भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान 'दाना' अब कमजोर पड़ गया है. इससे ओडिशा और बंगाल सहित दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "सभी कार्यकर्ता और सपा के सभी नेता चुनाव प्रचार में लग गए हैं. नतीजे ऐतिहासिक होंगे. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है."
गुजरात के अमरेली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.7 रही तीव्रता
बैतूल जिले अंतर्गत रानीपुर के करीब मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना अत्यधिक दुखद एवं पीड़ादायी है. दुखद हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु एवं अन्य कुछ के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है. घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे. राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
* मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से गंभीर घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद एवं अन्य घायलों को प्रशासन की ओर से नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी।
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश उपचुनावों पर सपा के नेता शिवपाल यादव ने कहा, "तेजप्रताप बड़े अंतर से विजयी होंगे...भाजपा सभी नौ सीटें हार जाएगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर विजयी होंगे..."
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत 29 अक्टूबर को किये जाने की संभावना है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित ‘यू-विन' पोर्टल, को भी उसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा.
चंडीगढ़: केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्यान्न खरीद और आवाजाही के संबंध में भारतीय खाद्य निगम (पंजाब क्षेत्र) के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फ़ैसला किया है. राजस्थान सरकार ने हिंदू शरणार्थी विद्यार्थीकल्याण छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने इस योजना को हरी झंडी दे दिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक पढ़नेवाले हिंदू शरणार्थी परिवारों के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. इस योजना के अनुसार हिंदूशरणार्थी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 6 से 10) 4000 रुपये वार्षिक और हिंदू शरणार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 11 व 12) 5000 रुपये वार्षिक दी जाएगी. (इनपुट शरत कुमार)
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में लैंड पोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और 'मैत्री द्वार' नामक कार्गो गेट का उद्घाटन किया.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी के वर्धन में कार के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कल रात (शनिवार रात) हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे. मृतकों में से एक की उम्र 16 साल और बाकी चार की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. मंडी SP साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चंडीगढ़: केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने खाद्यान्न खरीद और आवाजाही के संबंध में भारतीय खाद्य निगम (पंजाब क्षेत्र) के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ISBT देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम के बस बेड़े में शामिल की जा रही नई BS-06 मॉडल बसों को हरी झंडी दिखाई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. आज इसी कड़ी में उत्तराखंड के लोगों को सुविधाएं देने, परिवहन में सुविधा देने, आर्थिक नीति को बढ़ावा देने के लक्ष्य से 130 बसों का शुभारंभ किया गया है... आने वाले समय में हम इस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी जोड़ेंगे..."
पटना, बिहार: दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में RJD में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं. कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है. मेरा विश्वास है कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी. हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे."
मन की बात' के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...डिजिटल गिरफ्तारी के शिकार लोगों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग शामिल हैं। डर के कारण लोगों ने अपनी मेहनत से कमाए लाखों रुपए गंवा दिए हैं। अगर आपके पास भी कभी ऐसा कोई फोन आए तो आपको डरना नहीं चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह की पूछताछ नहीं करती है।"
नोएडा: समाजवादी पार्टी प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से नहीं बल्कि अपने अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ रही है। जो पार्टी अधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने लगे समझ लो उसकी हार निश्चित है..."
मन की बात' के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "त्योहारों के इस मौसम में हम सब आत्मनिर्भर भारत के इस अभियान को और मजबूत करते हैं। हम वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ अपनी खरीदारी करते हैं। यह नया भारत है जहां मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड बन गया है... हमें न सिर्फ भारत को आत्मनिर्भर बनाना है बल्कि अपने देश को इनोवेशन के ग्लोबल पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है।"
मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से देश में 25 से ज्यादा बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. मुंबई जैसे शहर में, जिसे उपनगरीय रेलवे कहा जाता है... देखिए वहां क्या हाल है? आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो आदि की बात करते हैं. नितिन गडकरी हवा में बस चलाने की बात करते हैं, लेकिन आप जमीन पर हकीकत देख रहे हैं... बांद्रा में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?..."
राजस्थान सरकार ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी को लेकर लिए गाइड लाइन जारी की है. एनसीआर लोग सिर्फ दो घंटे (रात 8 बजे से लेकर 10 बजे) तक दीपावली पर पटाखे फोड़ सकेंगे. इसके अलावा कहां-कहां पटाखा नहीं जलाना है, इसकी भी गाइडलाइन जारी की गई है. इस बार नए साल और क्रिसमस पर भी आतिशबाजी के लिए नियम बनाए गए हैं. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से कहा गया है कि अलवर, भरतपुर के अलावा एनसीआर क्षेत्रों में सिर्फ ईकोफ्रेंडली ग्रीन पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे.आदेश के अनुसार आदेश के साइलेंस जोन्स यानी अस्पताल, नर्सिंग होम, सरकारी गैरसरकारी चिकित्सा केन्द्र, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट और धार्मिक स्थानों से 100 मीटर की दूरी पर पटाखे चलाने की अनुमति होगी. हालांकि यह आदेश सिर्फ दीपावली पर ही नहीं बल्कि क्रिसमस और नए साल पर भी लागू होगा.
दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं. बीएमसी के मुताबिक, घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता जेडीयू में शामिल होंगे. प्रणव कुमार पांडे आज प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह में 3 बजे जेडीयू की सदस्यता लेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा स्तर पर है... 2015 से वो (अरविंद केजरीवाल) कह रहे हैं कि वो यमुना में डुबकी लगाएंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने यमुना में डुबकी नहीं लगाई है, क्योंकि नदी गंदी है और प्रदूषण के कारण स्थिति बहुत खराब है. अरविंद केजरीवाल अपने बड़े बंगलों और होटलों में 40 प्यूरीफायर लगा सकते हैं, लेकिन झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति का क्या, उस गरीब व्यक्ति का क्या जो एयर प्यूरीफायर नहीं लगवा सकता? अरविंद केजरीवाल को समझ नहीं आएगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक खास व्यक्ति की पार्टी बन कर रह गई है..."
फगवाड़ा, पंजाब: किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "धान खरीद, डीएपी और पराली के मुद्दों को लेकर दोनों मोर्चों द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन चक्का जाम दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. कल सीएम दिल्ली गए और कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय और जेपी नड्डा से बातचीत की है. विक्रेता और केंद्र अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं. रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र और विक्रेताओं से बात करनी चाहिए, ताकि वे किसी समझौते पर पहुंच सकें. सीएम होशियारपुर में उपचुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त रहेंगे, लेकिन उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमसे बातचीत करेंगे."
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी.
पंजाब: फगवाड़ा में धान खरीद सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. किसान संगठनों ने अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश: आगरा के कुछ हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है व समग्र वायु गुणवत्ता खराब हो गई है.
दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार ITO और आसपास के इलाकों में AQI 361 दर्ज किया गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
शनिवार को चक्रवात 'दाना' पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, "...चक्रवात से 11 जिले प्रभावित हुए, जिनमें से 3 सबसे ज्यादा प्रभावित हुए- केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेश्वर। प्रभावित इलाकों में सड़क अवरोधों को हटा दिया गया है। 95% प्रभावित इलाकों में बिजली भी बहाल कर दी गई है... बालेश्वर एक निचला तटीय इलाका है और भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है..."
दिल्ली: आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 405 दर्ज किया गया, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार इसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है.
दिल्ली में जल और वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. यहां आज कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई.
दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के आसपास वायु गुणवत्ता 361 तक पहुंची, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार इसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है.
चक्रवाती तूफान दाना लैंडफॉल के बाद कमजोर पड़ चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, ओडिशा, बंगाल, केरल, झारखंड और तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बंगाल में कई जगहों पर आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में कोई खास बदलाव अभी देखने को नहीं मिलने वाला है. यहां दिवाली बाद ही ठंड बढ़ेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...