Agriculture News: मुजफ्फरनगर में किसान से बदसलूकी का वीडियो वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश

क‍िसान तक Noida | May 20, 2025, 7:32 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. आईएमडी ने इस पूरे सप्ताह के लिए बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्‍ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और चल रही गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. मौसम की खबर के अलावा किसान आंदोलन की बात करें तो किसान संगठन पंजाब सरकार को केंद्र के साथ होने वाली बातचीत में शामिल न करने पर अड़े हुए हैं. उन्‍होंने शनिवार को एक बार फिर इस बात की अपील केंद्र सरकार से की है. हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है. केंद्र और किसान नेताओं के बीच 4 मई को वार्ता होनी थी जो कि संयुक्‍त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की पंजाब सरकार को लेकर की गई मांग की वजह से रद्द हो गई है. 
 

May 20, 2025, 7:15 PM (13 घंटे पहले)

मुजफ्फरनगर में किसान से बदसलूकी का वीडियो वायरल, SSP ने दिए जांच के आदेश

Posted by :- Prateek

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाकी की एक ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व कोर्ट के वारंट लेकर पहुंची पुलिस ने एक किसान की पिटाई करते हुए जबरन उसे अपने साथ ले जाना चाहा. इस दौरान किसान के कपड़े तक फट गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह किसान सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ है और पुलिस जबरन उसे ले जाने की कोशिश कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने तुरंत इस मामले की जांच जानसठ सीओ को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. (इनपुट- संदीप सैनी)

May 20, 2025, 6:19 PM (14 घंटे पहले)

हरियाणा में जल्‍द शुरू होगी सूरजुमुखी की खरीद, जानिए कितना मिलेगा MSP

Posted by :- Prateek

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग जल्द ही सूरजमुखी की खरीद शुरू करेगा. रबी विपणन सीजन 2025 - 26 के लिए आगामी 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद की जानी है. सूरजमुखी की खरीद हेतु राज्य में 17 मंडियां खोली जा चुकी हैं. सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,280 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. राज्य में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष  44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है. हरियाणा की दो ख़रीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग  कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद का कार्य किया जाएगा.

 

May 20, 2025, 6:00 PM (14 घंटे पहले)

हरियाणा में कृषि-बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 1267.49 करोड़ रुपये मंजूर

Posted by :- Prateek

हरियाणा में कृषि और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025-26 के लिए 1267.49 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी गई है. मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पीएम-आरकेवीवाई) की राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में इस धनराशि स्वीकृति मिली है. आवंटित धनराशि का उपयोग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू), हिसार, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई), करनाल और भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, (आईआईडब्ल्यूबीआर), करनाल जैसे संस्थानों द्वारा किया जाएगा. अब योजनाओं को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय को भेजा जाएगा. 

 

May 20, 2025, 5:40 PM (15 घंटे पहले)

भारत को 2047 तक विकसित बनने के लिए कृषि में 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की जरूरत: चौहान

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर की आवश्यकता है. चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 93 प्रतिशत कृषि भूमि पर खाद्यान्न उगाया जाता है, लेकिन वृद्धि केवल 1.5 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हम फसलों में उपज के अंतर को पाटने और राष्ट्रीय औसत उपज प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अगर हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को सालाना 5 प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा. (पीटीआई)

May 20, 2025, 4:54 PM (15 घंटे पहले)

सीएसए को मिला उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कृषि विश्वविद्यालय अवॉर्ड

Posted by :- Bajpai

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश कृषि एकेडमिक समिति द्वारा प्रदेश में उत्कृष्ट कृषि विश्वविद्यालय अवार्ड दिया गया है. आपको बता दें कि 4 फरवरी 2025 में समिति की लखनऊ में हुई सामान्य बैठक में सीएसए को उत्कृष्ट कृषि विश्वविद्यालय हेतु समिति की तरफ से इसका प्रस्‍ताव दिया गया था. डॉ सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा कृषि शिक्षा,शोध एवं प्रसार क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु यह अवार्ड प्रदान किया गया है. कुलपति डॉक्टर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से साल 2024 में विभिन्न संस्थाओं/विभागों में लगभग 60 फीसदी से अधिक छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कराया गया है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही पिछले साल विश्वविद्यालय के इटावा परिसर में छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अतिरिक्त शिक्षा में आई गुणवत्ता में वृद्धि को देखते हुए गेट परीक्षा 2024 में पांच छात्र सेलेक्‍ट हुए. विश्वविद्यालय के 15 कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों /महिला किसानों और कृषि उद्यमियों को कृषि तकनीकी/ट्रेनिंग / प्रदर्शन  एवं कृषि सलाहकार सेवाओं के जरिये ताकतवर बनाकर उनकी आय में इजाफा किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय को प्रदेश में उत्कृष्ठ कृषि विश्वविद्यालय का अवार्ड मिला है. 
 

May 20, 2025, 4:50 PM (15 घंटे पहले)

बर्ड फ्लू को देखते हुए यूपी के सभी चिड़‍ियाघर 27 मई तक रहेंगे बंद

Posted by :- Bajpai

प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाक्‍टर अरूण कुमार सक्सेना ने बताया कि बर्ड फ्लू के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में समस्त प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी जनमानस की सुरक्षा हेतु आमजन के लिए आगामी 27 मई तक बंद रहेंगे. प्रदेश में एच-5 एविएन इफ्लूएंजा(बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समस्त प्राणि उद्यानों, इटावा लायन सफारी एवं पक्षी विहारों में संरक्षित पशु-पक्षियों की एवं आम जनमानस की सुरक्षा हेतु सभी को एक हफ्ते और बंद रखने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथा का यह भी निर्देश है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत सभी जरूरी कदम सर्वाच्च प्राथमिकता पर उठाये जायें और प्राणि उद्यान परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाए. साथ ही सभी वन्य जीवों व पक्षियों जांच नियमित कराई जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों को उक्त संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाये और पीपीई किट समेत आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जायें तथा उक्त संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से गहन समीक्षा की जाये. 

May 20, 2025, 4:33 PM (16 घंटे पहले)

धनखड़ ने किसानों के लिए डायरेक्‍ट सब्सिडी की वकालत की

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से "इष्टतम परिणाम" नहीं मिलते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणियां कीं. (पीटीआई)

May 20, 2025, 4:29 PM (16 घंटे पहले)

विकसित कृषि संकल्प अभियान एक ऐतिहासिक अभियान-कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Bajpai

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान स्वतंत्र भारत के इतिहास का एक ऐतिहासिक अभियान बनेगा जहां लैब टू लैंड, किसान और विज्ञान जुड़ेंगे. 

 

May 20, 2025, 3:32 PM (17 घंटे पहले)

धनखड़ ने किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की वकालत की

Posted by :- Bajpai

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से "ऑप्टिमल रिजल्ट" नहीं मिलते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. 

May 20, 2025, 2:37 PM (18 घंटे पहले)

भारत-पाक सरहद पर बाड़ के पार खेती शुरू, किसानों को मिली अनुमति

Posted by :- Bajpai

भारत-पाक सरहद पर बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. पहलगाम हमले के बाद बाड़ के पार खेती बंद कर दी गई थी. भारत-पाक सीमा के गांव महवा में किसान काबुल सिंह ने कहा, हमें खुशी है कि बाड़ के पार खेती शुरू हो गई है. यह एक बड़ी राहत है क्योंकि कई किसानों की जमीन बाड़ के पार है. काबुल सिंह ने कहा, हम चाहते हैं कि बीएसएफ को किसानों के लिए गांव के सभी गेट खोलने चाहिए. अभी तक हमारे गांव में सिर्फ एक गेट खोला गया है. हम बीएसएफ अधिकारियों के आभारी हैं कि उन्होंने किसानों को बाड़ के पार अपनी जमीन तक पहुंचने की अनुमति दी है.

(असीम बस्सी का इनपुट)

May 20, 2025, 1:50 PM (18 घंटे पहले)

विकसित कृषि संकल्प अभियान का मकसद खरीफ फसल में उत्पादन बढ़ाना-कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया. यहां पर उन्‍होंने कहा कि वैज्ञानिक लगातार अनुसंधान में लगे हैं, कृषि विश्वविद्यालय भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं लेकिन अभी भी हमें कई अन्य लक्ष्यों को हासिल करना है. कृषि मंत्री के अनुसार किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा काम है, किसानों ने देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है. उन्‍होंने ऐलान किया है कि वह प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में पदयात्रा करेंगे. उनका मानना है कि विकसित भारत के लिए विकसित कृषि और समृद्ध किसान बहुत जरूरी है. कृषि मंत्री ने सम्‍मेलन में कहा, हमारा उद्देश्य एक है, देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना.' उन्‍होंने इसके साथ ही विकसित कृषि संकल्प अभियान का जिक्र किया और कहा कि सरकार किसानों के लिए मिलकर काम करेगी. कृषि मंत्री ने साफ किया कि अभियान के माध्यम से खरीफ फसल में उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना महत्‍वपूर्ण लक्ष्य हैं. उन्‍होंने दोहराया कि खेती में आधुनिक ज्ञान और परंपरागत ज्ञान का संगम होना चाहिए. 

May 20, 2025, 1:17 PM (19 घंटे पहले)

यूपी के महोबा में 8 गायब हो चुकी नदियों को फिर से जिंदा करने का अभियान 

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश के बुंदेलखंड में जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में से एक महोबा जिले में पानी बचाने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अब एक बड़े जन-आंदोलन का रूप लेता जा रहा है. मंगलवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कबरई विकासखंड के चांदो ग्राम में गायब हो चुकी चंद्रावल नदी के पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर उन्होंने नदी की खुदाई व सिल्ट सफाई कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया और खुद फावड़ा चलाकर श्रमदान भी किया. उन्‍होंने बताया कि जिले की आठ लुप्त हो चुकी नदियों को पुनर्जीवित करने की योजना के तहत यह पहला बड़ा कदम है. 

May 20, 2025, 1:05 PM (19 घंटे पहले)

आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन, यात्री फंसे

Posted by :- Bajpai

पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में आदि कैलाश यात्री और स्थानीय लोग फंस गए हैं.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और सड़क बहाल करने के कार्य में जुट गई है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेजी से जारी है.

May 20, 2025, 12:45 PM (19 घंटे पहले)

'मधुमक्खियां जीवन, पर्यावरण और फूड चेन की महत्वपूर्ण कड़ी'

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में विश्व मधुमक्खी दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कीट विज्ञान विभाग द्वारा ‘प्रकृति से प्रेरित मधुमक्खियां हम सभी का पोषण करती हैं’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खियां और अन्य परागण करने वाले जीवों के महत्व को समझाना और उनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मधुमक्खियां केवल शहद देने वाली कीट नहीं है बल्कि हमारे जीवन, पर्यावरण तथा भोजन श्रृंखला की महत्वपूर्ण कड़ी है। विश्व की लगभग 75 प्रतिशत खाद्य फसलें परागण पर निर्भर हैं. इस कार्य को मुख्य रूप से मधुमक्खियां करती हैं. मधुमक्खी पालन से शहद के अतिरिक्त भी अन्य पदार्थ जैसे मोम, प्रोपोलिस पराग, रायल जैली इत्यादि मिलते है, जिससे किसान अधिक लाभ कमा सकता है. 

May 20, 2025, 11:54 AM (20 घंटे पहले)

IMD ने जारी किया बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट, जताया भारी बारिश का अनुमान

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है 11 सेमी से 20 सेमी तक की बहुत भारी बारिश, और येलो अलर्ट का मतलब है 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश. IMD बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन पुवियारासु ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु के लिए 8 सेमी से 10 सेमी तक के प्रभाव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो बड़े शहर को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा, "जितनी बारिश हो रही है, वह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन चूंकि बेंगलुरु जैसे शहर ज्यादातर कंक्रीट से बने हैं, और इस तरह जल निकासी के आउटलेट अवरुद्ध हैं, इसलिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ताकि अधिकारी तदनुसार तैयारी कर सकें."

May 20, 2025, 11:30 AM (21 घंटे पहले)

भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

Posted by :- Bajpai

भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मई से देश में मामलों की संख्या पर डेटाबेस को अपडेट किया है. देश में तमिलनाडु, केरल और महाराष्‍ट्र जैसे राज्यों में पहले से ही मामूली वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. 

May 20, 2025, 10:55 AM (21 घंटे पहले)

यूपी में बिजली दरों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव, पावर कार्पोरेशन ने दाखि‍ल किया प्रस्‍ताव

Posted by :- Prateek

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में एक साथ 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. पावर कार्पोरेशन ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग में संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्ताव दाखिल किया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 19600 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए दरों में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. पावर कार्पोरेशन ने आयोग से अपील की है कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए. वहीं दूसरी ओर, प्रस्तावित दर वृद्धि का विरोध भी शुरू हो गया है. ऊर्जा और उपभोक्ता संगठनों ने इस कदम को निजी घरानों को लाभ पहुंचाने वाला बताया है और सरकार पर सवाल उठाए हैं. उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया और चेतावनी दी है कि यदि दरें बढ़ाई गईं तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

May 20, 2025, 10:29 AM (एक दिन पहले)

अंतिम छोर तक किसान के खेत तक पानी पहुंचे, इस लक्ष्य के साथ काम करें अधिकारी: बिरला

Posted by :- Bajpai

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा के केडीए सभागार में आयोजित एकीकृत पीकेसी-ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) की समीक्षा बैठक में हिस्‍सा लिया. यहां पर उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना से कोटा-बूंदी समेत राजस्थान के बाकी जिलों में जल संकट का समाधान होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को तेजी से और समय पर पूरा किया जाए. इससे पेयजल, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी की सही सप्‍लाई तय हो सकेगी. बिरला ने कहा कि यह परियोजना न केवल हाड़ौती संभाग बल्कि राज्य के कई जिलों के लिए जीवनदायिनी होगी. उनका कहना था कि कोटा बैराज की दाईं व बाईं मुख्य नहरों और माइनरों को पक्का करने पर 2300 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे टेल तक पानी पहुंच सकेगा. सांगोद, लाडपुरा, करवर और रामगंजमंडी जैसे क्षेत्र जो अब तक सिंचाई से वंचित थे, उन्हें भी इस परियोजना में शामिल किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए. 
 

May 20, 2025, 9:47 AM (एक दिन पहले)

किसानों से CIBIL स्कोर न पूछें, महाराष्‍ट्र सीएम फडणवीस ने बैंकों को दिए निर्देश

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वो किसानों को सिबिल स्कोर पर जोर दिए बिना कृषि ऋण वितरित करें. सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर को समझना क्रेडिट स्कोर वह सिस्‍टम है जिससे यह पता चलता है कि कोई भी व्‍यक्ति कर्ज लेने के योग्य है या नहीं. इसका प्रयोग बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान कर्ज आवेदनों का आकलन करने के लिए करते हैं. इसमें कर्ज लेने की चुकाने की क्षमता पर ध्यान दिया जाता है.

 

May 20, 2025, 9:14 AM (एक दिन पहले)

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, विजयवाड़ा में जलभराव से परेशान जनता

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हाल बेहाल हो गया है. विजयवाड़ा समेत राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में जलभराव की स्थिति है. इससे आम नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
 

May 20, 2025, 9:02 AM (एक दिन पहले)

राजस्‍थान में WDRA का अवेयरनेस कैंप, 50 किसानों को हुआ फायदा

Posted by :- Bajpai

वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) की ओर से आईसीएम जयपुर ने चोमू, राजस्थान में एक दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम से करीब 50 किसानों को फायदा हुआ है. उन्‍हें डब्ल्यूडीआरए रजिस्‍ट्रेशन और इसके फायदों के बारे में बताया गया. डब्ल्यूडीआरए  का मुख्य उद्देश्य देश में वेयरहाउस रसीद (NWR) सिस्‍टम को लागू करना है, ताकि किसानों को वैज्ञानिक भंडारण गोदामों में अपनी उपज का भंडारण करने और NWR के विरुद्ध बैंकों से ऋण लेने में मदद मिले.

May 20, 2025, 8:18 AM (एक दिन पहले)

कर्नाटक के 22 जिलों के लिए IMD का येलो अलर्ट, पूरे राज्‍य में प्री-मॉनसून बारिश जारी

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु सहित कई दक्षिणी राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इससे पहले 10 मई को मौसम विभाग ने कहा था कि 27 मई को केरल में मानसून आने की संभावना है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है और इसके फिलहाल रुकने के कोई संकेत नहीं हैं. मंगलवार को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है और शहर में प्री-मॉनसून की भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने 22 मई तक बेंगलुरु और कर्नाटक के 22 अन्य जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

May 20, 2025, 7:48 AM (एक दिन पहले)

यूपी की राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, बिजली सप्‍लाई ठप

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह मौसम अचानक बदल गया है. यहां पर काले बादल छा गए हैंऔर हल्‍की बूंदाबादी भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ हिस्‍सों गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
शहर के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है. 

May 20, 2025, 7:40 AM (एक दिन पहले)

यूपी में बदलेगा मौसम, कहीं चलेंगी तेज हवाएं तो कहीं होगी बारिश

Posted by :- Bajpai

उत्‍तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं बारिश तो कहीं गर्मी पड़ रही है. रात में हवा चलने से मौसम सुहाना हो जा रहा है. 20 मई यानी मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवा चल सकती है.

May 20, 2025, 7:15 AM (एक दिन पहले)

उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक बदलेगा मौसम का मिजाज

Posted by :- Bajpai

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश होने से तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है. आज दिल्ली-एनसीआर के  कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.  दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.