Agriculture News: केंद्र सरकार MSP खत्म करना चाहती है, रणदीप सुरजेवाला ने लगाया आरोप

क‍िसान तक Oct 29, 2024, Updated Oct 29, 2024, 7:09 PM IST

हर साल अक्‍टूबर माह में पड़ने वाली ठंड इस बार पूरा महीना बीत जाने के बाद भी देखने को नहीं मिली. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 अक्‍टूबर के बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम की खबरों के अलावा आप इस लाइव अपडेट्स में किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

अगले एक हफ्ते से लेकर दस दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में किसी भी वेदर सिस्‍टम का असर नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्‍ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्‍थान समेत कई राज्‍यों में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ गया है. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

Oct 29, 2024, 6:19 PM (7 महीने पहले)

केंद्र सरकार खत्म करना चाहती है एमएसपी, सुरजेवाला का आरोप

Posted by :- Ravi Singh

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से एमएसपी खत्म करना चाहती है और पंजाब और हरियाणा के किसानों को अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत दंडित किया जा रहा है.

उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पूरे मुद्दे पर उनके साथ बहस करने की चुनौती भी दी. चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सुरजेवाला ने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा के किसानों को तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए एक सुनियोजित साजिश और डिजाइन के तहत दंडित किया जा रहा है.

Oct 29, 2024, 5:15 PM (7 महीने पहले)

किसी किसान को जमीन से बेदखल नहीं होने देंगे, वक्फ मामले में बोले CM सिद्धारमैया

Posted by :- Prateek

वक्फ मामले में सीएम सिद्धारमैया ने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान को उसकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को कोई नोटिस जारी किया गया है, तो उसे वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कर्नाटक के विजयपुरा, यादगीर और धारवाड़ जिलों में किसानों को भेजे गए नोटिस के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ये टिप्पणियां कीं, जिसमें दावा किया गया है कि उनकी जमीन वक्फ बोर्ड की है. सीएम ने यह भी उल्लेख किया कि राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा, विजयपुरा जिला प्रभारी मंत्री एमबी पाटिल और वक्फ मंत्री ज़मीर अहमद ने कल संयुक्त रूप से इस मामले को स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.

Oct 29, 2024, 4:44 PM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी कल से 2 दिन के गुजरात दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Posted by :- Prateek
  • पीएम मोदी कल से 2 दिन से गुजरात दौरे पर रहेंगे.
  • शाम 5 बजे केवडिया, एकतानगर पहुंचेंगे जहां पर 280 करोड़ के अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण-मुहूर्त करेंगे.
  • शाम 6 बजे 99वें कॉमन फाउन्डेशन कोर्स -आरंभ 2024 में संबोधन देंगे.
  • शाम 7.15 बजे नर्मदा दीपोत्सव में शामिल होंगे, नर्मदा आरती में भाग लेंगे. नर्मदा घाट को दीपों से सजाया जाएगा.
  • दूसरे दिन सुबह में 31 अक्टूबर को एकता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
  • सुबह 7.15 बजे सरदार पटेल को पुष्पांजलि और नमन करेंगे.
  • 7.30 बजे परेड ग्राउन्ड पर एकता परेड और देश को संबोधित करेंगे.
  • सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी (बृजेश दोषी का इनपुट)
Oct 29, 2024, 3:55 PM (7 महीने पहले)

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान

Posted by :- Prateek

मंगलवार को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने दो दिनों तक बादल छाए रहने और घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें हैं.(PTI)

Oct 29, 2024, 3:25 PM (7 महीने पहले)

पीएम मोदी ने की 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुुरुआत

Posted by :- Prateek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और अपनी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का लाभ 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया. स्वास्थ्य क्षेत्र में इस बड़े कदम की शुरुआत नौवें आयुर्वेद दिवस और हिंदू चिकित्सा के देवता धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर की गई. (PTI)

Oct 29, 2024, 3:08 PM (7 महीने पहले)

लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है: शरद यादव

Posted by :- Prateek

पुणे: एनसीपी प्रमुख अजि‍त पवार के खिलाफ बारामती विधानसभा सीट से युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "चाहे अजित पवार हों या युगेंद्र पवार, लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसका शांतिपूर्वक मुकाबला करना चाहिए और अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए..."

Oct 29, 2024, 2:42 PM (7 महीने पहले)

गोवर्धन पूजा पर गोआश्रय स्थलों में धूमधाम से होगा गोपूजन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Posted by :- Prateek

उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोआश्रय स्थलों में भव्य गोपूजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस पूजा में गायों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. निर्देशों के अनुसार, अस्थायी गोआश्रय स्थलों, गोसंरक्षण केंद्रों, कान्हा गोशाला और कांजी हाउस में जहां निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं, वहां सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी.

  • योगी सरकार का निर्देश- गोपूजन में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी हो सुनिश्चित 
  • दीपावली के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्र में गोवंश संरक्षण के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
  • जिलों के अधिकारियों को निर्देश- गोआश्रय स्थल, कान्हा गोशाला आदि स्थलों पर गोवर्धन पूजा से पहले चलाया जाए विशेष सफाई अभियान
Oct 29, 2024, 2:32 PM (7 महीने पहले)

पंजाब में नहीं थम रहीं पराली जलाने की घटनाएं, प्रदूषण का खतरा बढ़ा

Posted by :- Prateek

पंजाब में दिवाली से कुछ दिन पहले पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण का खतरा और बढ़ गया है. पराली जलाने और प्रदूषण को लेकर तमाम बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच, पूरी स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है. पंजाब सरकार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ केस दर्ज करने और रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री करने समेत कई कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी पंजाब के कई हिस्सों में पराली जलाने की घटनाएं लगातार जारी हैं.

Oct 29, 2024, 2:08 PM (7 महीने पहले)

राजस्थान में गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग, पूर्व गोपालन मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

Posted by :- Prateek

पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, BJP के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, BJP विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य समेत 31 विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इन सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर आश्वस्त किया है कि इस बारे में सरकार परीक्षण करवा रही है और जल्द ही कोई फ़ैसला लिया जाएगा. (शरत कुमार की रिपोर्ट)

Oct 29, 2024, 1:42 PM (7 महीने पहले)

पटना कृषि भवन में आलू-सब्जी महाभियान 2024 कार्यशाला आयोजित

Posted by :- Prateek

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कृषि भवन, मीठापुर में जिले के चार किसानों को रबी मौसम के लिए ब्रोकली, शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी और बंदागोभी के हाईब्रिड सब्जी के बिचड़े का वितरण कर आलू एवं सब्जी महाभियान, 2024 के अवसर पर राज्यस्तरीय कार्यशाला की शुरुआत की. मौके पर कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे. इस अवसर पर अपने संबोधन में पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ किसान भाइयों को मिल रहा है.

Oct 29, 2024, 1:18 PM (7 महीने पहले)

लुधियाना में DC ऑफिस के बाहर किसानों का हंगामा, धान खरीद की उठाई मांग

Posted by :- Prateek

लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के किसानों ने धान की खरीद नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग उठाई की उनकी उपज की जल्द खरीदी की जाए वरना वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को अंजाम देंगे.(ANI)

Oct 29, 2024, 12:47 PM (7 महीने पहले)

दिल्ली में आनंद विहार का AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

Posted by :- Ravi Singh

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी 272 के AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जो एक दिन पहले दर्ज किए गए 304 AQI से बेहतर है. कुल 40 मॉनिटरिंग सेंटर में से, 37 से डेटा लिया गया है. इनमें से 10 स्टेशन - आनंद विहार, अलीपुर, आया नगर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, वजीरपुर, विवेक विहार और सोनिया विहार - "बहुत खराब" श्रेणी में थे, जबकि बाकी "खराब" श्रेणी में थे. शाम और सुबह के समय शहर में धुंध की चादर छाई दिख रही है.

Oct 29, 2024, 12:16 PM (7 महीने पहले)

एफपीओ के लिए केंद्रीय मदद जारी रखेगी सरकार! 4-5 साल के लिए स्कीम की बढ़ सकती है मियाद

Posted by :- Prateek

फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन यानी कि FPO के लिए केंद्रीय मदद फिलहाल जारी रहेगी. एफपीओ बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाती है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार की यह योजना अगले 4-5 साल के लिए और बढ़ाई जा सकती है. अभी तक एफपीओ स्कीम की मियाद साल 2025 रखी गई थी. लेकिन आगे भी इसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है

Oct 29, 2024, 11:46 AM (7 महीने पहले)

उत्तराखंड में आज देश की पहली हेली एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Prateek

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड को दीपावली का उपहार देते हुए देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह सेवा प्रदेश के दूर-दराज और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तेज उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. एम्स ऋषिकेश के सहयोग से संचालित इस हेली एंबुलेंस सेवा से नागरिकों को विशेषकर उन आपात स्थितियों में तुरंत राहत मिलेगी, जहां समय पर इलाज की कमी के कारण गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता था.

Oct 29, 2024, 11:26 AM (7 महीने पहले)

पटना में मेट्रो निर्माण में सुरंग के अंदर हादसा, पढ़ें 5 ब्रेकिंग खबरें

Posted by :- Prateek
  1. जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंक पर प्रहार, कल से ऑपरेशन में चार आतंकवादी ढेर- इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
  2. केरल के कासरगोड में पटाखा गोदाम में धमाका- 150 से ज्यादा लोग घायल-हैदराबाद में पटाखे से आग में दो मौत
  3. पटना में मेट्रो निर्माण में सुरंग के अंदर हादसा- मशीन का ब्रेक फेल होने से दुर्घटना में 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत
  4. महाराष्ट्र में पर्चा भरने का आज आखिरी दिन- लेकिन महायुति में 9 और महाअघाड़ी में 20 सीटों पर अभी भी सस्पेंस
  5. झारखंड चुनाव से पहले शराब नीति मामले में छापेमारी- रांची में कई सचिवों के घर-पर रेड- छत्तीसगढ़ तक जांच (आजतक ब्यूरो)
Oct 29, 2024, 11:01 AM (7 महीने पहले)

लखीमपुर के दुधवा बफर जोन में बाघ के हमले से खेत‍िहर मजदूर की मौत

Posted by :- Prateek

लखीमपुर के दुधवा बफर जोन क्षेत्र के मझगईं रेंज में एक बाघ ने 25 वर्षीय खेत मजदूर को मार डाला. उन्होंने बताया कि मझगईं पुलिस सीमा के राजापुरवा निवासी बाबूराम काम पर थे. तभी पास के जंगल से भटककर आए बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गन्ने के खेतों में खींच ले गया. शाम को आंशिक रूप से खाया हुआ शव बरामद किया गया. मजदूर की मौत की खबर मिलने के बाद दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश मौके पर पहुंचे.(PTI)

Oct 29, 2024, 10:35 AM (7 महीने पहले)

बांदा में किसान की कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या, डांस करने से किया था मना

Posted by :- Prateek

यूपी के बांदा में महज महिलाओं के बीच डांस करने से मना करने पर दबंगों ने एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. खेतों में ट्यूबवेल के पास किसान का शव पड़ा मिला है. परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

Oct 29, 2024, 10:29 AM (7 महीने पहले)

महाराष्‍ट्र चुनाव: मिलिंद देवड़ा बोले- यह कोई निजी लड़ाई नहीं, वर्ली की जनता को न्‍याय दिलाना है

Posted by :- Prateek

मुंबई: शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा आज वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा, "...यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. हमारा उद्देश्य केवल एक है कि हमें वर्ली के मतदाताओं को न्याय दिलाना है. हमें मुंबई और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है...मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ली के लोगों की समस्याओं को हल करना चाहते हैं..."

Oct 29, 2024, 10:10 AM (7 महीने पहले)

पटना मेट्रो टनल हादसे पर मंत्री ने दिया बयान, बोले- जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

Posted by :- Prateek

पटना, बिहार: पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हमें दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है...उनका इलाज चल रहा है...हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है...इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..."

Oct 29, 2024, 9:42 AM (7 महीने पहले)

महाराष्‍ट्र में MVA बनाएगी सरकार: नाना पटोले

Posted by :- Prateek

दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र दाखिल करने आ रहे हैं. लोग इसे उत्सव की तरह मनाते हैं. यह चुनाव एकतरफा होगा और MVA (महा विकास अघाड़ी) राज्य में सरकार बनाएगी..."

Oct 29, 2024, 9:05 AM (7 महीने पहले)

NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 2 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

Posted by :- Prateek

NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Oct 29, 2024, 8:37 AM (7 महीने पहले)

केरल में आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से ज्‍यादा लोग घायल

Posted by :- Prateek

केरल: नीलेश्वरम में आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोगों के घायल होने पर कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा, "कल रात कासरगोड जिले के नीलेश्वरम से दुखद खबर आई. लगभग 154 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह थेय्यम त्योहार उत्तर मालाबार के लोगों का एक रिवाज है...पुलिस इस त्योहार को लेकर सतर्क नहीं थी..."

Oct 29, 2024, 8:29 AM (7 महीने पहले)

उधमपुर में गेंदे की खेती से हो रही बढ़ि‍या कमाई

Posted by :- Prateek

दीपावली के त्‍योहार को लेकर बाजार में रौनक है. इस बार फूलों की मांग भी बहुत ज्‍यादा है. ऐसे में जम्‍मू-कश्‍मीर में उधमपुर के किसान काफी खुश हैं. यहां के किसानों को गेंदे के फूल की खेती से अच्‍छा मुनाफा हो रहा है. 
 

Oct 29, 2024, 8:18 AM (7 महीने पहले)

कई राज्‍यों में रन फॉर यूनिटी, सामने आई तस्‍वीरें

Posted by :- Prateek

देश के कई राज्‍यों में आज 'रन फॉर यूनिटी' या एकता दौड़ आयोज‍ित कराई जा रही है. सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जन्‍म जयंती के उपलक्ष्‍य में 31 अक्‍टूबर राष्‍ट्रीय एकता दिवस को इसका आयोजन कराया जाता है, लेकिन दीपावली के चलते दो दिन पहले इस दौड़ का आयोजन कराया जा रहा है. 

Oct 29, 2024, 8:13 AM (7 महीने पहले)

दिल्‍ली में लोधी रोड और आसपास के इलाकों में AQI 250 के पार

Posted by :- Prateek

दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार लोधी रोड और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. 

Oct 29, 2024, 8:03 AM (7 महीने पहले)

दिवाली के कारण 'एकता दौड़' दो दिन पहले आयोज‍ित कराई गई: अमिश शाह

Posted by :- Prateek

दिल्ली: 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष में आयोजित 'एकता दौड़' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था...यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है..."

Oct 29, 2024, 7:52 AM (7 महीने पहले)

केंद्रीय गृहमंत्री ने 'एकता दौड़' को दिखाई हरी झंडी

Posted by :- Prateek

 दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित 'एकता दौड़' को झंडी दिखाई. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे.

Oct 29, 2024, 7:39 AM (7 महीने पहले)

दिल्‍ली में AQI 250 पार, इंडिया गेट के आसपास भी छाई धुंध

Posted by :- Prateek

दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO और आसपास के इलाकों में AQI 261 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में स्मॉग की परत देखी गई.

Oct 29, 2024, 7:35 AM (7 महीने पहले)

दिल्‍ली में दिवाली के बाद गिरेगा तापमान, पढ़ें अन्‍य राज्‍यों का मौसम अपडेट

Posted by :- Prateek

देश के कई राज्‍यों में अक्‍टूबर के अंत तक भी सर्दी का खास असर नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 अक्‍टूबर तक तापमान ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज होगी. अगले एक हफ्ते से लेकर दस दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में किसी भी वेदर सिस्‍टम का असर नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्‍ली में भी मौसम सामान्‍य बना रहेगा है. नवंबर की पहली तारीख से यहां तापमान कम होने लगेगा. पढ़ें मौसम की पूरी खबर