कोल्हू का बैल (Kolhu ka bail) का मुहावरा तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्हू का बैल क्या है, कोल्हू क्या है और इस मुहावरे को क्यों प्रयोग किया जाता है. दरअसल, कोल्हू का बैल में कोल्हू एक प्रकार का एक साधन (यन्त्र) लकड़ी का ओखली नुमा होता है. इसमें तिलहन (Tilhan) सामग्री सरसों (Sarso) , तिल आदि डालकर बैल के द्वारा उसे चलाकर तेल निकाला जाता है. अब ये सब चीजें ऐतिहासिक होने जा रही हैं क्योंकि अब मशीनीकरण हो गया है. कोल्हू, जिसमें सरसों डालकर तेल निकाला जाता था. इस वीडियो में देखिए कि कोल्हू क्या होता है और पुराने समय में इससे काम कैसे करते थे.