अगले एक हफ्ते से लेकर दस दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में किसी भी वेदर सिस्टम का असर नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से एमएसपी खत्म करना चाहती है और पंजाब और हरियाणा के किसानों को अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत दंडित किया जा रहा है.
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पूरे मुद्दे पर उनके साथ बहस करने की चुनौती भी दी. चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सुरजेवाला ने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा के किसानों को तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक सुनियोजित साजिश और डिजाइन के तहत दंडित किया जा रहा है.
वक्फ मामले में सीएम सिद्धारमैया ने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान को उसकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को कोई नोटिस जारी किया गया है, तो उसे वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कर्नाटक के विजयपुरा, यादगीर और धारवाड़ जिलों में किसानों को भेजे गए नोटिस के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं, जिसमें दावा किया गया है कि उनकी जमीन वक्फ बोर्ड की है. सीएम ने यह भी उल्लेख किया कि राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा, विजयपुरा जिला प्रभारी मंत्री एमबी पाटिल और वक्फ मंत्री ज़मीर अहमद ने कल संयुक्त रूप से इस मामले को स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.
मंगलवार को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने दो दिनों तक बादल छाए रहने और घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें हैं.(PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और अपनी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बड़े कदम की शुरुआत नौवें आयुर्वेद दिवस और हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर की गई. (PTI)
पुणे: एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा सीट से युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "चाहे अजित पवार हों या युगेंद्र पवार, लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसका शांतिपूर्वक मुकाबला करना चाहिए और अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए..."
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोआश्रय स्थलों में भव्य गोपूजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस पूजा में गायों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. निर्देशों के अनुसार, अस्थायी गोआश्रय स्थलों, गोसंरक्षण केंद्रों, कान्हा गोशाला और कांजी हाउस में जहां निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं, वहां सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी.
पंजाब में दिवाली से कुछ दिन पहले पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण का खतरा और बढ़ गया है. पराली जलाने और प्रदूषण को लेकर तमाम बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच, पूरी स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है. पंजाब सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने और रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री करने समेत कई कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी पंजाब के कई हिस्सों में पराली जलाने की घटनाएं लगातार जारी हैं.
पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, BJP के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, BJP विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य समेत 31 विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इन सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर आश्वस्त किया है कि इस बारे में सरकार परीक्षण करवा रही है और जल्द ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा. (शरत कुमार की रिपोर्ट)
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कृषि भवन, मीठापुर में जिले के चार किसानों को रबी मौसम के लिए ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी और बंदागोभी के हाईब्रिड सब्जी के बिचड़े का वितरण कर आलू एवं सब्जी महाभियान, 2024 के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यशाला की शुरुआत की. मौके पर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस अवसर पर अपने संबोधन में पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को मिल रहा है.
लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के किसानों ने धान की खरीद नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग उठाई की उनकी उपज की जल्द खरीदी की जाए वरना वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को अंजाम देंगे.(ANI)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी 272 के AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 304 AQI से बेहतर है. कुल 40 मॉनिटरिंग सेंटर में से, 37 से डेटा लिया गया है. इनमें से 10 स्टेशन - आनंद विहार, अलीपुर, आया नगर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार - "बहुत खराब" श्रेणी में थे, जबकि बाकी "खराब" श्रेणी में थे. शाम और सुबह के समय शहर में धुंध की चादर छाई दिख रही है.
फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन यानी कि FPO के लिए केंद्रीय मदद फिलहाल जारी रहेगी. एफपीओ बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की यह योजना अगले 4-5 साल के लिए और बढ़ाई जा सकती है. अभी तक एफपीओ स्कीम की मियाद साल 2025 रखी गई थी. लेकिन आगे भी इसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड को दीपावली का उपहार देते हुए देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह सेवा प्रदेश के दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तेज उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. एम्स ऋषिकेश के सहयोग से संचालित इस हेली एंबुलेंस सेवा से नागरिकों को विशेषकर उन आपात स्थितियों में तुरंत राहत मिलेगी, जहां समय पर इलाज की कमी के कारण गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता था.
लखीमपुर के दुधवा बफर जोन क्षेत्र के मझगईं रेंज में एक बाघ ने 25 वर्षीय खेत मजदूर को मार डाला. उन्होंने बताया कि मझगईं पुलिस सीमा के राजापुरवा निवासी बाबूराम काम पर थे. तभी पास के जंगल से भटककर आए बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गन्ने के खेतों में खींच ले गया. शाम को आंशिक रूप से खाया हुआ शव बरामद किया गया. मजदूर की मौत की खबर मिलने के बाद दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश मौके पर पहुंचे.(PTI)
यूपी के बांदा में महज महिलाओं के बीच डांस करने से मना करने पर दबंगों ने एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. खेतों में ट्यूबवेल के पास किसान का शव पड़ा मिला है. परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
मुंबई: शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा, "...यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हमारा उद्देश्य केवल एक है कि हमें वर्ली के मतदाताओं को न्याय दिलाना है. हमें मुंबई और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है...मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ली के लोगों की समस्याओं को हल करना चाहते हैं..."
पटना, बिहार: पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हमें दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है...उनका इलाज चल रहा है...हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है...इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..."
दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र दाखिल करने आ रहे हैं. लोग इसे उत्सव की तरह मनाते हैं. यह चुनाव एकतरफा होगा और MVA (महा विकास अघाड़ी) राज्य में सरकार बनाएगी..."
NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
केरल: नीलेश्वरम में आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोगों के घायल होने पर कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा, "कल रात कासरगोड जिले के नीलेश्वरम से दुखद खबर आई. लगभग 154 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह थेय्यम त्योहार उत्तर मालाबार के लोगों का एक रिवाज है...पुलिस इस त्योहार को लेकर सतर्क नहीं थी..."
दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है. इस बार फूलों की मांग भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के किसान काफी खुश हैं. यहां के किसानों को गेंदे के फूल की खेती से अच्छा मुनाफा हो रहा है.
देश के कई राज्यों में आज 'रन फॉर यूनिटी' या एकता दौड़ आयोजित कराई जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस को इसका आयोजन कराया जाता है, लेकिन दीपावली के चलते दो दिन पहले इस दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है.
दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार लोधी रोड और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.
दिल्ली: 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष में आयोजित 'एकता दौड़' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था...यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है..."
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित 'एकता दौड़' को झंडी दिखाई. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे.
दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO और आसपास के इलाकों में AQI 261 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में स्मॉग की परत देखी गई.
देश के कई राज्यों में अक्टूबर के अंत तक भी सर्दी का खास असर नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 अक्टूबर तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी. अगले एक हफ्ते से लेकर दस दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में किसी भी वेदर सिस्टम का असर नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली में भी मौसम सामान्य बना रहेगा है. नवंबर की पहली तारीख से यहां तापमान कम होने लगेगा. पढ़ें मौसम की पूरी खबर