अगर आप आम खाने के शौकीन हैं तो अल्फांसो का नाम तो सुना ही होगा. यह भारत का सबसे महंगा आम है. जो किलो नहीं बल्कि दर्जन में बिकता है. यह महाराष्ट्र में पैदा होता है. इसका नाम हापुस भी है. जिसका भारत ही नहीं दुनिया के कई देश दीवाने हैं. इसकी कीमत 1500 से 2500 रुपये प्रति दर्जन तक होती है. मंहगा बिकने के बाबजूद अल्फांसो आम की मांग देश मे सबसे ज्यादा होती है। अल्फांसो आम को जितना देसी लोग पसंद करते है उतना ही इसे विदेशी खासतौर पर अमेरिका के लोग भी पसंद करते हैं. यही वजह है कि भारत के साथ साथ अमेरिका में भी अल्फांसो आम की डिमांड रहती हैं. देश के कई हिस्सों में इसे हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है।