रेलवे ने आज से 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें और शुरू कीं, किसान आंदोलन के चलते वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला

रेलवे ने आज से 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें और शुरू कीं, किसान आंदोलन के चलते वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए आज 30 अप्रैल 2024 से 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. यह ट्रेनें मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाले रेल रूट से यात्रियों को सफर कराएंगी.

किसान आंदोलन के चलते आज माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 30, 2024,
  • Updated Apr 30, 2024, 2:33 PM IST

गर्मियों में यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें 1 अप्रैल से जुलाई 2024 तक चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत अलग-अलग जोन से हर दिन कई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए आज 30 अप्रैल 2024 से 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. यह ट्रेनें मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाले रूट से यात्रियों को यात्रा का लाभ देंगी.

किसान आंदोलन के चलते वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदला 

पश्चिम रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे में स्थित शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 30 अप्रैल 2024 को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस आंशिक रूप से बदले मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना पर चलेगी. जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें भोडवाल माजरी, पानीपत और अम्बाला छावनी स्टेशन शामिल हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा करें. 

गुजरात से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन आज से चालू 

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने वेरावल और सालारपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के अनुसार ट्रेन नंबर 09555 वेरावल-सालारपुर-वेरावल स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2024 को वेरावल से 22.20 बजे चलेगी और दो दिन बाद गुरुवार को सुबह 10.30 बजे सालारपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 09556 सालारपुर-वेरावल 2 मई 2024 को सालारपुर स्टेशन से दोपहर 13.30 बजे चलेगी और दो दिन बाद शनिवार को सुबह 04.20 बजे वेरावल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, चांदलोडिया, मेहसाना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, रूरा, कानपुर सेन्ट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं.

बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 19.00 बजे चलेगी और गुरुवार को 16.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 09192 दरभंगा- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार 03 मई 2024 को 15.00 बजे दरभंगा से चलेगी और रविवार को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर समेत कुछ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

गांधीधाम से हावडा समर स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 09449 गांधीधाम-हावड़ा स्पेशल मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को गांधीधाम से 23.00 बजे चलेगी और शुक्रवार को 04.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल शुक्रवार 03 मई 2024 को 20.00 बजे हावड़ा से चलेगी और रविवार को 23.00 बजे गांधीधाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में धांगधा, अहमदाबाद, आणंद, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, ढूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, धनबाद और आसनसोल समेत कुछ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

सूरत से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन 

पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09193/09194 सूरत जयनगर-उज्जैन स्पेशल मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को सूरत से 20.30 बजे चलेगी और गुरुवार को 17.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल गुरुवार 02 मई 2024 को जयनगर से 21.30 बजे चलेगी और शनिवार को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर दरभंगा और मधुबनी समेत कुछ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन टिकट बुकिंग का तरीका 

ट्रेन नंबर 09555 स्पेशल ट्रेन समेत अन्य सभी ट्रेनों की टिकट बुकिंग 30 अप्रैल 2024 को यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है. यात्री इस ट्रेन के परिचालन ठहराव की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर संपर्क करें. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!