Railway News: मुंबई-गुजरात से यूपी-बिहार रूट के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, आज से टिकट बुकिंग शुरू 

Railway News: मुंबई-गुजरात से यूपी-बिहार रूट के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, आज से टिकट बुकिंग शुरू 

भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 11 जुलाई तक सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग आज 26 जून से शुरू हो गई है.

माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 11 जुलाई तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 11 जुलाई तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. 
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jun 26, 2024,
  • Updated Jun 26, 2024, 3:39 PM IST

भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेनें, मुंबई, बड़ोदरा, अमृतसर, छपरा, दानापुर के लिए यात्रा करने वालों के आवागमन को आसान करेंगी. वहीं, माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 11 जुलाई तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग आज 26 जून से शुरू हो गई है. वहीं, महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के चलते 3 से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदला गया है. 

पश्चिम रेलवे के अनुसार चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रेलयात्रियों को सुविधाएं देने के लिए शुरू की जा रही हैं. पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने उद्देश्य से विशेष किराए पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 

ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई-अमृतसर स्पेशल (दो फेरे) 

ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल 27 जून गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे चलेगी और शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09010 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 29 जून को अमृतसर से 15.00 बजे चलेगी और अगले दिन 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना-छपरा स्पेशल (चार फेरे)

ट्रेन संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल 30 जून और सात जुलाई को उधना से 22.00 बजे चलेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09042 छपरा-वडोदरा स्पेशल मंगलवार दो और नौ जुलाई को छपरा से 12.00 बजे चलेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 09029/09030 उधना-दानापुर स्पेशल (दो फेरे) 

ट्रेन संख्या 09029 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन शनिवार 29 जून को उधना से 22.00 बजे चलेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-वडोदरा स्पेशल सोमवार 01 जुलाई 2024 को दानापुर से 12.30 बजे चलेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर-माता वैष्णो देवी कटरा (सुपरफास्ट स्पेशल) 29 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक सप्ताह में तीन बार चलेगी. यह ट्रेन 10.30 बजे (सोम, बुध और शनि को) चलेगी और अगले दिन 16.00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर (सुपरफास्ट स्पेशल) 30 जून 2024 से 11 जुलाई 2024 तक 21.40 बजे सप्ताह में तीन बार मंगल, गुरु और रवि को चलेगी और अगले दिन 23.50 बजे पहुंचेगी. 

इन स्टेशनों पर रुकेगी

अंबेडकर नगर-माता वैष्णो देवी कटरा (सुपरफास्ट स्पेशल) ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, भद्रक, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसोदिया, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, कठुआ, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर स्टेशन पर रुकी. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!