ-साथ राज्य भर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई विधायक शामिल थे. (एएनआई)

Jan 23, 2025, 12:42 PM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में कोहरे के कारण देरी से उड़ान भर रहीं फ्लाइट्स

Posted by :- Prateek

दिल्ली में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण उड़ानों का शेड्यूल बाधित हुआ, जिससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली में तापमान 12. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 262 दर्ज किया गया. (एएनआई)

Jan 23, 2025, 12:09 PM (4 महीने पहले)

खेतों में घर बनाकर रहने वाले किसानों तक बिजली पहुंचाएगी कर्नाटक सरकार, मंत्री ने दी जानकारी

Posted by :- Prateek

कर्नाटक सरकार खेतों में किसानों के घरों तक निरंतर बिजली पहुंचाने की योजना बना रही है. मंत्री के जे जॉर्ज ने बुधवार को यह बात कही. जॉर्ज बागलकोट में नए जिला पंचायत हॉल में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मंत्री ने कहा, "इस क्षेत्र में कृष्णा अपर बांध परियोजना से बाढ़ प्रभावित परिवारों ने अपने खेतों में घर बना लिए हैं और वहीं रह रहे हैं. इन घरों तक निरंतर बिजली पहुंचाना भी जरूरी है. इस मुद्दे पर ध्यान दिया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे." (पीटीआई)

 

Jan 23, 2025, 11:26 AM (4 महीने पहले)

आईएमडी का पूर्वानुमान- झारखंड में 25 जनवरी से फिर बढ़ेगी ठंड

Posted by :- Prateek

झारखंड में शनिवार से ठंड फिर से लौटने की संभावना है, क्योंकि आईएमडी ने न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान जताया है.

कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.

गुमला में गुरुवार को राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (पीटीआई)

Jan 23, 2025, 11:17 AM (4 महीने पहले)

महाराष्‍ट्र के वैजापुर में तालाब से पानी की निकासी को लेकर लोगों ने की भूख हड़ताल

Posted by :- Prateek

छत्रपति संभाजीनगर ज़िले के वैजापुर तालुका में स्थित पेंडेफल में मौजूद तालाब से अवैध पानी की निकासी को तत्काल रोकने की मांग को लेकर पेंडेफल के ग्रामीणों ने भूख हड़ताल की, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों और किसानों ने धरना दिया, इसी दौरान ग्रामीणों ने तालाब के पानी में उतरकर विरोध किया. इ

न किसानों की मांग है कि अवैध निकासी पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि आने वाले कुछ महीनो तक इस तालाब के पानी से जानवर और इंसान कुछ फायदा उठा सके. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अभी पानी खत्म हो गया तो आने वाले समय में लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी पानी की परेशानी होंगी. इसीलिए अवैध रूप से पानी की निकासी बंद की जाए. (इसरार चिश्ती का इनपुट)

Jan 23, 2025, 11:04 AM (4 महीने पहले)

जम्‍मू-कश्‍मीर में चिनार के पेड़ बचाने के लिए की जाएगी जियो टैगिंग

Posted by :- Prateek

जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजसी चिनार के संरक्षण के लिए "डिजिटल ट्री आधार" कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण खतरे का सामना कर रहे पेड़ों का एक व्यापक डेटाबेस बनाया जाएगा. इस पहल के तहत, चिनार के पेड़ों - जो जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक और पारिस्थितिक प्रतीक हैं - को जियो-टैग किया जा रहा है और क्यूआर कोड से लैस किया जा रहा है, जो इसकी भौगोलिक स्थिति, स्वास्थ्य और बढ़ने के पैटर्न सहित जानकारी रिकॉर्ड करता है, जिससे संरक्षणकर्ता परिवर्तनों को ट्रैक करने और जोखिम कारकों को संबोधित करने में सक्षम होंगे. इस अभियान में चिनार के पेड़ों के संरक्षण के लिए एक व्यापक डेटाबेस बनाने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सहित आधुनिक तकनीक का उपयोग शामिल है. (पीटीआई)

Jan 23, 2025, 10:43 AM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में आज बारिश का अनुमान, AQI 264 पहुंचा

Posted by :- Prateek

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रात भर बारिश हुई, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिन में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

शहर के कुछ हिस्सों में रात करीब 12.30 बजे बारिश शुरू हुई, पालम मौसम केंद्र ने 1.2 मिमी बारिश दर्ज की.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई. (पीटीआई)

Jan 23, 2025, 10:16 AM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस एक्टिव, पेट्रोलिंग कर रही टीम

Posted by :- Prateek

दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2025 समारोह से पहले पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही है.

Jan 23, 2025, 9:32 AM (4 महीने पहले)

ओडिशा के पु‍री में शीतलहर जारी, कई हिस्‍सों में छाया घना कोहरा

Posted by :- Prateek

ओडिशा: पुरी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर जारी है. 

Jan 23, 2025, 9:08 AM (4 महीने पहले)

अरुणाचल अनानास महोत्सव बागरा 2.0 की हुई शुरुआत

Posted by :- Prateek

अरुणाचल अनानास महोत्सव बागरा 2.0 बुधवार को पश्चिमी सियांग जिले के हिगी बागरा गांव में शुरू हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री चौना मीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अपने संबोधन में चौना मीन ने आयोजक ऑल बागरा वेलफेयर सोसाइटी (ABWS) को इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया, जो कृषक समुदाय को नीति निर्माताओं से जोड़ता है, जिससे अंततः कृषि क्षेत्र को लाभ होता है.  मीन ने कहा, "आज, मैं बागरा और बड़े पश्चिमी सियांग जिले के किसानों के बीच आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, और मैं खुद एक किसान के रूप में हमेशा इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के करीब रहा हूं,"

Jan 23, 2025, 8:44 AM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में ठंड बढ़ने से रैन बसेरे का सहारा ले रहे लोग

Posted by :- Prateek

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं. वीडियो AIIMS क्षेत्र में स्थित रैन बसेरे से है.

Jan 23, 2025, 8:33 AM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली में कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स में देरी

Posted by :- Prateek

 दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं।

Jan 23, 2025, 8:24 AM (4 महीने पहले)

वाराणसी में तापमान गिरा, शीतलहर के बीच छाया घना कोहरा

Posted by :- Prateek

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: तापमान में गिरावट के साथ शहर में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ दिखा.

Jan 23, 2025, 7:48 AM (4 महीने पहले)

बंगाल के सैंथिया रेलवे जंक्शन से लेट चल रही ट्रेनें, कोहरे से प्रभावि‍त हो रही व्‍यवस्‍था

Posted by :- Prateek

बीरभूम, सैंथिया (पश्चिम बंगाल): सैंथिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Jan 23, 2025, 7:28 AM (4 महीने पहले)

दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश से ठंड हुआ मौसम, आज भी बारिश के आसार

Posted by :- Prateek

कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. बीती रात दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई.