बांस की खेती को किसान कम लागत में अधिक मुनाफ़ा का बिजनेस मान रहे हैं. वहीं कई लोग भी पक्के मकान की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग बांस का उपयोग करते हैं. वहीं, किसान और कारीगर सूरज कुमार कहते हैं कि बांस की मांग बढ़ी है. साथ ही इसकी खेती भी लोग कर रहे हैं. बांस की खेती में कम लागत में अधिक कमाई की जा सकती है. बता दें कि एक बार बांस की बुवाई के बाद अगले 40 साल तक किसान मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय बांस मिशन भी चलाया है, जिसके तहत किसानों को बांस के पौधों पर सब्सिडी भी दी जाती है. अगर, साथ में बांस से तमाम प्रॉडक्ट्स बनाने का बिजनेस भी करना चाहते हैं तो उसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी और लोन की सुविधा दी जाती है. आइए जानते हैं कैसे ये बिजनेस आइडिया कम खर्च में किसानों को सालोंसाल मुनाफा कमाकर दे सकता है.