Flour Price: आटा की वैश्विक कीमतों में भारी उछाल, आयात शुल्क हटाने की मांग पर फैसला ले सकती है सरकार

Flour Price: आटा की वैश्विक कीमतों में भारी उछाल, आयात शुल्क हटाने की मांग पर फैसला ले सकती है सरकार

घरेलू बाजार में गेहूं की महंगी होती कीमतों को देखते हुए गेहूं प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री या आटा बनाने वाली मिलों ने खाद्यान्न पर लगने वाले 40 फीसदी आयात शुल्क को हटाने की मांग की है.

घरेलू बाजार में आटा का दाम 4 फीसदी उछल गया है.  घरेलू बाजार में आटा का दाम 4 फीसदी उछल गया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 22, 2024,
  • Updated May 22, 2024, 11:18 AM IST

घरेलू कीमतें नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार कई दालों के आयात शुल्क को माफ कर चुकी है. अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्र खाद्यान्न के आयात पर लगने वाला 40 फीसदी शुल्क भी हटा देगी. हालांकि, आयात शुल्क हटाने की मांग गेहूं प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री या आटा बनाने वाली मिलों ने की है, कहा गया है कि आटा की बाजार में बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और उनकी लागत निकालने के लिए सरकार को यह फैसला लेना चाहिए. गेहूं की वैश्विक कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जबकि घरेलू बाजार में आटा का दाम 4 फीसदी उछल गया है.  

गेहूं की सरकारी खरीद लक्ष्य से पीछे चल रही है, क्योंकि केंद्र ने इस साल के लिए 372 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्‍य रखा है और अब तक 261 लाख मीट्रिक टन ही खरीद हो सकी है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का कैरी फॉरवर्ड स्टॉक 16 साल के सबसे निचले स्तर पर दर्ज किया गया है. ऐसे में गेहूं प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री ने आटा की कीमतों में उछाल की आशंका जताई है. 

गेहूं का स्टॉक 16 साल में सबसे कम 

घरेलू बाजार में गेहूं की महंगी होती कीमतों को देखते हुए गेहूं प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री या आटा बनाने वाली मिलों ने खाद्यान्न पर लगने वाले 40 फीसदी आयात शुल्क को हटाने की मांग की है. इससे स्थानीय बाजार में आपूर्ति में सुधार हो सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन इंडिया ने कहा कि 1 अप्रैल को गेहूं का स्टॉक 16 साल में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. अगर हमारे पास केंद्रीय पूल में पर्याप्त स्टॉक है तो इससे हमें गेहूं की कीमतों में अस्थिरता को कम करने में मदद मिलेगी.

शुल्क हटा तो आयात करना आसान होगा 

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों से मुलाकात कर आयात शुल्क हटाने का अनुरोध किया. अगर हम 40 फीसदी आयात शुल्क हटा दें, तो दक्षिण भारत की कुछ मिलों के लिए गेहूं आयात करना संभव हो जाएगा. इससे बाजार में आटा की कीमतें को नीचे लाने में मदद मिलेगी. 

गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 15 फीसदी उछलीं 

बताया गया कि पिछले 10 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय गेहूं की कीमतों में 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल के मिलर्स ने के अनुसार पिछले एक पखवाड़े के दौरान घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. मिलर्स ने कहा कि गर्मी के चलते आटा की मांग में 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!